Observer Post Hindi

Observer Post Hindi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Observer Post Hindi, News & Media Website, Delhi.

Observer Post एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है जो आपको वो कहानियां दिखाता है जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया अक्सर अनसुना कर देती हैं। हम अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़ी हक़ीक़त, ज़मीनी रिपोर्ट, मौजूदा हालात, सामाजिक न्याय और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर केंद्रित हैं

आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के छात्र और छात्राएं बटला हाउस एनकाउंटर के 17 साल पूरे होने पर मशाल जुलूस निकाल रहे ह...
19/09/2025

आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के छात्र और छात्राएं बटला हाउस एनकाउंटर के 17 साल पूरे होने पर मशाल जुलूस निकाल रहे हैं। यह जुलूस इंसाफ की मांग को लेकर निकाला जा रहा है। 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के बटला हाउस में पुलिस और कथित आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो युवा मारे गए थे। कई सालों से इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। JMI के छात्रों की मांग है कि मारे गए युवाओं को न्याय मिले और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। यह जुलूस बटला हाउस से शुरू होकर जामिया के गेट नंबर 7 तक जाएगा।

#बटलाहाउस #दिल्ली #जामिया

तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद निज़ामुद्दीन, जो गूगल में काम कर चुके थे, की अमेरिका के कैलिफ़ो...
19/09/2025

तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद निज़ामुद्दीन, जो गूगल में काम कर चुके थे, की अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के सांता क्लारा शहर में पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि निज़ामुद्दीन ने अपने रूममेट पर हमला किया था और चेतावनी के बावजूद नहीं रुके, जिसके बाद उन्हें गोली मारी गई। वहीं परिवार का कहना है कि वह लंबे समय से नस्ली भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार थे, जिसकी शिकायत उन्होंने लिंक्डइन पर भी की थी। परिवार ने भारत सरकार और तेलंगाना सरकार से घटना की स्वतंत्र जांच कराने और उनके पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों की बड़ी साज़िश मामले में उमर ख़ालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर, गुलफिशा फ़ातिमा और शिफा-उर-रह...
19/09/2025

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों की बड़ी साज़िश मामले में उमर ख़ालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर, गुलफिशा फ़ातिमा और शिफा-उर-रहमान की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार तक टाल दी है। इन सभी ने दिल्ली हाईकोर्ट के 2 सितंबर के फ़ैसले को चुनौती दी है, जिसमें उनकी ज़मानत अर्ज़ियाँ खारिज कर दी गई थीं।

तमिलनाडु में एक निजी बस कंपनी के ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया और कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया, क्योंकि उन्ह...
18/09/2025

तमिलनाडु में एक निजी बस कंपनी के ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया और कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया, क्योंकि उन्होंने बुर्का पहनी एक मुस्लिम महिला को बस में चढ़ने से रोक दिया था। यह घटना कैमरे में क़ैद होकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि महिला के पास टिकट होने के बावजूद कंडक्टर ने उसे बस में चढ़ने से रोका, जबकि बाकी यात्रियों को चढ़ने दिया। जब महिला ने सवाल किया तो कंडक्टर ने कहा कि वह बस मालिक के आदेश पर ऐसा कर रहा है और उसने मालिक का नंबर भी साझा किया।

यह मामला तूतुकुडी ज़िले के कायालपट्टिनम का है और घटना के बाद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सख़्त कार्रवाई की।

फ़लस्तीनी एक्टिविस्ट महमूद ख़लील ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के आदेश को चुनौती दी है। उनका कहना है कि अमेरिकी हुकूमत ...
18/09/2025

फ़लस्तीनी एक्टिविस्ट महमूद ख़लील ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के आदेश को चुनौती दी है। उनका कहना है कि अमेरिकी हुकूमत उन्हें उनकी एक्टिविज़्म की वजह से टारगेट कर रही है।

18/09/2025

बिहार के जहानाबाद ज़िले के काको प्रखंड में 60 साल के सब्ज़ीफ़रोश मोहम्मद मोहसिन को सिर्फ़ ₹5 के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान विक्की पटेल के रूप में हुई है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह राजनीतिक रूप से जुड़ा हुआ है वर्तमान में राजद से और पहले जदयू से।

