
16/09/2025
सोशल मीडिया पर वन्नू दी ग्रेट नाम से फेमस कॉन्टेंट क्रिएटर का वीडियो सामने आया है। वह रो-रोकर अपना दुख बयां कर रही हैं। उनका दावा है कि बिहार के यूट्यूबर मनी मिराज ने उसके साथ शादी की, उनका यूज किया और अब उन्हें छोड़ दिया है। उनका दावा है कि मनी मिराज नाम के मुस्लिम यूट्यूबर के साथ काम करती थीं और दोनों ने निकाह किया। वन्नू ने कहा कि मिराज उनके साथ जबरदस्ती करता था। जब वह इनकार करती थीं तो उन्हें प्रताड़ित करता था। अब वह उन्हें छोड़कर चला गया है। वन्नू का रोते-बिलखते हुए वीडियो सामने आने के बाद एक बाद फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।