BIHAR Junction

BIHAR Junction न्यूज और विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8178766108 पर व्हाट्सएप करे।

28/08/2025

खगड़िया: हल्का कर्मचारी ने भू स्वामी के 5 कट्ठा जमीन का रिपोर्ट में दखल स्पष्ट नहीं किया..सीओ को रिपोर्ट सौंप दिया। जिसके बाद भू स्वामी परेशान हो गए। दखल दर्शाने के लिए कर्मचारी ने एक लाख रुपए का डिमांड किया। 30 हजार रुपए में सहमति बनी। इसी दौरान भूस्वामी ने निगरानी से शिकायत कर दिया। कर्मचारी रिश्वत लेने के लिए बार बार ठिकाना बदलता रहा...लेकिन निगरानी की बिछाई जाल में अंनत: फंस ही गया। आनंदपुर मारन में आयोजित शिविर से लौटने के बाद पुल पर रिश्वत लेने के लिए भूस्वामी को फोन किया। 20 हजार रुपए रिश्वत लेते ही निगरानी ने दबोच लिया। 22 दिन पर निगरानी की दूसरी सफलता हाथ लगी। नगर थाना के महिला दारोगा और चौकीदार को निगरानी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने माता स्मृतिषेष बिंदु सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर किया स्मरण, परबत्ता क्षेत्र को दी तीन स...
26/08/2025

परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने माता स्मृतिषेष बिंदु सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर किया स्मरण, परबत्ता क्षेत्र को दी तीन सड़कों की सौगात l
परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार और राजीव कुमार विधानसभा पार्षद राजीव कुमार बेगूसराय खगड़िया ने आज अपनी पूज्य माता स्मृतिषेष बिंदु सिंह की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा और भावुकता के साथ मनाई। इस अवसर पर नयागांव सत्खुट्टी स्थित बिंदु सिंह विवाह भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक डॉ. संजीव कुमार एवं उनके बड़े भाई, बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद सदस्य श्री राजीव कुमार ने माता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर स्व. बिंदु सिंह को नमन किया। सभा स्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा ।
श्रद्धांजलि के उपरांत विधायक डॉ. संजीव कुमार ने परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई बहुप्रतीक्षित सड़कों का शिलान्यास किया।
सर्वप्रथम कन्हैया चक गांव में पोखर से प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लगभग 15 वर्ष पूर्व तत्कालीन मंत्री स्व. आर.एन. सिंह द्वारा बनवाई गई थी, जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। वर्षों से अधूरी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इसके उपरांत खीराडीह गाँव की मुख्य सड़क का शिलान्यास किया गया। यह सड़क वर्षों से लंबित थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस सड़क के निर्माण से लोगों को बड़ी सुविधा होगी।
साथ ही खीराडीह पंचायत में जल्द ही अस्पताल निर्माण का आश्वासन भी दिया गया है, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में और मजबूती आएगी।

संबोधन में कहा चुनाव का समय नज़दीक है, ऐसे अवसर पर अनेक “तीतर-बटेर” सामने आएँगे, लेकिन आप सबको एकजुट रहकर क्षेत्र के विकास के पक्ष में खड़ा होना है।
तत्पश्चात डुमरिया बुजुर्ग गांव की मुख्य सड़क का भी विधिवत शिलान्यास कर विधायक ने ग्रामीणों से संवाद किया।
हर जगह जनता ने विधायक के प्रयासों और त्वरित कार्यशैली की खुलकर सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार ने कहा –
“माता जी के संस्कार ने ही मुझे जनता की सेवा के लिए प्रेरित किया है। परबत्ता की जनता से किया गया हर वादा मेरे लिए संकल्प है। विकास ही मेरा धर्म और परबत्ता को आदर्श क्षेत्र बनाना ही मेरा लक्ष्य है।”

🚫 नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर रोक 🚫हमारे पत्र पर संज्ञान लेते हुए खगड़िया जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्...
23/08/2025

🚫 नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर रोक 🚫

हमारे पत्र पर संज्ञान लेते हुए खगड़िया जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाबालिगों के ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

👉 इस फैसले से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आम नागरिक अब और अधिक सुरक्षित होकर यात्रा कर पाएंगे।

🙏 इसके लिए मैं खगड़िया के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

📞 यदि आपको कहीं नाबालिग चालक ई-रिक्शा चलाते हुए दिखें तो कृपया तुरंत सूचित करें:- 9430238691

