National Adda

National Adda News Media Channel

03/11/2025

बढ़नी सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत बढ़नी में भ्रष्टाचार और नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि के मनमानी रवैया को लेकर भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निसार अहमद बागी ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से मिलकर नगर पंचायत बढ़नी की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया
भूतपूर्व अध्यक्ष निसार अहमद बागी द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में उन्होंने नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नंबर 6,7,8 और 3 का करीब 2 करोड़ का टेंडर गुप्त तरीके से करने और उसे अपने चहेते ठेकेदारों को देने का आरोप लगाया है।
नगर पंचायत में डाले गए पानी के पाइपलाइन के मानक के अनुसार ना पड़ने और इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक ट्यूबल के ना लगने की भी शिकायत करते हुए इसके जांच की मांग किया है। भूतपूर्व अध्यक्षनिसार बागी ने सभासदों के बिना प्रस्ताव, बिना त्रिस्तरीय कमेटी के उपस्थिति में नगर पंचायत बढ़नी की गाड़ियों की नीलामी करने का भी आरोप लगाया है।
बागी ने जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर से इन सभी प्रकरणों की जनहित मे जांच करा कर टेंडर को निरस्त करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए निसार बाग़ी ने कहा कि बढ़नी नगर पंचायत में इस वक्त भ्रष्टाचार अपने चरम पर है वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि अपनी धौंस जमाते हुए नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं और लोगों को यह धमकी भी दे रहे हैं कि उनकी पहुंच माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ तक है। उन्होंने कहा कि उनकी इसी कार्यशैली और भ्रष्टाचार में संलिप्तता की वजह से 11 में से 9 सभासदों ने मजबूर होकर 10 दोनों जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर को त्यागपत्र तक दे दिया है ।
इतना होने के बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और लगातार शाशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बंदरबांट करने में लगे हुए हैं।

31/10/2025

भरौली में इक खतरनाक एक्सीडेंट

बिग ब्रेकिंग

परमात्मा उपाध्याय

भरौली मेन रोड पर भेड़ के इक समूह जो लगभग 500 की थी वो ढेबरुआ से बढ़नी की तरफ अपने मालिक के साथ जा रही थी उसी वक्त इक बेकाबू ट्रक बढ़नी की तरफ से आते हुए भेड़ों को रौंदते हुए निकल गया।
जिसमें लगभग 100 से ऊपर भेड़ मारे गये और काफी घायल भी हुए अगर जानवर के डॉक्टर एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचते तो कई भेड़ की जान बचाई जा सकती थी ।
आखिर में प्रशासन ने जेसीबी के जरिए से सड़क किनारे मरे हुए भेड़ को डलवा दिया गया ।

बढ़नी मेआम हो गयी स्मैक के पुड़िया की विक्री केवल नशेड़ियों एवं तस्करो के लिएगुरु जी की कलम से   नगर पंचायत क्षेत्र बढ़न...
31/10/2025

बढ़नी मेआम हो गयी स्मैक के पुड़िया की विक्री केवल नशेड़ियों एवं तस्करो के लिए
गुरु जी की कलम से
नगर पंचायत क्षेत्र बढ़नी में नशे की पुड़िया की बिक्री अब खास नहीं रह गई है यह नशे की पुड़िया की बक्री
केवल नशेड़ियों और तस्करों के लिए आम हो गई है नश नशीले पदार्थों के सौदागर अपने पुराने अनुभव और आधुनिक तकनीक की सहायता से अपने ग्राहकों को भली भांति पहचान कर ही नशे की पुड़िया की बिक्री करते हैं
नेपाल सीमा से सटे नगर पंचायत बढ़नी एवं कृष्णानगर कस्बे में स्मैक और अन्य सूखे नशों का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। यह क्षेत्र अब नशे के कारोबार का प्रमुख केन्द्र बन चुका है। बलरामपुर की तरफ से आ रहे स्मैक के इस गोरखधंधे में भारत और नेपाल दोनों देशों की युवा पीढ़ी बुरी तरह फंसती जा रही है।

सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन के पास और गलियों में दिन-रात युवाओं की भीड़ नशे की पुड़िया कीतलाश में नगर पंचायत क्षेत्र बढ़नी के वार्ड नंबर 3 और माधवा नगर के आसपास घूमते हुए दिखाई देते है
कई घर स्मैक के नशे के कारण उजड़ चुके हैं और परिवार तबाही के कगार पर हैं कुछ लोग तो नशे के चक्कर में आर्सेसे फर्श पर आ गए हैं दूसरी तरफ जो लोग नशे का सेवन नहीं करते बल्कि नशीले पदार्थों के इस धंधे में लगे हुए है उन लोगों की माली हालत दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है वैसे नगर पंचायत क्षेत्र में बहुत से लोग तस्करी के बल पर नव धनाढ्य बन चुके है नशीले पदार्थों के इसनए व्यापार में भारी मुनाफा को देखते हुए अब तो कई लोगों ने लुके छुपे नशीले पदार्थों के बेचने का धंधा शुरू कर दिया है
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित है। जब कभी दबाव बनता है तो बड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसने की बजाय नशे के आदी युवाओं को कुछ पुड़ियों के साथ पकड़कर उन्हें जेल भेज दिया जाता है
कुछ समय पहले पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक स्मैक अड्डे पर छापा मारा था, लेकिन कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका।

जानकार बताते हैं कि इस धंधे में तगड़ी कमाई है और पिछले कुछ वर्षों में कई लोग अचानक मालामाल हो गए हैं। कई सफेदपोश भी परोक्ष रूप से इस व्यापार से जुड़े हुए बताए जाते हैं।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मधवानगर मार्ग और रेलवे स्टेशन के आसपास शाम ढलते ही युवाओं का जमावड़ा लग जाता है, जहां 200 से 300 रुपये में स्मैक की पुड़िया आसानी से मिल जाती है।

नशे के कारोबारी इतने संगठित हैं कि वे कैमरे और मानीटरिंग सिस्टम से ग्राहकों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। घर से बाहर मौजूद लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही स्मैक की डिलीवरी की जाती है। इस पूरे नेटवर्क में एक बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है, जो प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है।

नगर पंचायत बढ़नीके वार्ड नंबर3 लोहिया नगर की बद्धिजीवीओ का कहना है यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो नगर पंचायत क्षेत्र बढ़नी का लोहिया नगर कुछ ही दिनों मे नशेड़ियों का आरामगाह बन जाएगा इसका सीधा-साधा असर छात्रों पर पड रहा है स्थानीय क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन से
युवाओं के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चला कर नशे के व्यापार में लगे हुए लोगों के खिलाफ लामबंदहोकर सख्तकर्रवाई करने की मांग की है।

27/10/2025

लखनऊ में कुछ खास लोगों का इंटरव्यू देखिऐ।

21/10/2025

Dr महबूब से स्वास्थ संबंधित चर्चा, दांत से संबंधित बीमारी से कैसे बचा जा सकता है देखिए इस एपिसोड में।

 #मालगहिया के मारूफ आलम को किया गया सम्मानित मालगहिया के संभावित प्रधान प्रत्याशी मारूफ आलम ने अपने गांव मालगहिया में 55...
19/10/2025

#मालगहिया के मारूफ आलम को किया गया सम्मानित

मालगहिया के संभावित प्रधान प्रत्याशी मारूफ आलम ने अपने गांव मालगहिया में 55 LED बल्ब लगवाए है ,

इस से गांव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है और गांव में चारों तरफ अब रात में रोशनी रहती है, जिससे गांव के बड़े बुजुर्ग लोग भी अब रात में काफी राहत महसूस कर रहे है।

ये काम Marinder मिश्रा जी (राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी ) को बहुत प्रभावित किया जिससे उन्होंने बढ़नी डाक बंगला पर मारूफ आलम को अंगवस्त्र भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के विजन 2047 को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजितगुरु जी की कलम से  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वार...
16/10/2025

मुख्यमंत्री के विजन 2047 को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित
गुरु जी की कलम से
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्ध का शताब्दी पर्व को भव्यता प्रदान करने की मंशा अनुरूप प्रदेश के समस्त जिम्मेदार लोग मुख्यमंत्री के इस मंशा को एक आंदोलन का रूप दे कर जन जन इसे न केवल जन जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हो गए हैं, इससे आम जनता को जोड़ने का अभियान भी प्रारंभ कर दिए हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत बढ़नी कार्यालय में अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को मुख्यमंत्री की मंशा 2047 के विजन से अवगत कराया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने भी प्रदेश तथा केंद्र सरकार की 2047 के तमाम विकास योजनाओं

पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मनोज गोयल, ध्रुव चतुर्वेदी, सूरज लाल जायसवाल, दिनेश अग्रहरि, विजय चौरसिया, जुबेर अहमद, सहित अन्य व्यवसायी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम सिद्धार्थनगर द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ...
10/10/2025

एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम सिद्धार्थनगर द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में , अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09.10.2025 को प्रभारी एण्टी रोमियो स्कवाड टीम /शक्ति मोबाइल द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत एण्टी रोमियो कार्यवाही के तहत थाना क्षेत्र बांसी मे तिलक इण्टर कालेज बासी, सरदार पटेल स्कूल, मिठवल, सोनखर, चौक व स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा थाना क्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों पर चेकिंग की गयी तथा महिला दुकानदारों से नियमित आए दिन चौराहों बाजारों आदि में अनावश्यक घूमने वाले शोहदों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, चेकिंग के दौरान कोई अप्रिय बात की जानकारी टीम को नहीं मिली

एण्टी रोमियों टीम में -म0उ0नि0 शाइस्ता प्रभारी एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर महिला मुख्य आरक्षी सुनीता एण्टी रोमियो स्क्वायड. महिलाआरक्षी मंजू एंटी रोमियो स्क्वायडआरक्षी श्री प्रकाश चौरसिया एंटी रोमियो स्क्वायड मुख्य आरक्षी कंचन सिंह एंटी रोमियो स्क्वायडरहे

ओली और उनकी सरकार के मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू परमात्मा उपाध्याय  नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के बाद जैसा कि तय...
10/10/2025

ओली और उनकी सरकार के मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
परमात्मा उपाध्याय
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के बाद जैसा कि तय था की ओली सरकार में मंत्री और अन्य उच्च पदों पर रहे वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है,उसी कड़ी में मंगलवार को काठमांडू जिला पुलिस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनकी सरकार के गृह मंत्री रहे रमेश लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। नेपाल की राजनीति में यह बड़ा राजनीतिक हलचल का कारण बन सकता है।
चार मृतकों के परिवारों ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और तत्कालीन गृह मंत्री रमेश लेखक के खिलाफ मानवता और राज्य विरोधी अपराधों के आरोप में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।यह शिकायत मृतकों के परिजनों पुरुषोत्तम खतिवडा, ईश्वर अधिकारी, गणेश चौलागाई और अमेरिकाकुमारी चौधरी की ओर से दर्ज कराई गई है। इसकी पुष्टि पुलिस प्रवक्ता एसपी पवन भट्टराई ने की। है और कहा है कि यह शिकायत पिछले दिनों हुए उन घटनाओं से जुड़ी है, जिनकी जांच के लिए पहले से ही एक जांच आयोग गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला जांच आयोग के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए सभी आवेदन और दस्तावेज वहीं भेज दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार ऐसे मामलों में सामान्य पुलिस या न्यायिक प्रणाली के माध्यम से कार्रवाई नहीं की जा सकती।
मृतकों के परिजनों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि केपी शर्मा ओली और रमेश लेखक ने अपने कार्यकाल के दौरान मानवता विरोधी और राज्य विरोधी अपराध किए।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के संदर्भ में बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण कानूनी प्रक्रिया माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच आयोग इस प्रकरण को किस दिशा में आगे बढ़ाता है और क्या इससे नेपाल की राजनीति में एक और हलचल पैदा होगी।
बता दें कि नेपाल की भूतपूर्व हुए प्रधानमंत्री ओली सहित उनके तमाम मंत्रियों को कानून के दायरे में लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की पहली प्राथमिकता राजनीतिक नेताओं के भ्रष्टाचार की जांच करना है। यदि ऐसा हो पाया जिसकी की पूरी संभावना है, तो ओली सरकार के दो तिहाई मंत्री और सांसद सलाखों के पीछे होंगे। इन पर भ्रष्टाचार के एक से बढ़कर एक आरोप हैं। सर्वाधिक आरोप गैरकानूनी ढंग से सरकारी जमीन हथियाने और विक्री करने की है। उसके बाद अमेरिका भेजने के नाम पर असली भूटानी शरणार्थियों की जगह नेपाली मूल के नकली भूटानी शरणार्थियों से करोड़ों रुपए के धनदोहन का है। इस आरोप से पूर्व प्रधानमंत्री व नेपाली कांग्रेस नेता शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा के भी हाथ सने हुए। इसी आरोप में एमाले और नेपाली कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्री जेल की हवा खा चुके हैं और कुछ तो अभी भी जेल में हैं। नई सरकार यदि ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध जैसा कानून ला पाई तो यह भ्रष्टाचार पर लगाम की बड़ी सफलता होगी।
नेपाल के राजनीतिज्ञो में भ्रष्टाचार कितने गहरे तक है इसका उदाहरण एक पूर्व प्रधानमंत्री की सदस्यता समाप्त हो जाने की घटना से जाना जा सकता है। मामला भारत के पतंजलि योग पीठ को भूमि आवंटन का है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी समाजवादी के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल के प्रधानमंत्री रहते कावेरी जिले में 815 एकड़ भूमि भारी सब्सिडी में आयुर्वेद अस्पताल और जड़ी बूटी की खेती के नाम पर पतंजलि योगपीठ को आवंटित की गई थी। अनुसंधान आयोग ने इस मामले की लंबी जांच के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल करने पर माधव कुमार नेपाल को प्रतिनिधि सभा की सदस्यता छोड़नी पड़ी।
नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के कद्दावर नेता विजय कुमार गच्छदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।विजय कुमार गच्छदार पार्टी के न केवल वरिष्ठ नेता हैं, वे उपप्रधानमंत्री समेत कई बार मंत्री भी रह चुके हैं। विजय कुमार गच्छदार पर गैर कानूनी ढंग से काठमांडू में मकान व जमीन कब्जा करने का आरोप है।उनके खिलाफ मामला अदालत मैं हैं और उन्हें नेपाल प्रतिनिधिसभा से निंलंबित रहे हैं।
नेपाल के संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री गोकुल बास्कोटा का रिश्वत का भाव तय करते वायरल हुए आडियो से सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को शर्मसार हेना पड़ा था।संचार मेत्री का जो आडियो वायरल हुआ है उसमें वे सरकार के लिए सुरक्षा प्रिंटिंग मशीन खरीद में भारी कमीशन की मांग करते हुए सुनाई दे रहे थे।
नेपाल में राजनीतिज्ञों के भ्रष्टाचार की यह बानगी है। कोई ऐसा राजनीति दल नहीं है जिसके बड़े से बड़े नेता का हाथ भ्रष्टाचार से न सने हों। नई सरकार में इनकी मुश्किलें बढ़नी तय है।

