Sonam Patel

Sonam Patel जय श्री राम 🙏🙏🙏
(9)

सोनल चौहान ने कहा,इम्रान हाश्मी ने मुझे फ़िल्मों में काम देकर सफल तो बनाया,पर बदले में 2 हफ्ते घर बुलाकर...see more
31/07/2025

सोनल चौहान ने कहा,इम्रान हाश्मी ने मुझे फ़िल्मों में काम देकर सफल तो बनाया,पर बदले में 2 हफ्ते घर बुलाकर...see more

ये कहानी है समायरा हुल्लूर की — एक छोटे से शहर की एक साधारण सी दिखने वाली लड़की, जिसने 18 की उम्र में वो कर दिखाया… जो ल...
31/07/2025

ये कहानी है समायरा हुल्लूर की — एक छोटे से शहर की एक साधारण सी दिखने वाली लड़की, जिसने 18 की उम्र में वो कर दिखाया… जो लोग उम्र भर सोचते ही रह जाते हैं।
जब उसके दोस्त कॉलेज का सोच रहे थे,
वो पायलट बनने की तैयारी में 6 कठिन परीक्षाओं से जूझ रही थी।

जब बाकी लड़कियाँ सोशल मीडिया पर फिल्टर ढूंढ रही थीं,
वो 200 घंटे की उड़ान भरने का अनुभव ले रही थी।

कई लोगों ने कहा —
"इतनी छोटी उम्र में… कैसे उड़ पाओगी?"
लेकिन समायरा ने मुस्कराकर जवाब दिया —
"उम्र नहीं उड़ान मायने रखती है!"

👨‍👩‍👧 उसके माँ-बाप ने भी उसे सपनों की इजाज़त दी,
ना रोका, ना टोका… सिर्फ साथ दिया।
और आज — समायरा बन चुकी है
"भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट!"

ये जीत सिर्फ एक लड़की की नहीं,
हर उस माँ-बाप की है जो बेटियों को पंख देते हैं।

हर उस लड़की की है जो कहती है —
"मैं भी उड़ सकती हूँ!"

और हर उस सोच की हार है,
जो कहती है — "बेटियाँ बस घर तक सीमित होती हैं।"

👏 सलाम है समायरा को…
उसकी मेहनत को, उसके हौसले को, और उस उड़ान को जिसने भारत का नाम रौशन कर दिए

धर्मेंद्र सर की ये तस्वीरें देखकर वही लोग सबसे ज़्यादा भावुक हैंजो उनके फिल्मों के साथ बड़े हुए थे।वो शख्स जिसकी आवाज़ ह...
31/07/2025

धर्मेंद्र सर की ये तस्वीरें देखकर वही लोग सबसे ज़्यादा भावुक हैं
जो उनके फिल्मों के साथ बड़े हुए थे।

वो शख्स जिसकी आवाज़ ही पहचान थी,
आज कह रहा है —
“जिंदगी भर कमा के भी इंसान के साथ कुछ नहीं जाता,
खाली हाथ जाता है…”

उम्र एक ऐसा सच है जिसे कोई नहीं टाल सकता,
लेकिन अपने हीरो को इस तरह ढलते देखना…
दिल को भीतर तक तोड़ देता है।

प्यार और इज्जत के साथ,
धर्मेंद्र सर को हमारा सलाम। ❤️🙏


BCCI अब समय आ गया है कि हम देश को प्राथमिकता दें, पैसे को नहीं। कृपया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रहें।भारतीय खिलाड़ि...
31/07/2025

BCCI अब समय आ गया है कि हम देश को प्राथमिकता दें, पैसे को नहीं। कृपया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रहें।

भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को WCL सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया है। आदर 🫡

जिसने भी परदेस में संघर्ष किया है,वो जानता है घर लौटने की ट्रेन का इंतज़ार कैसा होता है।ये सिर्फ स्टेशन नहीं, ये भावनाओं...
31/07/2025

जिसने भी परदेस में संघर्ष किया है,
वो जानता है घर लौटने की ट्रेन का इंतज़ार कैसा होता है।
ये सिर्फ स्टेशन नहीं, ये भावनाओं का आख़िरी पड़ाव है।”
🚉💼👣
ी_महक
#परदेस_की_थकान

 #मोहम्मद_अजहरुद्दीन — भारतीय क्रिकेट में इतिहास रचने वाले करिश्माई क्रिकेटर! 31 दिसंबर 1984 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स ...
31/07/2025

