भारतीय मौसम विभाग पूर्वानुमान

  • Home
  • India
  • Delhi
  • भारतीय मौसम विभाग पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग पूर्वानुमान Weather Forecast - Accurate Local Weather & Widget is one of the best weather forecast and it is a completely free weather.

the weather can provide you with accurate and detailed weather forecast information, including hourly, daily and weekly weather

19/05/2024

मानसून निकोबार पहुंचा, 31 मई को केरल आएगा: मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून, राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक एंट्री

केरल के तिरुवनंतपुरम में 18 मई की रात तेज बारिश हुई। जिसके चलते रविवार सुबह कई इलाकों में पानी भर गया। हालांकि ये प्री-मानूसन बारिश है
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था

इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले ही केरल दस्तक दे सकता है। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है

IMD के अनुसार, मानसून के मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार हैं। वहीं यूपी में 18 से 25 जून और बिहार-झारखंड में 18 जून तक पहुंच जाएगा

1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल आया था
IMD के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 150 साल में मानसून के केरल पहुंचने की तारीखें काफी अलग रही हैं। 1918 में मानसून सबसे पहले 11 मई को केरल पहुंच गया था, जबकि 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल पहुंचा था। बीते चार साल की बात करें तो 2020 में मानसून 1 जून को, 2021 में 3 जून को, 2022 में 29 मई को और 2023 में 8 जून को केरल पहुंचा था

इस बार ला नीना से अच्छी बारिश का अनुमान
क्लाइमेट (जलवायु) के दो पैटर्न होते हैं, अल नीनो और ला नीना। पिछले साल अल-नीनो सक्रिय था, जबकि इस बार अल-नीनो परिस्थितियां इसी हफ्ते खत्म हुई हैं और संभावना बन रही है कि तीन से पांच हफ्तों में ला-नीना परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी। पिछले साल अल-नीनो के समय सामान्य से कम 94% बारिश हुई थी। 2020 से 2022 के दौरान ला-नीना ट्रिपल डिप के दौरान 109%, 99% व 106% बारिश हुई थी

ला नीना और अल नीनो क्या होते हैं
अल नीनो: इसमें समुद्र का तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ जाता है। इसका प्रभाव 10 साल में दो बार होता है। इसके प्रभाव से ज्यादा बारिश वाले क्षेत्र में कम और कम बारिश वाले क्षेत्र में ज्यादा बारिश होती है

ला नीना: इसमें समुद्र का पानी तेजी से ठंडा होता है। इसका दुनियाभर के मौसम पर असर पड़ता है। आसमान में बादल छाते हैं और अच्छी बारिश होती है।

IMD का अनुमान- इस साल 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है

पिछले महीने IMD ने बताया था कि देश में इस साल सामान्य से बेहतर मानसून रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। खरीफ की फसलें सामान्य मानसूनी बारिश पर निर्भर करती हैं

IMD ने बताया कि 2024 में 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। 4 महीने के मानसून सीजन के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है। यानी मानसून सीजन में कुल इतनी बारिश होनी चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें

स्काईमेट का अनुमान- इस साल सामान्य मानसून; राजस्थान-MP समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी

वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। पूरी खबर पढ़ें

अब मौजूदा मौसम का हाल:
पंजाब-हरियाणा समेत 4 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट: दिल्ली-राजस्थान में तापमान 46 डिग्री के पार
देश के कई राज्य इस वक्त तेज गर्मी की चपेट में हैं।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में आज हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है

इसके अलावा उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी आज लू चलने की संभावना है। IMD के मुताबिक, इन राज्यों में 5 दिनों तक तेज गर्मी पड़ेगी। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में हीटवेव का असर 23 मई तक रहेगा

 #राजस्थान राज्य में आगामी दिनों में हीटवेव व 17 मई से तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) चलने की संभावना है।      #राजस्थान...
15/05/2024

#राजस्थान राज्य में आगामी दिनों में हीटवेव व 17 मई से तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) चलने की संभावना है। #राजस्थान_मौसम_समाचार

14/05/2024

राजस्थान के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आंधी की संभावना है #राजस्थान #राजस्थान_मौसम_समाचार

मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि और आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे) की संभावना है।      #पटना_मौसम
13/05/2024

मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि और आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे) की संभावना है। #पटना_मौसम

13/05/2024

#पटना_मौसम, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश। लोगों को मिली गर्मी से राहत।

 #राजस्थान_मौसम_समाचार       आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने  तथा 15 मई को पश्चिमी राजस्थान...
13/05/2024

#राजस्थान_मौसम_समाचार

आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री से. के आसपास दर्ज होने की संभावना है। 16 मई से राज्य में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।

मध्य प्रदेश में तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि            तप-तपाती गर्मी के बीच एक बार फिर एमपी के मौसम में बदलाव देखने...
13/05/2024

मध्य प्रदेश में तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि


तप-तपाती गर्मी के बीच एक बार फिर एमपी के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रविवार को अचानक से तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को उनकी कटी फसल को नुकसान भी पहुंचा है. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि अगले 48 घंटे मध्यप्रदेश में इसी तरह का मौसम रह सकता है.

Mp whether update
बात यदि रीवा की करें तो यहां तेज बारिश के चलते मंडी में रखा कई क्विटंल गेहूं भीग गया. जिससे बड़ा नुकसान होने का अंदेशा है. इसके अलावा छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और सतना में भी जोरदार बारिश देखने को मिली है. छिंदवाड़ा में दोपहर 1 बजे के बाद से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है.शिवपुरी के कोलारस में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं.

इधर मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बैतूल के दक्षिणी हिस्से, छिंदवाड़ा के उत्तरी हिस्से, सिवनी, सतना, मैहर, रीवा और सीधी में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा शिवपुरी के पूर्वी हिस्से, ओरछा ,टीकमगढ़ में हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

खजुराहो छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अमरकंटक , मंडला, बालाघाट, जबलपुर और डिंडौरी में भी मौसम बदलने का अनुमान है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी भी आती रहेगी. ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन तक और रहेगा. 15 मई से सिस्टम कमजोर होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बैमौसम बरसात और ओलों ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए मध्यप्रदेश में ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

Address

Delhi
498648

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारतीय मौसम विभाग पूर्वानुमान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share