Khatu shyam ji

Khatu shyam ji आपको मेरे पेज पर सभी तरह की धार्मिक पोस्ट मिलेंगे प्लीज अपना सपोर्ट बनाए रखें धन्यवाद..

Jai shree shyam 🙏
04/08/2025

Jai shree shyam 🙏

क्या माता पिता के कर्मों का फल संतान को भुगतना पड़ता है 💯
04/08/2025

क्या माता पिता के कर्मों का फल संतान को भुगतना पड़ता है 💯

📵 "मोबाइल तुझे कुछ नहीं देगा,सिर्फ वक्त छीनेगा, सपना नहीं सींचेगा।जिस स्क्रीन पर तू स्क्रॉल कर रहा है,वहीं तेरा गोल धीरे...
04/08/2025

📵 "मोबाइल तुझे कुछ नहीं देगा,
सिर्फ वक्त छीनेगा, सपना नहीं सींचेगा।
जिस स्क्रीन पर तू स्क्रॉल कर रहा है,
वहीं तेरा गोल धीरे-धीरे रोल हो रहा है।
पढ़ाई की किताबें खोले बिना,
सफलता तुझसे दोस्ती नहीं करेगी।
मोबाइल आज की नींद है, कल की बर्बादी।
जो इससे ऊपर उठ गया, वही रच देगा कामयाबी।
हर नोटिफिकेशन तेरा फोकस चुराता है,
हर मिनट जो बचा ले, वही कल जीत जाता है!"

सच्चे मन से की गई हुई भक्ति शिव जी को अवश्य प्रसन्न करती है🙏
03/08/2025

सच्चे मन से की गई हुई भक्ति शिव जी को अवश्य प्रसन्न करती है🙏

सत्य💯🙏
03/08/2025

सत्य💯🙏

03/08/2025
मेरे श्याम के भव्य दिव्य अलौकिक सौंदर्य श्रृंगार दर्शन 🙏
03/08/2025

मेरे श्याम के भव्य दिव्य अलौकिक सौंदर्य श्रृंगार दर्शन 🙏

घर में घट रही ऐसी घटनाएं पितरों की नाराजगी का हैं संकेत● पितरों के नाराज रहने के कारण, योग्य होने के बाद भी घर की किसी स...
02/08/2025

घर में घट रही ऐसी घटनाएं पितरों की नाराजगी का हैं संकेत

● पितरों के नाराज रहने के कारण, योग्य होने के बाद भी घर की किसी संतान का विवाह नहीं होता, पितृ दोष के कारण शादी में भी बाधा आती है, ऐसे में विवाह में देरी होने लगती है, समय से शादी नहीं हो पाती है, और यदि हो भी जाए तो वैवाहिक जीवन अस्थिर रहता है।

● यदि पितृ नाराज हैं तो आप जीवन में किसी आकस्मिक नुकसान या दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, इतना ही नहीं, धन भी अनावश्यक रूप से खर्च होने लगता है।

● घर में कभी कभी थोड़ी-बहुत खटपट तो चलती रहती है लेकिन हमेशा लड़ाई झगड़े का माहौल रहना भी पितरों की नाराजगी का संकेत होता है।

● यदि आप जो भी कार्य कर रहे हैं, उन सभी कार्यों में रुकावट आ रही है, कोई भी कार्य संपन्न नहीं होता है तो इसे पितरों के नाराज होने या पितृदोष का लक्षण माना जाता है।

● पितृ दोष के कारण वंश वृद्धि रुक जाती है, पितृ नाराज रहते हैं तो संतान पैदा होने में बाधा आती है, यदि संतान हुई है तो वह आपकी घोर विरोधी रहेगी, आप हमेशा उससे दु:खी रहेंगे, संतान बुरी संगति में पड़ सकती है, कुछ मामलों में, संतान अपंग या मानसिक रूप से विक्षिप्त भी हो सकती है।

● अगर कड़ी मेहनत के बाद भी घर में बरकत नहीं हो रही है तो यह पितृ दोष की वजह से हो रहा है, पैसों में बरकत न होना भी पितरों की नाराजगी का अहम लक्षण माना जाता है।

● घर में कोई-न-कोई व्यक्ति हमेशा बीमार बना रहता है।

#पितृदोष

02/08/2025

जय श्री श्याम सभी श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम की दिव्य अनमोल वचनों को और भजनों को शेयर और फॉलो जरूर कीजिए 🙏

डॉक्टर गलती से भी ये सात राज कभी नहीं बताएगा1. सिर घूमता हैं? चेहरा पीला पड़ गया? समझो खून की कमी हो - चुकन्दर खाओ-2. हा...
02/08/2025

डॉक्टर गलती से भी ये सात राज कभी नहीं बताएगा

1. सिर घूमता हैं? चेहरा पीला पड़ गया? समझो खून की कमी हो - चुकन्दर खाओ

-2. हाथ पैर सुन्न हो जाते हैं? भूलने लगे हो? नसों तक पोषण नहीं पहुँच रहा दही खाओ

3. जोड़ दर्द करने लगे? बार बार मोच आती हैं हड्डियां में ताकत कम - सफेद तिल खाओ

4. बदन में अजीब सा दर्द ? बाल सफेद हो रहे है गाय का घी खाओ

5. दिल की धड़कन कभी तेज, कभी धीमी ? शरीर कमजोर? केला खाओ

6. बाल तेजी से गिर रहे ? छोटी-मोटी चोट भी जल्दी नहीं भरती? काजू खाओ

7. नींद नहीं आती? माँसपेशियां अकड़ जाती है? कटु के बीज खाओ

8. दोस्तों आपको कौन सी प्रॉब्लम है नीचे कॉमेंट बॉक्स में बताओ

परमात्मा से मिलन 🙏
02/08/2025

परमात्मा से मिलन 🙏

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khatu shyam ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share