#मोहम्मद_अजहरुद्दीन — भारतीय क्रिकेट में इतिहास रचने वाले करिश्माई क्रिकेटर! 31 दिसंबर 1984 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, और फिर जो हुआ, वो इतिहास बन गया। अजहर ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए — एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड जो आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में ज़िंदा है।

1990 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 14 जीत भारत के नाम रहीं। वनडे में उनका रिकॉर्ड और भी मज़बूत रहा — 174 मैचों में कप्तानी और 90 जीतें। वे 1992, 1996 और 1999 के तीन विश्व कप में भारत के कप्तान भी रहे।

8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में जन्मे अजहर बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। उन्होंने ऑल सेंट्स हाई स्कूल और निज़ाम कॉलेज से पढ़ाई की, और वहीं उनकी क्रिकेटिंग प्रतिभा को उनके कोच सैयद अब्बास अली बख्त ने तराशा।उनकी बल्लेबाज़ी में जो बात सबसे अलग है, वो है उनकी 'कलाइयों की जादूगरी'। वे न सिर्फ़ रन बनाते , बल्कि उन्हें देखने का अनुभव दिलचस्प है।

2000 में उनका नाम विवादों से जुड़ा, जिसने उनके करियर पर इफेक्ट पड़ा। एक समय ऐसा भी आया जब इस क्रिकेट सितारे पर शक की परछाइयाँ पड़ गईं। हालांकि सालों बाद कुछ आरोपों से उन्हें राहत मिली, लेकिन दाग़ की छाप रह गई।

अजहरुद्दीन का निजी जीवन भी कम जटिल नहीं रहा। उन्होंने पहले नौरीन से शादी की, जिससे उन्हें दो बेटे — अयाजुद्दीन और असदुद्दीन हुए। बाद में उनकी जिंदगी में आईं अभिनेत्री संगीता बिजलानी। 2011 में बेटे अयाजुद्दीन का निधन हो गया — यह उनके जीवन की सबसे दुखद घटनाओं में से एक थी। उनके छोटे बेटे असद क्रिकेट और मॉडलिंग दोनों में किस्मत आजमा चुके हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कहानी सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं — ये एक इंसान की कहानी है जिसने दौलत, शोहरत, विवाद — सब कुछ जिया। उनका करियर भले ही विवादों की धूल में धुंधला हुआ, लेकिन उनका खेल आज भी लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में चमकता है।


भारत के पास दो ऐसी नारी शक्ति है जो महिला विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के फाइनलिस्ट रहीं।हमें अपने दोनों नारी शक्तियों पर गर्...
31/07/2025

भारत के पास दो ऐसी नारी शक्ति है जो महिला विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के फाइनलिस्ट रहीं।
हमें अपने दोनों नारी शक्तियों पर गर्व है।
.

ईरान की रहने वाली 4 साल की बच्ची अनाहिता की मुस्कान को दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान घोषित किया गया है।
31/07/2025

ईरान की रहने वाली 4 साल की बच्ची अनाहिता की मुस्कान को दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान घोषित किया गया है।

जहाँ उम्मीदें टूटीं, वहाँ जज़्बे ने पुल बना लिया 🙌ये है जनता की असली ताकत!” #जनता_का_पुल  #प्रेरणा  #बिहार_की_शान      #...
31/07/2025

जहाँ उम्मीदें टूटीं, वहाँ जज़्बे ने पुल बना लिया 🙌
ये है जनता की असली ताकत!”
#जनता_का_पुल #प्रेरणा #बिहार_की_शान #ग्रामीणभारत

शालिनी पासी ने अपने शो से कमाए सभी पैसे बिहार के एक गरीब गांव को दान में देकर इंसानियत, करुणा और सेवा की मिसाल कायम की, ...
31/07/2025

शालिनी पासी ने अपने शो से कमाए सभी पैसे बिहार के एक गरीब गांव को दान में देकर इंसानियत, करुणा और सेवा की मिसाल कायम की, जिससे सबको प्रेरणा मिली।

एक लड़की जब 16 से 20 वर्ष के बीच होती है, तो उसका मन किस प्रकार से बहलता है और शिकारी उसका शिकार कर लेते हैं। उन्हीं लड़...
31/07/2025

