Ramesh Yadav

Ramesh Yadav creator of sports related videos based on sports
Link
https://www.youtube.com/
(2)

30/09/2025

ट्रॉफी के लिए 'उठाईगीर' बने मोहस‍िन नकवी! सोशल मीडिया पर दग रहीं मीम्स की मिसाइलें
एश‍िया कप में जिस तरह भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया और मोहस‍िन नकवी एश‍िया कप की ट्रॉफी लेकर चले गए. उसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं. मोहस‍िन नकवी के कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.

पाकिस्तानी सरकार में मंत्री, पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के चेयरमैन और एसीसी (एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल) के अध्यक्ष मोहस‍िन नकवी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. उनके कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.

टीम इंडिया ने एश‍िया कप 2025 के फाइनल में पाक‍िस्तान को 5 विकेट से हराया. फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंड‍िया ने मोहस‍िन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. इसके बाद नकवी ने ऐसी हरकत की, जिस सुनकर कोई भी अपना माथा पकड़ लेगा.

दरअसल, नकवी एश‍िया कप की भारत की ट्रॉफी और विजेताओं के मेडल अपने साथ ले गए. होटल ले जाने का फैसला किया, जिससे भारतीय खिलाड़ी खाली डाइस पर जश्न मनाने को मजबूर हो गए.

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मीम्स, फनी वीडियो और पोस्ट की बाढ़ आ गई. सोशल मीड‍िया पर ट्रॉफी चोर नकवी, ट्रॉफी चोर मोहस‍िन नकवी जैसे कीवर्ड के साथ कई लोगों ने पोस्ट किए.

वहीं एक वीड‍ियो वायरल है, जहां दिख रहा है कि मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी इंडिया टीम को देने के लिए स्टेज पर थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपने फोन में व्यस्त थे और उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.

वहीं भारतीय कप्तान सूर्या भी कहां पीछे रहने वाले थे और उन्होंने मैच के बाद कहा आप सभी ने देखा होगा कि बड़ी स्क्रीन पर लिखा आया कि हम चैम्प‍ियन हैं, तो जीत जरूरी है. अब सभी जगह चैम्प‍ियन ही दिख रहा था.
वहीं नकवी की इस हरकत पर BCCI ने भी सवाल उठाए और उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वो नवंबर में होने वाली ICC कॉन्फ्रेंस में नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.

मोहस‍िन नकवी... जो एश‍िया कप ट्रॉफी लेकर हुए फुर्र, कई बार उगला है भारत के ख‍िलाफ जहर
मोहसिन नकवी भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते रहते हैं. मोहसिन नकवी को शम्मी सिल्वा की जगह एशियन क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया था. नकवी की पाकिस्तानी राजनीति में अच्छी पकड़ है.

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से धुन डाला. एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराया है. ग्रुप स्टेज और सुपर-चार राउंड में भी भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का बुरा हाल रहा. फाइनल में भी भारतीय टीम आसानी से मैच जीत गई रहती, अगर उसे अच्छा स्टार्ट मिला होता.

एशिया कप में खिताबी मुकाबले के बाद बड़ा विवाद सामने आया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मोहसिन नकवी मंच पर इंतजार करते रह गए, लकिन टीम ट्रॉफी और विनिंग मेडल लेने नहीं आई.

भारतीय टीम को कहा गया कि मोहसिन नकवी ही ट्रॉफी देंगे, लेकिन 'मेन इन ब्लू' ने स्पष्ट कर दिया कि वे पाकिस्तानी शख्स से ट्रॉफी नहीं लेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पूरी तरह से अपनी टीम का समर्थन किया. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि एशिया कप ट्रॉफी भारत जरूर आनी चाहिए क्योंकि टीम इंडिया ने उसे जीता है. बीसीसीआई ने आईसीसी की अगली बैठक में नकवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का प्लान बनाया है. बाद में मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ लेकर होटल चले आए.

मोहसिन नकवी ने भारत को यूं दी थी गीदड़भभकी
मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा चेयरमैन हैं. वो पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं. नकवी भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं और अक्सर वो ऐसे बयान देते हैं जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है. पिछले महीने नकवी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के उस कथन को दोहराया था, जिसमें मुनीर ने भारत को चमचमताी मर्सिडीज और पाकिस्तान को कबाड़ से भरा डंपर ट्रक बताया था. नकवी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि किसी भी टकराव की स्थिति में गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

एशिया कप 2025 में सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ रऊफ ने 'विमान गिराने' जैसा इशारा किया था, जिसे भारत के सैन्य ऑपरेशन्स पर तंज माना गया. इसके बाद मोहसिन नकवी ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो पोस्ट करके पूरे मामले को और उछालने की कोशिश की. जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया, तो नकवी ने अपनी जेब से उस फाइन को भरने का फैसला किया.

मोहिसन नकवी फरवरी 2024 से पीसीबी के अध्यक्ष हैं. इस साल अप्रैल में उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल का चेयमैन बनाया गया. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा का स्थान लिया था. नकवी जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक पंजाब प्रांत के केयरटेकर मुख्यमंत्री भी रहे. फिर वो मार्च 2024 से पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं.

मोहसिन नकवी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता आसिफ अली जरदारी के करीबी माने जाते हैं. नकवी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन बनने के बाद एशिया को वैश्विक क्रिकेट का केंद्र बताते हुए महाद्वीप में इस खेल के विस्तार का वादा किया था. उन्होंने पाकिस्तान में स्टेडियमों के नवीनीकरण और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाकिस्तान में हुए मैचों की निगरानी की थी.

29/09/2025

सलमान आगा ने यह भी दावा किया कि Suryakumar Yadav ने Asia Cup की शुरुआत में उनसे निजी तौर पर हाथ मिलाया था.

पाकिस्तानी से ट्रॉफी नहीं लेंगे बस हराएंगे और सुलगाएंगे 😀😀😀😂😂
29/09/2025

पाकिस्तानी से ट्रॉफी नहीं लेंगे
बस हराएंगे और सुलगाएंगे
😀😀😀😂😂

29/09/2025

भारत की जीत बर्दाश्त नहीं कर पाया पाक, नकवी ट्रॉफी लेकर भागे

28/09/2025

भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, 14 दिन में पाकिस्तान को तीसरी बार रौंदा; फाइनल में चमके तिलक-कुलदीप fans यदुवंशी जग्गू दादा सुल्तानपुर Ramesh Yadav

27/09/2025

41 साल में पहली बार! एश‍िया कप फाइनल में भारत-पाक‍िस्तान की जंग... 17 सीजन में आया सबसे बड़ा ट्व‍िस्ट

27/09/2025

Ind vs SL T20: सुपर 4 में अजेय रहकर फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, निसंका का शतक बेकार

दशहरा का चंदा
26/09/2025

दशहरा का चंदा

26/09/2025

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल में भारत से होगी खिताबी टक्कर

25/09/2025

"याद रखना"
जेब में पैसा और शरीर में जान है
तो आधी दुनिया तुम्हारी गुलाम है।

Address

Delhi

Telephone

+917570874971

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramesh Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ramesh Yadav:

Share