आपकी सजगता से ही नियमों का पालन संभव है।

अर्चना कुमारी-नगर सभापति खगड़िया

श्री कृष्ण बाबू को भारत रत्न मिलने की प्रतीक्षा कबतक - विधायक डॉ संजीव कुमार‘ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन’ का पटना में ह...
19/08/2025

श्री कृष्ण बाबू को भारत रत्न मिलने की प्रतीक्षा कबतक - विधायक डॉ संजीव कुमार
‘ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन’ का पटना में हुआ आयोजन

पटना
17 अगस्त 2025
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री कृष्ण बाबू को भारत रत्न देने, बिहटा एअरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद के नाम पर किये जाने सहित अन्य मांगों के साथ परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज 17 अगस्त को ‘ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन’ को संबोधित किया। 'ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन' का आयोजन देश भर से ब्रह्मर्षि समाज के लोग और ब्रह्मर्षि विचारधारा के साथ रहने वाले लोग जोड़ने हेतु किया गया। सम्मलेन में प्रदेश के साथ देश में ब्रह्मर्षियों की स्थिति पर चर्चा की गयी और साथ ही समाज के नायकों को राष्ट्रीय स्तर पर उचित सम्मान दिलाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए इस विषय पर चर्चा की गयी।

इस अवसर पर डॉ संजीव ने कहा कि मैं लगातार ये मांग उठाता रहा हूँ कि बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव बिहार सरकार, केंद्र सरकार को भेजे। बीआईटी सिंदरी और नेतरहाट स्कूल जैसे विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान बिहार में श्री बाबू के द्वारा शुरू किया गया। उनके नेतृत्व में बिहार पहला राज्य बना जहां सबसे पहले जमींदारी प्रथा को शासकीय स्तर पर समाप्त किया गया था। दलित समाज के साथियों को देवघर महादेव मंदिर में ससम्मान प्रवेश मिले इसके लिए श्री बाबू ने आन्दोलन चलाया। इस महान विभूती को देश का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न मिले इसका प्रस्ताव अविलंब बिहार सरकार केंद्र सरकार को भेजे।

बिहटा में बन रहे नए एअरपोर्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के बड़े किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती, जिनकी कर्मभूमि बिहटा थी, उनके नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण हो। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के नायक, किसान और मजदूरों के उद्धारक स्वामी जी को इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं दी सकती है। हाल में (2023) बिहार सरकार द्वारा कराये गये जातिय सर्वेक्षण में बिहार के चार हिन्दू सवर्ण जातियों में से एक भूमिहार ब्राह्मण / बाभन को बिना किसी विमर्ष के भूमिहार घोषित किया गया।
उन्होंने इस बारे में कहा कि सरकारें ना तो जाति का निर्माण करती हैं और ना ही नामकरण करती है। तमाम पौराणिक साहित्य के साथ प्रशासनिक अभिलेख में इस जाति का नाम भूमिहार ब्राह्म्ण / बाभन अंकित है। सम्मलेन में इस बात पर भी चिंतन हुआ कि भविष्य में होने वाले जातिय जनगणना में बिहार सरकार की गलती की पुनरावृति ना हो। इसी क्रम में प्रतिनिधित्व के घटने की बात करते हुए डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पंचायतों में हमारे समुदाय के ग्राम प्रधानों की संख्या 810 से घटकर 125 पर और विधानसभा में 55 विधायकों से घटकर गिनती 22 की रह गयी है। भूमिहार समाज अपनी भूमि ही खोता जा रहा है। हमारी लड़ाई अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है।

बिहार सरकार के अनेकों शैक्षणिक संस्थान जिनका निर्माण करवाने वाले दानकर्ता का नाम भी अंकित होता था उसे एक सोची समझी राजनीति के तहत मिटाया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर बेतिया स्थित महारानी जानकी कुंवर मेडिकल कालेज से महारानी जानकी कुंवर जी का नाम विलोपित कर दिया गया है। जिस प्रकार देश के अनेक राज्यों में आर्थिक आधार पर पिछडें लोगों के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश हेतु आयु सीमा के साथ ही प्रयास की संख्या में भी में छूट दी गई है, ठीक उसी तरह बिहार में सरकार ईड्बल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को छूट दे। साथ ही जैसे बिहार सरकार दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए अलग से हॉस्टल बनवाती है, ठीक वैसे ही ईड्बल्यूएस कैटेगरी के छात्रों के लिए भी सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में अलग से छात्रावास की व्यवस्था हो।

रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की एक कविता को उद्धृत करते हुए उन्होंने आगे जोड़ा -
जिस नर की बांह गहि मैंने, जिस तरु की छाँह गहि मैंने,
उसपर न वार चलने दूंगा, कैसे कुठार चलने दूँगा?
जीते जी उसे बचाऊंगा, या आप स्वयं कट जाऊँगा!
उन्होंने ध्यान दिलाया कि ये मांगे ऐसी हैं जिन्हें वो कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं और इनपर एक घंटे की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जा सकता है। जब इतने फैसले चुनाव नजदीक आते ही लिए जा रहे हैं, तो हमारी मांगों पर भी विचार होना चाहिए। हमारी ये मांगे जब मैंने लगातार उठाई तो उनपर विचार करने के बदले उल्टा सरकार ने ईओयू के माध्यम से फर्जी मुक़दमे करके मुझे ही चुप करवाने की कोशिश की। लेकिन सरकार को ये समझना होगा कि सच कहना अगर बगावत है तो हाँ मैं बागी हूँ!

ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन में ये बातें डॉ संजीव कुमार (विधायक – परबत्ता, खगड़िया) ने की। इस अवसर पर मृणाल माधव, राजेश चौधरी, अन्नू शुक्ला, भावना भूषण, सतीश कुमार, बौन्डिल सिंह, पंकज कुमार, प्रभात जी, नरेंद्र जी, मेनका रमण, सोनू शंकर जी, अशोक कुमार सिंह, एवं बिहार किसान महासभा से श्याम किशोर भी उपस्थित रहे।

परबत्ता  विधायक आवास पर आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेगूसराय-खगड...
15/08/2025

परबत्ता विधायक आवास पर आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेगूसराय-खगड़िया के माननीय विधान पार्षद श्री राजीव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के बीच वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा रहा।

शिवम् सौरभ ने अपने माता पिता के नाम के साथ साथ अपने जिला खगड़िया का भी नाम किया रोशन।35 वी बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियन शि...
10/08/2025

शिवम् सौरभ ने अपने माता पिता के नाम के साथ साथ अपने जिला खगड़िया का भी नाम किया रोशन।
35 वी बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियन शिप
50 मीटर राइफल शूटिंग में प्रथम प्रयास में किया प्रथम स्थान हासिल।🎉🎉🎉
Nitish Kumar अर्चना कुमारी Jyotish Mishra

09/08/2025

खगड़िया में हथियार तस्करी के खिलाफ
कार्रवाई .....
पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया, 8 पिस्टल, कारतूस और वाहन बरामद....

छात्र लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद पर चिराग़ पासवान के द्वारा मनोनीत किया गया।
08/08/2025

छात्र लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद पर चिराग़ पासवान के द्वारा मनोनीत किया गया।

05/08/2025

Private School में टीचर की सैलरी 15 हजार होती हैं
और Government School में टीचर की सैलरी 1 लाख है, फिर भी प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा बेहतर है
ऐसा क्यों?
अपना राय कमेंट में दे।

परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. संजीव कुमार ने किए कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं बाढ़-पूर्व क्षेत्रों का निर...
05/08/2025

परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. संजीव कुमार ने किए कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं बाढ़-पूर्व क्षेत्रों का निरीक्षण।

परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत में वर्षों से लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई। आज स्थानीय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने इस भवन का विधिवत शिलान्यास किया और इसे जनप्रतिनिधित्व और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि "यह भवन गांव के प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत आधार बनेगा।"
इसके उपरांत उन्होंने माधवपुर पंचायत के मुरादपुर, माधवपुर और विष्णुपुर गांवों का दौरा कर संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी चिंताओं को सुना और भरोसा दिलाया कि
“किसी भी परिस्थिति में प्रशासन और हम जनप्रतिनिधि गांव के लोगों को अकेला नहीं छोड़ेंगे। सामुदायिक किचन, पॉलीथिन शीट, नाव, राहत सामग्री जैसी सभी व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध कराई जाएंगी।”

