Hindi Bulletin

Hindi Bulletin Hindi Bulletin पर आप देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, खेल सुर्खियां व अन्य समाचार पढ़ सकते हैं, The Page belongs to Newstrend Network Communication Pvt. Ltd.
(1)

Hindi Bulletin is a Popular 'News and Entertainment' Page which provides Latest News, Bollywood Gossips, Astrology Predictions, Cricket Scores, Business Buzz, Funny Jokes, Career Mantras, Fashion Trends, Health Articles, Sports Updates along with beautiful and glorious Photo Gallery.

टीवी जगत की इन अभिनेत्रियों का हो चुका है तलाक, एक का तो 26 की उम्र में हुआ दो बार डिवोर्स
04/11/2025

टीवी जगत की इन अभिनेत्रियों का हो चुका है तलाक, एक का तो 26 की उम्र में हुआ दो बार डिवोर्स

💔 अमिताभ जी की तबियत थोड़ी बिगड़ जाए तो पूरा देश चिंतित हो जाता है...मंदिरों में हवन, पूजा, दुआएँ... 🙏लेकिन आज हमारे देश...
04/11/2025

💔 अमिताभ जी की तबियत थोड़ी बिगड़ जाए तो पूरा देश चिंतित हो जाता है...
मंदिरों में हवन, पूजा, दुआएँ... 🙏

लेकिन आज हमारे देश का वीर सपूत इंद्र सिंह,
जो अपने बूढ़े माँ-बाप का इकलौता सहारा था,
देश के लिए शहीद हो गया... 🇮🇳

ना कहीं हवन, ना कोई दीया,
ना किसी ने "जय हिन्द" तक लिखा... 😔

कभी-कभी सोचता हूँ,
क्या हमारे हीरो अब सिर्फ स्क्रीन पर ही रह गए हैं...? 🎭

यूपी सरकार ने दिया दीप्ति शर्मा को प्रमोशन बन गई अब दीप्ति "डीएसपी साहिबा " प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनी दीप्ति पर सरकार मेहरब...
04/11/2025

यूपी सरकार ने दिया दीप्ति शर्मा को प्रमोशन बन गई अब दीप्ति "डीएसपी साहिबा " प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनी दीप्ति पर सरकार मेहरबान बधाई हो

बेंगलुरु की सड़कों पर 1.6 करोड़ रुपये की Land Rover Defender 130 को टैक्सी के तौर पर चलते हुए देखा गया।अब बोलो कि भारत ए...
04/11/2025

बेंगलुरु की सड़कों पर 1.6 करोड़ रुपये की Land Rover Defender 130 को टैक्सी के तौर पर चलते हुए देखा गया।
अब बोलो कि भारत एक गरीब देश है😂😂

आख़िर लंबी जद्दोजहद के बाद उम्मीद की किरण नज़र आई 🙏🇮🇳
04/11/2025

आख़िर लंबी जद्दोजहद के बाद उम्मीद की किरण नज़र आई 🙏🇮🇳

😏 “भारत कानून से चलता है, बुलडोज़र से नहीं!” - सुप्रीम कोर्ट के जज CJI बी.आर. गवई का ये बयान ऐसा गिरा जैसे माइक नहीं, बा...
04/11/2025

😏 “भारत कानून से चलता है, बुलडोज़र से नहीं!” - सुप्रीम कोर्ट के जज CJI बी.आर. गवई का ये बयान ऐसा गिरा जैसे माइक नहीं, बा-रू-द गिरा हो!
जहाँ अदालतें “कानूनी प्रक्रिया” की दुहाई दे रही हैं, वहीं सड़कों पर गूंज रहा है सवाल -

👉 “कानून किसके लिए चलता है… और कब?”