07/10/2025

सिद्धार्थनगर
प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क।
बढ़नी सिद्धार्थ नगर मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ नाम का कफ सीरप पीने से 14 बच्चों की मौत से पूरे देश में हड़कंप मच गया जिसको लेकर केन्द्र सरकार ने ऐसी जानलेवा दवाईयों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए समस्त राज्यों को एडवाइजरी जारी कर इन जानलेवा दवाईयों को बाजार से हटाने के निर्देश दिए साथ ही दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार के कफ सीरप का इस्तेमाल न किए जाने की हिदायत दी।
जिसको लेकर सिद्धार्थ नगर जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर ए के झा ने बताया कि छोटे बच्चों में दो या दो से अधिक साल्ट मिश्रित किसी भी प्रकार के कफ सीरप के इस्तेमाल को लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है वैसे भी हमारे यहां सरकारी सप्लाई की दवाएं ही दी जाती हैं , छोटे बच्चो को सिंगल साल्ट की ही दवाएं दी जाती हैं जो पूरी तरह सुरक्षित है।
बाल रोग विशेषज्ञ सन्तलाल पटेल ने बताया कि बच्चों के इलाज में विशेष ख्याल रखा जाता है और किसी भी प्रकार के हानिकारक दवाओ का इस्तेमाल नही किया जाता है। इस संबंध में औषधि निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने हाईकोर्ट में होने का हवाला देकर फोनिक वार्ता में बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त दवा व्यवसायियों को इस संबंध में हिदायत दिया जा चुका है कि प्रतिबंधित दवा अथवा ऐसे साल्ट के मिश्रित दवाओं की बिक्री किसी भी दशा में न किया जाय ।
प्रतिबंधित कफ सिरप के बारे मे दवा विक्रेता समिति सिद्धार्थनगर के महासचिव मुजीबुल्लाह ने बताया कि पहले तो कोल्ड्रिफ कफ सीरप का मार्केट हमारे जिले में नही है लेकिन शासनादेश के क्रम में औषधि निरीक्षक के निर्देशानुसार जिले के सभी दवा विक्रेताओं को सूचित कर दिया गया है कि यदि प्रतिबंधित कफ सीरप अथवा वैसे साल्ट मिश्रित दवा किसी के पास हो तो उसकी विक्री न करें दवा व्यवसायी चाहे तो उसे दवा को स्वयं नष्ट कर दें
या इस प्रतिबंधित दवा को फिर कम्पनी को वापस कर दे। परमात्मा उपाध्याय की रिपोर्ट सिद्धार्थ नगर से

कुछ लोग पढ़ के भी कुछ नहीं कर पाते हैं कुछ बिन पढ़े मंत्री बन जाते है , तो जरूरी क्या हैं
07/10/2025

कुछ लोग पढ़ के भी कुछ नहीं कर पाते हैं कुछ बिन पढ़े मंत्री बन जाते है , तो जरूरी क्या हैं

क्या जरूरी है पढ़ना या वीडियो बनाना🔥🎉👍

04/10/2025

MP, रामपुर नदवा के इक प्रोग्राम में अपनी बात रखते हुए।
❤️

Address

C 55 Okhla
Delhi
110020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share