नयागांव रिंग बांध के चल रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। फिर उसके बाद
कन्हैयाचक हाई स्कूल से रंजीत चौधरी के घर तक जाने वाली वर्षों से अत्यंत जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास भी आज विधायक द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “गांव की हर गलियों को पक्की सड़क से जोड़ना ही मेरा संकल्प है।”
विष्णुपुर गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजीव ने कहा:
“यह गांव मेरा अपना घर है। यहां के लोग सिर्फ वोट नहीं देते, दिल से साथ निभाते हैं। उनके विश्वास की कीमत मैं सेवा के माध्यम से चुकाता हूं।”
कन्हैयाचक गांव में सड़क शिलान्यास के उपरांत उन्होंने कहा:
“कन्हैयाचक मेरा परिवार है। यहां मुझे वोट मांगना नहीं पड़ता, क्योंकि यहां हर नागरिक खुद को डॉ. संजीव कुमार मानकर मेरे लिए चुनाव लड़ता है। यह प्रेम और भरोसा ही मेरी असली ताकत है।”
विधायक ने कहा कि विकास और संवेदना के साथ हर गांव, हर व्यक्ति के साथ खड़े रहना ही उनकी राजनीति का मूल उद्देश्य है।
मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, , खीराडीह मुखिया राहुल सिंह , माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नवल पासवान , वार्ड पार्षद राजन मनी भूषण राय, गौतम पोद्दार, लाल रतन सिंह, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया।

05/08/2025

खगड़िया में विजिलेंस ने 20000 रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को रंगे हाथ पकड़ा मामला नगर थाना खगड़िया का बताया जा रहा है।

04/08/2025

विकास की नई इबारत लिखते हुए परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने किया एक के बाद एक विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन।
परबत्ता विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने आज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। दिन की शुरुआत महेशलेट मोड़ से उदयपुर लगार जाने वाली सड़क के शिलान्यास से हुई। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय आवागमन को नई गति मिलेगी और ग्रामीणों को वर्षों पुरानी समस्या से मुक्ति मिलेगी।
इसके उपरांत डॉ. संजीव कुमार ने अपने विधायक मद से निर्मित यात्री शेड का विधिवत उद्घाटन किया। यह यात्री शेड स्थानीय यात्रियों एवं ग्रामीणों को वर्षा और धूप से राहत देने में मददगार साबित होगा।
इसके बाद विधायक हरिनमार गांव पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि जल जमाव मुद्दे का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव की मुख्य सड़क का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, जिससे आवागमन की स्थिति में व्यापक सुधार होगा।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉ. संजीव कुमार ने जीएन बांध से बबराहा गांव तक जाने वाली नई सड़क का भी शिलान्यास किया। यह सड़क न केवल बबराहा गांव को मुख्य धारा से जोड़ेगी, बल्कि आपदा के समय राहत पहुंचाने में भी उपयोगी होगी।
विधायक डॉ. संजीव कुमार ने उदयपूर में जनता को संबोधित करते हुए कहा –
परबत्ता के हर गांव, हर गली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है। आपके सहयोग और विश्वास से हम हर सपना साकार करेंगे। यह सिर्फ ईंट-पत्थर का कार्य नहीं, बल्कि आपके जीवन में बदलाव लाने का संकल्प है।" विधायक ने संबोधन में कहा कि
चुनाव आते ही बहुरूपिए चेहरे सामने आने लगते हैं।
कोई जाति की बात करेगा, कोई पार्टी की आड़ लेगा।
पर याद रखिए — न इरादा बदलता है, न पहचान।
आपने मुझे 5 साल काम करते देखा है, परखा है।
हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहा, बिना भेदभाव के।
इससे पहले पिताजी भी 5 बार विधायक के रूप आपका सेवा कर चुके हैं,
हमारा रिश्ता राजनीति से नहीं, परबत्ता की माटी से है।
लालच नहीं, सिर्फ विकास की राजनीति की है।
अब फैसला आपके विवेक का है —
झूठ के शोर में, सच्चाई की पहचान बनाए रखें।
डॉ. संजीव कुमार भावुक हो उठे और जनसभा में कहा:
आज जब आप बारिश में भीगते हुए मुझे सुनने के लिए खड़े हैं,
तो यकीन मानिए — यही आपका प्यार मुझे दिन-रात काम करने की ताक़त देता है।
ये मिट्टी, ये लोग ही मेरी असली पार्टी हैं।"
मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन शर्मा, बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, मुखिया बबलू सिंह, विजय चौधरी, मो रब्बानी, बालमुकुंद मंडल, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, अमित कुमार, शिवम् कुमार, गौतम पोद्दार, राजीव मुखिया आदि उपस्थित रहे।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BIHAR Junction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BIHAR Junction:

Share