18/07/2025
🇮🇳 PM मोदी की मोतिहारी रैली में बड़ा एलान – 7200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात! 🇮🇳
📅 18 जुलाई 2025 | मोतिहारी, बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोतिहारी की धरती से बिहार को विकास की नई रफ्तार दी। उन्होंने ₹7,200 करोड़ से अधिक की कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और विशाल जनसभा को संबोधित किया।
🔹 मुख्य घोषणाएं और प्रोजेक्ट्स:
✅ 4 नई "अमृत भारत ट्रेनें" हरी झंडी दिखाकर रवाना की गईं —
राजेंद्र नगर-पटना से नई दिल्ली,
बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार),
दरभंगा से लखनऊ,
मालदा टाउन से लखनऊ (भागलपुर होते हुए)।
✅ STPI (Software Technology Parks of India) का नया सेंटर दरभंगा में शुरू,
✅ पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन।
✅ दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का डबलिंग कार्य शुरू।
✅ समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की शुरुआत।
📈 मोदी जी का विज़न:
“बिहार का विकास, पूरब भारत की तरक्की की कुंजी है।”
🗣️ पूर्व सरकारों पर हमला:
"यूपीए सरकार ने बिहार को पिछड़ा बनाए रखा, अब NDA उसे आगे ले जाएगा।"
👨🎓 युवाओं के लिए बड़ी घोषणा:
▶️ नया Employment Linked Incentive (ELI) स्कीम
▶️ 3.5 करोड़ नए रोज़गार
▶️ प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वालों को ₹15,000 की सहायता (दो किश्तों में)
🏙️ भविष्य का बिहार:
"मोतीहारी को मुंबई जैसा, गया को गुरुग्राम जैसा, पटना को पुणे जैसा और जलपाईगुड़ी-जाजपुर को जयपुर जैसा पर्यटन केंद्र बनाएंगे।"
🚩 शो ऑफ स्ट्रेंथ:
PM मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ रोड शो में जनता का अभिवादन किया।
🗳️ बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ये रैली एक बड़ा संदेश दे गई है – विकास की राजनीति ज़मीन पर दिख रही है!