16/12/2023
नेता का मतलब सिर्फ मंचो पर उकसाऊ भाषण देना नही होता, बल्कि नेता तो वह होता है जिसे सही गलत की पहचान होती है और जो किसी भी कीमत पर जिनका वह नेतृत्व कर रहा है उनके हितो को ध्यान में रखते हुवे उन्हें सुरक्षित रखते हुवे अपने उद्देश्य की पूर्ति करता है| वर्तमान समाज में ऐसे नेताओ की कमी है या कह लीजिए की वर्तमान में समाज को भड़काऊ भाषण देने वाले यक्ति समाज व देश के हितेषी दिखाई देते है इस कड़ी में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा किरदार होता है असल में आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से हर व्यक्ति किसी न किसी सोशल प्लेटफार्म पर जुड़ा हुआ है जो सिर्फ और सिर्फ अपने व्यक्तिगत हित के लिए कार्य करते है जिनका उद्देश्य ही या तो पैसा कमाना होता है या फिर अपने आपको लाइमलाइट में लाना होता है इस सबके बीच समाज या देश का वो तबका जो अपरिपक्व होता है वह फंस जाता है और उनका शिकार हो जाता है व उनको नेता मान बैठता है जो बाद में उन्हें ही धोखा देते है, इसलिए बहुत जरूरी होता हो जाता है सच्चे और अच्छे नेतृत्वकर्ता की पहचान होना क्योकि नेतृत्वकर्ता के हाथ में आप अपना भविष्य सौंपते है |
पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें ....