16/10/2025
उत्तर प्रदेश के कैराना में सांसद इक़रा हसन और उनके दिवंगत पिता को निशाना बनाते हुए
लोगों ने “जय श्री राम, बजरंगबली की जय” के बाद “इक़रा हसन मुर्दाबाद” के नारे लगाए।वीडियो में भीड़ को आपत्तिजनक गालियां और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुना जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज तो किया, लेकिन आरोपियों को थाने से ही ज़मानत दे दी गई।सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं “अगर यही काम किसी मुसलमान ने किया होता, तो क्या नतीजा वही होता?”