
19/09/2025
आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के छात्र और छात्राएं बटला हाउस एनकाउंटर के 17 साल पूरे होने पर मशाल जुलूस निकाल रहे हैं। यह जुलूस इंसाफ की मांग को लेकर निकाला जा रहा है। 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के बटला हाउस में पुलिस और कथित आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो युवा मारे गए थे। कई सालों से इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। JMI के छात्रों की मांग है कि मारे गए युवाओं को न्याय मिले और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। यह जुलूस बटला हाउस से शुरू होकर जामिया के गेट नंबर 7 तक जाएगा।
#बटलाहाउस #दिल्ली #जामिया