एक लड़की जब 16 से 20 वर्ष के बीच होती है, तो उसका मन किस प्रकार से बहलता है और शिकारी उसका शिकार कर लेते हैं। उन्हीं लड़कियों की तरह एक लड़की को शिकारी के चंगुल से बचा लिया गया है। जो इस पोस्ट में दर्शाया गया है।

एक दिन की बात है जब एक काम से मुझे 16 सितंबर को दिल्ली जाना पड़ा तो मैंने तत्काल स्लीपर टिकट लिया और कैफियत ट्रेन से रवाना हो गया और मेरे बैठने के ठीक तीन घंटे बाद एक सलवार सूट पहने हुए गोरी सी लड़की एक बैग लिए हुए मेरी सीट पर एक किनारे बैठ गई। और मैं हाथ में लिए हुए एक मैगजीन पढ़ रहा था और वह लड़की बार बार इधर उधर देख रही थी। वह बार बार मुझे भी देखें जा रही थी। शायद वह सोच रही थी कि कहीं मैं उसे अपनी सीट से उतार न दूं।

मैंने मैगजीन रखते हुए पूछा-- कहा जाना है? लड़की:— दिल्ली! लड़की:— आप कहा तक जाएंगे ? मैंने कहा:— मुझे भी दिल्ली जाना है, और आपकी सीट कहा है? मेरे पास जनरल टिकट है। मैंने कहा:— तो अभी टीटी आएगा तो टिकट बनवा लेना, शायद सीट भी कही दें दें। लड़की:— जी ठीक है मैं बनवा लुंगी लेकिन तब तक आप हमें बैठने दीजिए।:— मैंने कहा कोई बात नहीं बैठी रहो।

टीटी आया और स्लीपर का टिकट तो बना दिया किन्तु सीट नहीं दिया, बोला कोई सीट खाली नहीं है।

मैंने कहा आप करती क्या हो? लड़की:— कुछ नहीं। मैंने कहा:— मेरा मतलब पढ़ाई से है । जी मै ग्यारहवीं क्लास में पढ़ती हूं। मैंने:— अच्छा! और आपके घर में कितने लोग हैं। लड़की:— मम्मी पापा भाई बहन सब है।

थोड़ी देर बाद वह मोबाइल निकाली और उसमें सिमकार्ड लगाई और किसी से बात की। उधर से कौन था और क्या बात किया यह तो मुझे नहीं पता लेकिन यह लड़की अपना लोकेशन दें दिया।

मैंने कहा:— पापा से बात कर रही थी स्टेशन से रिसीव करने के लिए। लड़की:— जी नहीं पापा तो गांव में है। मैंने:— फिर भैया रहे होंगे। लड़की:— नहीं ओ.. मेरे..ओ.. थै । मैंने:— ओ थे मतलब! मुझे तो नहीं लगता कि अभी आपकी शादी हुई है। लड़की:— जी अभी तो नहीं हुई है, लेकिन दो तीन दिन में हों जाएगी। मैंने:— ओ अब समझा इसका मतलब प्रेम विवाह करने वाली हो। लड़की:— जी ! मुस्कुराने लगी। मैंने:— लड़का क्या करता है? लड़की:— दिल्ली में नौकरी करता है और बोल रहा था कि मुझे भी नौकरी दिला देगा, फिर हम दोनों लोग मौज से रहेंगे। मैंने कहा:— काफी स्मार्ट लड़का होगा । लड़की:— जी बहुत स्मार्ट है और बह

मुंबई जैसे शहर में जहां 1-1 फुट जमीन करोड़ों की बिकती है, वहां गोदरेज ग्रुप के पास अकेले 3000 एकड़ जमीन है! ये आंकड़ा मु...
31/07/2025

मुंबई जैसे शहर में जहां 1-1 फुट जमीन करोड़ों की बिकती है, वहां गोदरेज ग्रुप के पास अकेले 3000 एकड़ जमीन है! ये आंकड़ा मुंबई की कुल शहरी जमीन का करीब 10% माना जाता है।

इसमें से करीब 1000 एकड़ जमीन पर हाईराइज़ इमारतें बनाई जा सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये ज़मीन 1940 से भी पहले से गोदरेज फैमिली के पास है — यानी आज की रियल एस्टेट की सबसे बड़ी ताकत एक सदी पुरानी प्लानिंग का नतीजा है!

゚viralシalシ

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sonam Patel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sonam Patel:

Share

Category