Ramesh Yadav

Ramesh Yadav creator of sports related videos based on sports
Link
https://www.youtube.com/
(3)

14/07/2025

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन का हुआ स्टंप, भारत ने 58 रन पर गंवाए 4 विकेट, जीत के लिए 135 रन की जरूरत

13/07/2025

मेरे को सोच सोच के हँसी आ रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इन बैटिंग पिचों को देखकर कितना कोस रहे होंगे खुद को की आखिर क्यों संन्यास ले लिए..ये वाला दौरा तो कर ही सकते थे..😂😂

कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आ गई थी। इसके बाद ब्राह्मण क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के मुखिया जय शाह ने k...
12/07/2025

कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आ गई थी। इसके बाद ब्राह्मण क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के मुखिया जय शाह ने kl राहुल को टीम से इसलिए निकलवा दिया क्योंकि ये टुकटुक खेलता हैं स्लॉग ओवर में। और अब चुनाव खत्म हो चुके हैं तो इसकी अब जगह नहीं बनती टीम में।
लेकिन सुनील शेट्टी की बेटी से जैसे शादी किया राहुल का luck आयशा टाकिया के सीने की तरह बुलंद हो गया। आज ये शतक पे शतक मार रहा है गोरों की जमीन पर। कांग्रेसी आज क्रेडिट ले रहे हैं कि मेरे स्टेट का खिलाड़ी हैं, बीजेपी वाले कह रहे हैं केंद्र में हमारी सरकार हैं। हम पासपोर्ट ना देते तो कैसे इंग्लैंड जाता ? वहीं ब्राह्मण क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया कह रही हैं हम टीम में सिलेक्ट ना करते तो कैसे शतक मारता ?
किसी ने सही कहा हैं असफलता वो बहन जी टाइप लड़की हैं जिसका कोई आशिक नहीं होता। और सफतला वो हॉट लड़की होती हैं जिसके लिए हर घर से आशिक निकल आते हैं।

12/07/2025

आखिर प्राथमिक शिक्षकों से इतना जलन क्यों?
आप कहेंगें -
काम चोरी करते हैं!
तो क्या काम चोरी ,सिर्फ प्राथमिक अध्यापक ही करते हैं?
उत्तर,
नहीं,
फिर क्यों जलन?
ये जो एक लाख रुपया तनख्वाह पाते हैं ,इसलिए?

ऐसा इसलिए कहना पड़ता है क्योकि ज्यादातर आपत्ति इसी बात की लोग बताते हैं,

शिक्षा का अधिकार कानून सिर्फ इसीलिए लाया गया था कि मूलभूत शिक्षा सबको मुहैया हो सके, लेकिन....,
आप खुद से पूछें,
■सरकार समय से किताब न उपलब्ध कराए तो कौन जिम्मेदार,?
■कमरे अपर्याप्त तो कौन जिम्मेदार?
■शौचालय, पंखा ,बेंच नहीं तो कौन जिम्मेदार?

क्या आठ सालों में शिक्षक भर्ती नहीं आयी ,तो उसका वेतन से बचत जो रूपया सरकार ने किया वो किसके हिस्से में गया?

थाना,कचेहरी,अस्पताल, सहित ग्राम सभा को आवंटित धनराशि का 30%विकास 70% कमीशन ब्लाक से सचिवालय तक जाता है,तब तो सब बंद हो जाना चाहिए।
एक गरीब परिवार का बच्चा 1 लाख रूपया कमाने लगा तो आपके पेट में गैस बनने लगा,करोड़ों के घोटालेबाज विधायक, सांसद को माला पहनाकर तलवे चाटते हो,

गजब की दोगलापन है?
Copied

बौद्धकालिन भारत के राजगीर कस्बे की तस्वीर हैं। तब श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर से दिल्ली आती थी। सौभाग्य हैं आज भी श्रमजीवी...
12/07/2025

बौद्धकालिन भारत के राजगीर कस्बे की तस्वीर हैं। तब श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर से दिल्ली आती थी। सौभाग्य हैं आज भी श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं। इस ट्रेन का पहला ड्राइवर नालंदा विश्वविद्यालय से पढ़ा भगेलू यादव था। मगध के सवर्ण बैलगाड़ी तब चलाते थे। हमारा भगेलू तब ट्रेन चलाया करता था 😎

11/07/2025

Chris Gayle और Brett Lee, मैदान पर Ind vs Eng टेस्ट का लुत्फ़ उठाते हुए, क्रिकेट के असली रोमांच का आनंद लेते हुए नज़र आए! 🌟🏏"

10/07/2025

मोनू भैय्या ने अपनी शादी की मिठाई खिलाई और तौ ने अपनी तेरहवीं मे बुलाने का वादा किया हम सब को

10/07/2025

Tau aur Yogesh ka fake interview

09/07/2025

कावड़ यात्रा की शुरूआत होने वाले हैं

09/07/2025

Copy-paste, slideshow, या सिर्फ AI-generated videos अब demonetize होंगे!YouTube साफ कह चुका है –"No shortcut, only real talent!"अगर आप भी YouTube से कमाना चाहते हैं,तो अब समय है —🎙️ खुद की आवाज़ में बात करो🎬 अपने दिमाग से content बनाओ✂️ और Editing में मेहनत दिखाओ!क्योंकि 15 जुलाई के बाद सिर्फ

अजय यादव की मां अपने बच्चे की लाश देखते ही बेहोश होकर गिर गई ...दुर्भाग्य हैं इनके साथ कोई बूथ अध्यक्ष टाइप नेता भी खड़ा...
08/07/2025

अजय यादव की मां अपने बच्चे की लाश देखते ही बेहोश होकर गिर गई ...दुर्भाग्य हैं इनके साथ कोई बूथ अध्यक्ष टाइप नेता भी खड़ा नहीं हैं चाहे वो जाति वाला राजेडी का हो या बीजेपी वाला हिंदू नेता। बेहोश हुई मां को संभालने वाला तक कोई नहीं था साथ उसके। और बात करेंगे भड़वे हिंदू एकता और पीडीए एकता की। दोनों फर्जी हैं और इन दोनो का संबंध इस नारे के दम पर सत्ता में बने रहना या सत्ता पाने का जरिया भर है।

बहुतों की तो फट रही हैं इस पर लिखने बोलने से भी। क्योंकि उन्हें डर हैं कही उनके फॉलोवर कम ना हो जाए, एंटी सोशल होने का टैग ना लग जाए। जिस तरह जातिगत भेदभाव पर अपर कास्ट को गालियां देते हो, धमकी देते हो, इनकी बहन बेटियों तक को नहीं छोड़ते जबकि आम जीवन में इस वर्ग से सामना रोज होना हैं किसी न किसी वजह, काम से। पर जिनसे ना लेना देना उनके लिए जो सच हैं वो लिखने में भी गान फट रही है तो फट्टू ही हो तुम। कल को जब कोई इस पर फिल्म बना देगा तब यही जलील लोग कहेंगे प्रोपगेंडा फैला रहा हैं।

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+917570874971

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Ramesh Yadav publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à Ramesh Yadav:

Partager