Nationalist - राष्ट्रवादी

Nationalist - राष्ट्रवादी जय श्री राम 🙏🙏

विजयी के आंसू
03/06/2025

विजयी के आंसू

18 years of pain.18 years of trolling.18 years of loyalty.This win is not just a trophy — It’s redemption.Congratulation...
03/06/2025

18 years of pain.
18 years of trolling.
18 years of loyalty.
This win is not just a trophy — It’s redemption.

Congratulations RCB 🏆

भक्ति में वो शक्ति है जो भक्त को उबार दे...तमाम तरह के तकनीकी विश्लेषण होते रहेंगे, लेकिन विराट कोहली जिस तरह से संकट से...
03/06/2025

भक्ति में वो शक्ति है जो भक्त को उबार दे...

तमाम तरह के तकनीकी विश्लेषण होते रहेंगे, लेकिन विराट कोहली जिस तरह से संकट से उबरे हैं उसने दुनिया को ये बता दिया है कि भारतीय अध्यात्म की शरण में शांति है, आत्ममंथन है, गिरकर उठ खड़े होने का सामर्थ्य है और सफल जीवन का सूत्र है।

यही हैं जिनके बल्ले से कभी रन नहीं लग रहे थे, एक लीजेंड उसी मैदान पर लचर नज़र आ रहा था जहाँ का वो राजा है, निजी जीवन में भी अवसाद के शिकार हो रहे थे - फिर यहाँ पर प्रेमानंद बाबा की एंट्री होती है। क्या अच्छा है और क्या बुरा है ये एक तरफ, रिटायरमेंट के बाद प्रेमानंद महाराज का से ये सवाल एक तरफ - "प्रसन्न हो?"

हाँ, वो रिटायरमेंट लेकर भी प्रसन्न है। हाँ, वो IPL जीतकर भी रो रहा है। हाँ, 18 वर्षों का इंतज़ार सफल हुआ है। हाँ, क्रिकेट के 'किंग' ने भक्ति में शक्ति खोजी और आज वो मैदान से ऐसे विदा हो रहा है जैसा मौका विरलों को मिला है। एक सफल करियर, एक अच्छा परिवार और फिर ट्रॉफी! एक पुरुष के जीवन में और क्या चाहिए?

अध्यात्म की शरण में जाइए, अवसाद से लेकर आत्महत्या तक का इलाज यहीं है।
पोस्ट क्रेडिट:-

महाराज जी के पास हर समस्या का समाधान है 😂😂
14/05/2025

महाराज जी के पास हर समस्या का समाधान है 😂😂

S-400 डिफेंस सिस्टम की काबिलियत देख कर आज इस इंसान के लिए मेरे दिल में इज्जत कई गुना बढ़ गई है!व्लादिमीर पूतिन ❣️
09/05/2025

S-400 डिफेंस सिस्टम की काबिलियत देख कर आज इस इंसान के लिए मेरे दिल में इज्जत कई गुना बढ़ गई है!

व्लादिमीर पूतिन ❣️

09/05/2025

पाकिस्तानी सेना राहुल गांधी और सत्यपाल मलिक के वीडियो दिखाकर भारत सरकार पर चुनावी लाभ के लिए पुलवामा हमले की साजिश रचने का आरोप लगा रही है।

कांग्रेस राष्ट्रीय कलंक है।

09/05/2025

पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल रैंक के जो DGISPR हैं आज उन्होंने दुनिया के 60 देश के राजदूत और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के समक्ष एक वीडियो चलाया

इस वीडियो में कांग्रेस के पांच नेताओं के बयान दिखाए गए जिसमें खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं इसके अलावा कांग्रेसाचार्य अभीमुक्तेश्वरानंद का बयान दिखाया गया तथा कथित किसान नेता राकेश टिकैट का बयान दिखाया गया ध्रुव राठी और नेहा सिंह राठौड़ का बयान दिखाया गया

और बाकी कुछ आम लोग थे उनका बयान दिखाया गया

सोचिए भारत का विपक्ष कितना नीच है

चलो एक पल को मान लिया कि देश का विपक्ष कभी भी सरकार के साथ खड़ा नहीं होता

लेकिन ये सेकुलर सूअर ये अभिमुक्तेश्वरानन्द कितने नीच है कि अपने बयानों से पाकिस्तान को एक नॉरेटिव बनाने में मदद करते हैं

लेकिन यह कांग्रेस के तमाम नेता यह ध्रुव राठी यह राकेश टिकैट या नेहा सिंह राठौड़ जैसे लोग सच में पाकिस्तान के दलाल हैं इनके बैंक अकाउंट की जांच किया जाए इनको पाकिस्तान से पैसे जरुर मिलते होंगे

आज यह पाकिस्तान की सेना के आंखों के तारे बने हैं

मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने वाले,  मेवाड़ मुकुट-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर कोटि-कोटि वंदन। श...
09/05/2025

मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने वाले, मेवाड़ मुकुट-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर कोटि-कोटि वंदन। शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप जी ने मातृभूमि के लिए त्याग का उच्च मानदंड स्थापित किया। अपने अद्भुत रण कौशल से मुगल आक्रान्ताओं को घुटनों पर ला देने वाले महाराणा जी के नाम से ही दुश्मनों की रूहें काँप जाती थीं।
संस्कृति, स्वधर्म व स्वाभिमान के ऐसे महानायक के जीवन से देश युगों-युगों तक प्रेरणा लेता रहेगा। देश के प्रति आपकी अटूट निष्ठा एवं मातृभूमि की सेवा में आपके बलिदान का यह राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।

जब देश में युद्ध वाले हालात हों और जनता उसे  #उत्सव के रूप में ले तो समझो,प्रजा को अपने राजा पर पूर्ण विश्वास है..✌️ 🇮🇳🙏...
09/05/2025

जब देश में युद्ध वाले हालात हों और जनता उसे #उत्सव के रूप में ले तो समझो,

प्रजा को अपने राजा पर पूर्ण विश्वास है..
✌️ 🇮🇳🙏🏻

"सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना"जय हिंद 🇮🇳
09/05/2025

"सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना"

जय हिंद 🇮🇳

नये भारत के सुरक्षा कवच।🇮🇳
09/05/2025

नये भारत के सुरक्षा कवच।🇮🇳

You May Not Interested In WarBut, War Is Interested In You...हो सकता है आप युद्ध में रुचि ना लेते होंलेकिन, युद्ध की आपम...
09/05/2025

You May Not Interested In War
But, War Is Interested In You...

हो सकता है आप युद्ध में रुचि ना लेते हों
लेकिन, युद्ध की आपमें रुचि है...

अर्थात् आप चाह कर भी युद्ध टाल नहीं सकते,

इसलिए रेत से अपनी शतुर्मुर्ग वाली गर्दन बाहर निकालो और छिपे शत्रुओं की पहचान कर उन्हें समाप्त कर दो।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nationalist - राष्ट्रवादी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share