18/09/2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग ‘वोट चोरों’ की रक्षा कर रहा है और विपक्षी समर्थकों के वोट जानबूझकर डिलीट किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की अलंद सीट पर 6,000 से ज्यादा फर्जी वोटर एप्लिकेशन दर्ज हुए, जिनमें बाहर के मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुए। राहुल गांधी ने इसे दलित, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की साज़िश बताया है। वहीं चुनाव आयोग ने सबूत और शपथपत्र की मांग की है। मामला अब राजनीतिक टकराव और चुनावी पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज़ वेबसाइटों और पत्रकारों को गौतम अडानी से जुड़ी "आपत्तिजनक" सामग्री हटा...
18/09/2025

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज़ वेबसाइटों और पत्रकारों को गौतम अडानी से जुड़ी "आपत्तिजनक" सामग्री हटाने का आदेश दिया है। यह आदेश दिल्ली कोर्ट के 6 सितंबर को जारी किए गए निर्देश पर आधारित है। नोटिस उन प्लेटफॉर्म्स को भेजे गए हैं जिनमें Newslaundry, The Wire, और HW News शामिल हैं। पत्रकार परंजय गुहा ठाकुरता, अजीत अंजुम, रवीश कुमार, आकाश बनर्जी, और ध्रुव राठी को भी नोटिस मिला है। सरकार ने YouTube से 138 वीडियो और Instagram से 83 पोस्ट हटाने के लिए कहा है। इसमें अडानी पर व्यंग्य वीडियो और सामान्य उल्लेख वाले पोस्ट भी शामिल हैं। अडानी एंटरप्राइजेज ने पत्रकारों और मीडिया संगठनों पर मानहानि का केस दर्ज किया था, जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

#मीडिया #प्रेसफ्रीडम #अडानी #रवीशकुमार

मालेगांव बम धमाकों के पीड़ितों को न्याय की आस जगी है। NIA कोर्ट के फैसले के खिलाफ, पीड़ित परिवारों ने बॉम्बे हाई कोर्ट म...
18/09/2025

मालेगांव बम धमाकों के पीड़ितों को न्याय की आस जगी है। NIA कोर्ट के फैसले के खिलाफ, पीड़ित परिवारों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील दायर की है। कोर्ट ने इस अपील को स्वीकार करते हुए सभी सात बरी हुए आरोपियों और NIA को नोटिस जारी किया है।

इस धमाके में 6 लोग मारे गए थे और 101 घायल हुए थे।NIA कोर्ट ने जुलाई में सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।पीड़ित परिवारों का तर्क है कि सबूतों की कमी को बरी करने का आधार नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि साजिश गुप्त तरीके से रची गई थी। हाई कोर्ट में अब इस मामले की फिर से सुनवाई होगी।

#मालेगांवधमाका #बॉम्बेहाईकोर्ट #न्याय

असम के माटिया डिटेंशन सेंटर में अमजद अली नाम के एक शख्स की कैंसर से मौत हो गई है। अमजद अली को कथित तौर पर "बांग्लादेशी" ...
18/09/2025

असम के माटिया डिटेंशन सेंटर में अमजद अली नाम के एक शख्स की कैंसर से मौत हो गई है। अमजद अली को कथित तौर पर "बांग्लादेशी" बताकर कई महीनों से डिटेंशन सेंटर में रखा गया था, जबकि वह बंगाली मुसलमान थे।

कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी और गुवाहाटी के अस्पताल में उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई। इस गंभीर बीमारी के बावजूद उन्हें जमानत नहीं मिली। अमजद अली के परिवार का आरोप है कि उन्होंने इलाज के लिए दर-दर भीख मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस घटना ने एक बार फिर डिटेंशन सेंटरों की मानवीय स्थितियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

#असम #डिटेंशनसेंटर #मानवाधिकार #न्याय

2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच पर अदालत ने गंभीर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने पुलिस की जांच मे...
18/09/2025

2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच पर अदालत ने गंभीर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने पुलिस की जांच में 'फर्जी गवाहों' और 'गढ़े हुए सबूतों' का इस्तेमाल पाया है। अब तक 97 लोग, जिनमें से अधिकतर मुस्लिम हैं, इन मामलों में बरी हो चुके हैं।

#दंगा #दिल्ली #न्याय

Address

Delhi
110025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Observer Post Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share