Allah Ek Hain

Allah Ek Hain Islamic Video ke Liye aap apne page ko follow kare.

27/03/2025
जिंदगी में कभी भी निराश मत हो, हर समस्या का हल होता है।
10/01/2025

जिंदगी में कभी भी निराश मत हो, हर समस्या का हल होता है।

जो खुद को बदलते हैं, वही दुनिया को बदल सकते हैं।
10/01/2025

जो खुद को बदलते हैं, वही दुनिया को बदल सकते हैं।

सपने बड़े रखो, और उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करो।
06/01/2025

सपने बड़े रखो, और उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करो।

तुम्हारी मेहनत का फल निश्चित रूप से मिलेगा, बस विश्वास बनाए रखो।
06/01/2025

तुम्हारी मेहनत का फल निश्चित रूप से मिलेगा, बस विश्वास बनाए रखो।

06/01/2025

कभी भी रुकना मत, क्योंकि सफलता तुम्हारे पास इंतजार कर रही है।

जो हार नहीं मानता, वह कभी सफल नहीं हो सकता।
06/01/2025

जो हार नहीं मानता, वह कभी सफल नहीं हो सकता।

04/01/2025

कुल्लु नफ़्सिन ज़ाइक़त-उल-मौत
kullu nafsin zaikatul maut
कुरआन में अल्लाह तआला फर्माता है :

“(कुल्लु नफ़्सिन ज़ाइक़त-उल-मौत)
हर जानदार को मौत का मज़ा चखना है और तुम को क़यामत के दिन आमाल का पूरा पूरा बदला दिया जाएगा, फिर जो शख्स जहन्नम की आग से बचाकर जन्नत में दाखिल कर दिया गया, तो वह कामयाब हो गया।”

📕 सूरह आले इमरान: १८५

04/01/2025

Happy New Year in Islam?

नया साल खुशियां मनाने का नहीं,

पीछले गुजरे वक्त पर गौरो-फिक्र करने का वक्त है
अगर हम गौर करें तो हर नया साल हमारे लिए खुशियां नहीं बल्के कुछ पैगामात लेकर आता है हर गुज़रे हुए साल के साथ हम सबके बहुत ही अज़ीज़ इंसान किसी की माँ किसी का बाप किसी का भाई या किसी की बहन या कोई बहुत ही करीबी रिश्तेदार या दोस्त इस दुनिया से हमेशा के लिये रुख़सत हो जाते हैं और जाते जाते हमे ये पैगाम दे जाते है कि हम सबके पास वक़्त बहुत कम है.

नये साल की खुशियां मनाने की जगह हम अपने गुज़रे हुए सालों का मुहासबा करें “तुम में से हर कोई देख ले कि उसने कल (आखिरत) के लिए क्या भेजा है” क़ुरआन

और सोचे की क्या हमारे अमल ऐसे रहे हैं कि हम पुराने साल को भूल कर नये साल का जश्न मनाते फिरे अगर नहीं है तो फिर शैतान के बहलावे में आकर अपनी आखिरत न बर्बाद करें शैतान तो है ही इंसान का खुला दुश्मन ( कुरान) और शैतान तो चाहता ही है कि ईमान वालों मे फहाशी को आम कर दे ( क़ुरआन )

किसी मुसलमान के लिए हकीकी खुशी का दिन उस दिन होगा, जब वह जहन्नुम से बच जाए और जन्नत में दाखिल कर दिया जाए.

इसी लिए हमको चाहिए कि शैतान के मक्र व फरेब से होशियार रहें और खुदा की इताअत और फरमाबरदारी में अपनी पूरी जिंदगी गुज़ारने की कोशिशे करें. अल्लाह हम सबको अमल की तौफीक अता
फरमाए.

➖ रफीक शेख, सुरत

04/01/2025

मुनाफिक का अर्थ
मुनाफिक (منافق) एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ है ऐसा व्यक्ति जो दिल से ईमान नहीं लाता लेकिन दिखावे के लिए खुद को मुसलमान बताता है। इसे हिंदी में ‘कपट करने वाला‘ या ‘पाखंडी‘ कहा जा सकता है।

मुनाफिक की पहचान | कुरान में मुनाफिक की पहचान
कुरान में मुनाफिकों को उन लोगों के रूप में वर्णित किया गया है जो बाहर से मुसलमान दिखते हैं लेकिन अंदर से उनके दिल में ईमान नहीं होता।

अल्लाह ने फरमाया:
"जब मुनाफिक तुम्हारे पास आते हैं, तो कहते हैं: 'हम गवाही देते हैं कि आप अल्लाह के रसूल हैं।' लेकिन अल्लाह गवाही देता है कि ये मुनाफिक झूठ बोलते हैं।"
(सूरह अल-मुनाफिकून: 1)

मुनाफिक की पहचान
हदीस में मुनाफिक की निशानियां
पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया:
“मुनाफिक की चार निशानियां हैं: (१) जब वह बोलता है, झूठ बोलता है। (२) जब वह वादा करता है, तो तोड़ देता है। (३) जब लड़ाई झगड़ा होता है तो गाली गलोच करता है और (४) जब उसपे भरोसा किया जाता है, तो धोखा देता है।”
(सहीह बुखारी, हदीस: २४५९)

मुनाफिक से बचने की शिक्षा
बहरहाल, हम सबको गौर करना चाहते हैं कि ये सारी सिफत काही हममें तो नहीं?

– झूठ, वादा-ख़िलाफ़ी, गाली-गलोच और धोखा कहीं हमारा उसूल तो नहीं?
– कही हम भी नाम के ही मुसलमान और अंदर से मुनाफिक तो नहीं?
– तोह हमें चाहिए के इन तमाम मुआमलो में बहुत अहतियात करे।

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ है के –

– अल्लाह हमें कहने सुनने से ज्यादा अमल की तौफीक दे,
– हमें निफाक की तमाम खसलातो से बचाये रखे,
– जब तक हमें जिंदा रखे इस्लाम और ईमान पर जिंदा रखे।
– खात्मा हमारा ईमान पर हो।

हर दिन एक नई शुरुआत है, एक नई संभावना है।
04/01/2025

हर दिन एक नई शुरुआत है, एक नई संभावना है।

जब तक न गिरो, तब तक न उठो, सफलता की असली कहानी तुम्हारी होगी।
04/01/2025

जब तक न गिरो, तब तक न उठो, सफलता की असली कहानी तुम्हारी होगी।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Allah Ek Hain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share