BIHAR Junction

  • Home
  • BIHAR Junction

BIHAR Junction न्यूज और विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8178766108 पर व्हाट्सएप करे।

14/07/2025

20 सूत्री के बैठक में, 20 बार से अधिक बैठने के बाद भीं, 20 फीट का छोटा स्पैन अगर बनाने में 20 महीने से अधिक का समय लग रहा तो ये तमाचा उन सभी पर जो सरकार में बैठ कर खुद को नेता कहते है।
सन्दर्भ- खगड़िया बुढ़ी गंडक पुल

आज परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास...
13/07/2025

आज परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास एवं
नयागांव रिंग बांध का निरीक्षण किया

आज विधायक डॉ. संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा अंतर्गत नयागांव रिंग बांध का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बांध निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा मौजूद अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और क्षेत्रवासियों को राहत देने वाला यह कार्य हर हाल में शीघ्र पूरा होना चाहिए। उसके बाद
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास कार्यों को गति देते हुए माननीय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने आज 3 अति महत्वपूर्ण सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। जिसमें
शेर गांव, PWD सड़क से 14 नंबर तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया।
इसके अतिरिक्त,मुस्कीपुर कब्रिस्तान से 14 नंबर तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। एवं राटन मुस्लिम टोला से दौरागाछी जाने वाली सड़क विधिवत
ये सभी सड़कें अत्यंत जर्जर स्थिति में थीं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई होती थी। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती थी।
अब इन सड़कों के निर्माण से हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा, स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों को भी आवागमन में राहत मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा:
"जनता से किया गया हर वादा मेरा संकल्प है। परबत्ता विधानसभा के हर गांव तक अच्छी सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना मेरा दायित्व है। इन सड़कों के निर्माण से विकास की गति और तेज़ होगी।"
"मैं हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलता हूँ। मेरे लिए हर व्यक्ति, हर गांव बराबर है – चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या तबके से क्यों न हो।"

"आज परबत्ता विधानसभा में शायद ही कोई ऐसा गांव बचा हो जहाँ मेरे काम का शिलापट्ट न लगा हो। कहीं स्कूल बना, कहीं सड़क, कहीं स्वास्थ्य केंद्र, तो कहीं सामुदायिक भवन – यह सब आप लोगों के आशीर्वाद और विश्वास का परिणाम है।"
"आप लोग ही मेरी असली ताकत हैं। आपने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उसे हर दिन मेहनत करके निभाने का प्रयास करता हूँ। मेरा संकल्प है कि परबत्ता विधानसभा का कोई कोना विकास से अछूता न रहे।"

मौके पर बड़ी संख्या में , सैकड़ों ग्रामीण, एवं राज्य परिषद के सदस्य मिथिलेश कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नवल कुशवाहा, राजद नेता सुनील यादव, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, निलेश पासवान, श्रवण शर्मा, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, राहुल मुखिया, लाल खान, समिति प्रतिनिधि लालरतन सिंह, फनी यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।

13/07/2025

#खगड़िया सदर अस्पताल का सूनिए गर्भवती महिला के साथ दर्दनाक घटना... बिना रुपया का कोई सुनने वाला नहीं।

क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज परबत्ता प्रखंड PWD रोड व्याप...
12/07/2025

क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज परबत्ता प्रखंड PWD रोड व्यापार मंडल सड़क से नौरंगा बुनकर टोला,
PWD रोड से परबत्ता हाट से ठाकुर दास तोरण से न्यू बोरवा बहियार तक ,अगुवानी बांध से अगुवानी घाट तक
PWD रोड थाना चौक रूपौली इंग्लिश तक जाने वाली चार जर्जर ग्रामीण सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया।
उक्त चार सड़कें वर्षों से बदहाल स्थिति में थीं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती थी। गांव के लोगों को आवागमन, में दिक्कत होती थी
उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा, "यह केवल सड़क नहीं, बल्कि गांव के विकास की रीढ़ है। ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। इन सड़कों के बन जाने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा।"

स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़कों के उद्घाटन पर हर्ष जताया और विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। अब स्कूल, अस्पताल, हाट-बाजार और अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंचना आसान होगा।यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक प्रगति में भी अहम भूमिका निभाएगी।
जनता साथ खड़ी होती है, तो कोई भी ताक़त हमें रोक नहीं सकती।

पिछले पाँच सालों में हमने जो काम किया है — सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य — सब आपके सामने है। ये काम कागज़ पर नहीं, ज़मीन पर दिखते हैं।

अब कुछ लोग हैं जो सिर्फ़ चुनाव आते ही दिखाई देते हैं। पाँच साल गायब रहते हैं और फिर बड़े-बड़े वादे लेकर आते हैं। इनका काम सिर्फ़ अफ़वाह फैलाना है, झूठ बोलना है और लोगों को बहकाना है।मेरी राजनीति सेवा की है, दिखावे की नहीं।
आपने मुझे मौका दिया, मैंने आपके विश्वास को टूटने नहीं दिया।
,हम लड़ाई विकास की लड़ रहे हैं — और जीत निश्चित है आपके आशीर्वाद से!
मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री जिला सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू नेता मणिभूषण राय, खीरा डीह मुखिया राहुल कुमार, मुखिया राजीव चौधरी, राजद नेता सुनील यादव, गौतम पोद्दार, वार्ड पार्षद सोनू कुमार , मुकेश पटेल आदि उपस्थित थे।

बढ़ रहे अपराधिक ग्राफ , कोशी कॉलेज सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले राजद ...
10/07/2025

बढ़ रहे अपराधिक ग्राफ , कोशी कॉलेज सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर

10/07/2025

चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में
डीएसपी अभय कुमार यादव के घर में छापेमारी
भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर आ रही है।

पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से मची सनसनी डायन बताकर पूरे परिवार का कर दिया गया कत्ल. मामला मुफस्सिल था...
08/07/2025

पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से मची सनसनी

डायन बताकर पूरे परिवार का कर दिया गया कत्ल. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड-10 का है. एक मात्र बचे बेटे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

04/07/2025
23/06/2025

खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, मां और बेटे की निर्मम हत्/या!
सूनिए परिजन ने बताया किस प्रकार हूई हत्या..!

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास एक खोई हुए बच्ची मिली है जो बोल नहीं पा रही है वर्तमान में इसे चाइल्ड हेल्प केयर को सु...
21/06/2025

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास एक खोई हुए बच्ची मिली है जो बोल नहीं पा रही है वर्तमान में इसे चाइल्ड हेल्प केयर को सुपुर्द किया गया है इस संबंध में कोई भी सूचना हो तो अभिलंब नगर थाना को सूचित करने की कृपा करें।

21/06/2025

खगड़िया सदर विधायक के 5 साल के कार्यकाल को आप किस तरह से आंकते है ?

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BIHAR Junction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BIHAR Junction:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share