उत्तराखंड के चकोड़ी गाँव के रहने वाले बुजुर्ग दंपति नारायण सिंह मेहरा और उनकी पत्नी नंदा देवी ने मानव निर्मित हरा भरा जं...
04/11/2025

उत्तराखंड के चकोड़ी गाँव के रहने वाले बुजुर्ग दंपति नारायण सिंह मेहरा और उनकी पत्नी नंदा देवी ने मानव निर्मित हरा भरा जंगल तैयार किया है. इसमें हजारों की संख्या में पेड़-पौधे हैं।

78 वर्षीय नारायण सिंह मेहरा और 70 वर्षीय नंदा देवी ने साल 1996 में चकोरी के पहाड़ों में पेड़ लगाना शुरू किया था। आज वहाँ एक हरा भरा मानव निर्मित जंगल है।

आपको बता दे जिस पहाड़ी पर इन्होंने जंगल बनाया है वहाँ पहले एक बंजर जमीन के अलावा कुछ भी नहीं थी. लेकिन आज यहां पर हरा-भरा घना जंगल है.

आज ये दंपति अपने बनाये हुए जंगल का अपने बच्चे की तरह देखभाल करते हैं। जब-जब उनके आस पास के जंगलों में आग लगती हैं तब वो उस आग को बुझाने के लिए पूरी कोशिश करते है। नंदादेवी बताती है की कई बार तो ऐसा भी हुआ कि पेड़ों की आग बुझाते वक्त हम खुद भी झुलस जाते थे। लेकिन हमारा एक ही मकसद रहता है पेड़ों की रक्षा करना। 💐💐

शाहरुख खान भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हों, लेकिन हर सुपरस्टार के पीछे एक पावर प्लेयर होता है और शाहरु...
04/11/2025

शाहरुख खान भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हों, लेकिन हर सुपरस्टार के पीछे एक पावर प्लेयर होता है और शाहरुख के लिए वो पावर पूजा ददलानी हैं। वह सिर्फ उनकी मैनेजर नहीं हैं, वह वो महिला हैं जो फिल्म सेट से लेकर करोड़ों डॉलर के सौदों तक, उनके साम्राज्य को ढंग से चलाती हैं। दुनिया भर के फैंस शाहरुख का 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके लिए खुश होने की एक और वजह है, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का जन्मदिन भी उनके साथ ही है। जी हां, दोनों 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

पिछले 12 सालों से भी ज्यादा समय से पूजा ददलानी शाहरुख खान की सिर्फ एक मैनेजर से कहीं बढ़कर रही हैं। उनके पर्सनल और प्रोफेशनल फैसलों के पीछे उनकी अहम भूमिका रही है। उनके फिल्म प्रोजेक्ट्स और ब्रांड से लेकर उनके प्रोडक्शन हाउस की देखभाल तक, शाहरुख की अपार सफलता को बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है। वह अक्सर इवेंट्स, प्रीमियर्स और इवेंट्स में शाहरुख के साथ नजर आती हैं और पर्दे के पीछे चुपचाप सब कुछ संभालती हैं।

महज 22 वर्ष की उम्र में आदर्श हीरेमठ और सूर्या मिधा दुनिया के दो सबसे युवा स्व-निर्मित अरबपति बन गए हैं, और भारत के सबसे...
03/11/2025

महज 22 वर्ष की उम्र में आदर्श हीरेमठ और सूर्या मिधा दुनिया के दो सबसे युवा स्व-निर्मित अरबपति बन गए हैं, और भारत के सबसे युवा अरबपति भी, इन्होंने मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ दिया है।

कानपुर में एक पान बेचने वाले ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए एक साल तक 20 रुपये के सिक्के जमा किए। उसने कुल 1 लाख ...
03/11/2025

कानपुर में एक पान बेचने वाले ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए एक साल तक 20 रुपये के सिक्के जमा किए। उसने कुल 1 लाख रुपये के सिक्के इकट्ठा कर लिए और सोने की चेन खरीदने ज्वेलर के पास पहुंचा।

पहले तो ज्वेलर ने सिक्के लेने से मना किया, लेकिन युवक की कहानी सुनकर वह भावुक हो गया। उसने बिना सिक्के गिने ही युवक को सोने की चेन दे दी। युवक यह गिफ्ट करवा चौथ पर देना चाहता था।

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की इशिता, रमन, शगुन और मिहिका की शादी की तस्वीर!
03/11/2025

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की इशिता, रमन, शगुन और मिहिका की शादी की तस्वीर!

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi Bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindi Bulletin:

Share