
17/07/2025
प्रिय भाइयों एवं बहनों,
देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं
बिहार के विकास पुरुष, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का
शुभ आगमन 18 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) को मोतिहारी की पावन धरती पर होने जा रहा है।
यह ऐतिहासिक अवसर है जब देश और प्रदेश के दो महान नेता एक साथ हमारे बीच उपस्थित होंगे।
साथ ही एनडीए गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता गण भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद रहेंगे।
आइए, हम सब मिलकर बिहार के विकास के इस महायज्ञ में सहभागी बनें और
सभी माननीय नेताओं का हृदय से स्वागत एवं सम्मान करें।
इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
📅 दिनांक: 18 जुलाई, 2025 (शुक्रवार)
⏰ समय: प्रातः 10 बजे
📍 स्थान: गांधी मैदान, मोतिहारी
---
🌸 निवेदक 🌸
ज्याउल हक
प्रदेश सचिव — जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
सह प्रखंड प्रभारी — जदयू चिरैया