12/07/2025
क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज परबत्ता प्रखंड PWD रोड व्यापार मंडल सड़क से नौरंगा बुनकर टोला,
PWD रोड से परबत्ता हाट से ठाकुर दास तोरण से न्यू बोरवा बहियार तक ,अगुवानी बांध से अगुवानी घाट तक
PWD रोड थाना चौक रूपौली इंग्लिश तक जाने वाली चार जर्जर ग्रामीण सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया।
उक्त चार सड़कें वर्षों से बदहाल स्थिति में थीं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती थी। गांव के लोगों को आवागमन, में दिक्कत होती थी
उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा, "यह केवल सड़क नहीं, बल्कि गांव के विकास की रीढ़ है। ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। इन सड़कों के बन जाने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा।"
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़कों के उद्घाटन पर हर्ष जताया और विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। अब स्कूल, अस्पताल, हाट-बाजार और अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंचना आसान होगा।यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक प्रगति में भी अहम भूमिका निभाएगी।
जनता साथ खड़ी होती है, तो कोई भी ताक़त हमें रोक नहीं सकती।
पिछले पाँच सालों में हमने जो काम किया है — सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य — सब आपके सामने है। ये काम कागज़ पर नहीं, ज़मीन पर दिखते हैं।
अब कुछ लोग हैं जो सिर्फ़ चुनाव आते ही दिखाई देते हैं। पाँच साल गायब रहते हैं और फिर बड़े-बड़े वादे लेकर आते हैं। इनका काम सिर्फ़ अफ़वाह फैलाना है, झूठ बोलना है और लोगों को बहकाना है।मेरी राजनीति सेवा की है, दिखावे की नहीं।
आपने मुझे मौका दिया, मैंने आपके विश्वास को टूटने नहीं दिया।
,हम लड़ाई विकास की लड़ रहे हैं — और जीत निश्चित है आपके आशीर्वाद से!
मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री जिला सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू नेता मणिभूषण राय, खीरा डीह मुखिया राहुल कुमार, मुखिया राजीव चौधरी, राजद नेता सुनील यादव, गौतम पोद्दार, वार्ड पार्षद सोनू कुमार , मुकेश पटेल आदि उपस्थित थे।