rochak gyan

rochak gyan rochak gyan

क्या  आप  जानते  है  कि  28 September  से  25 November  तक अब आप  2 चांद  देख  सकते  है .जी  हां  अब  अगले  2 महीने  तक ...
18/09/2024

क्या आप जानते है कि 28 September से 25 November तक अब आप 2 चांद देख सकते है .
जी हां अब अगले 2 महीने तक धरती के एक नही 2 चांद परिक्रमा करेंगे . असल मे एक क्षुद्रग्रह ज़िसका नाम 2024pt5 है अगले कुछ समय तक धरती के चक्कर लगायेगा .
इस नजारे को देखने के लिए हमे दूरबीन की आवश्यकता होगी .

क्या  आपको  पता  है  की  दुनिया  के 70% बाघ  भारत  मे  रहते  है   जिनकी  संख्या  लगभग  3600 से  4000 के बीच  है . 2014 क...
11/09/2024

क्या आपको पता है की दुनिया के 70% बाघ भारत मे रहते है
जिनकी संख्या लगभग 3600 से 4000 के बीच है . 2014 के tiger census मे ये संख्या 1100 के आसपास थी ,भारतीय सरकार के अथक प्रयास के कारण आज हमने ये achievement हासिल किये है . उचित माहौल और निगरानी से हम इनकी संख्या को और ज्यादा कर सकते है .

क्या  आपको  पता  है  कि  भारत  रत्न  क्यू  दिया  जाता  है  जबकी  हमारे  संविधान  मे सभी  उपाधी  और  अलंकरन  को प्रतिबंधि...
10/09/2024

क्या आपको पता है कि भारत रत्न क्यू दिया जाता है जबकी हमारे संविधान मे सभी उपाधी और अलंकरन को प्रतिबंधित किया गया है ?
भारत की आजादी के बाद जब हमारा संविधान अस्तित्व मे आया तब संविधान के अनुछेद 18 के अनुसार सभी प्रकार के उपाधियो और अलंकरन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया था . पर मॉउंट beten के कहने पर सरकार ने भारत रत्न देने की शुरुआत 1954 मे की थी .beten ने सरकार मे लोगो को ussr का उदाहरण दिया क्यूकी ussr मे ऐसे award देने का रिवाज था.
सबसे पहले 3 लोगो को ये award दिया गया तथा अब तक 54 लोगो को ये award दिया जा चुका है .

क्या  आपने  कभी समुद्री  वर्षा  वन्  के बारे  मे सुना  है  अगर  नही  तो चलिये  हम आपको  बताते  है -समुद्र  मे मिलने वाली...
09/09/2024

क्या आपने कभी समुद्री वर्षा वन् के बारे मे सुना है अगर नही तो चलिये हम आपको बताते है -
समुद्र मे मिलने वाली प्रवाल भित्ती ज़िसे coral रीफ भी कहते है जोकी polip के समूह से बनती है .इसे समुद्र के परिस्थितांत्र के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है इस चट्टानो की संरचना को ही कभी -कभी समुद्र का वर्षा वन कहा जाता है .

बहादुरी  का दूसरा नाम  है  भारतीय  सेना .चाहे  कैसी भी जगह हो जल,थल,वायु.लडाई  के  मैदान  मे  भारतीय  जवानो  ने  सदैव  अ...
09/09/2024

बहादुरी का दूसरा नाम है भारतीय सेना .
चाहे कैसी भी जगह हो जल,थल,वायु.
लडाई के मैदान मे भारतीय जवानो ने सदैव अपनी वीरता से दुश्मनो को खदेड मार भगाया है .
इन जांबाजो मे भी कुछ जांबाज ऐसे है ज़िन्होने अपने परक्राम से दुश्मनो को धूल चटाई . ये है भारत के परमवीर चक्र विजेता .अब तक 21 लोगो को ये सम्मान दिया जा चुका है .
1 परमवीर चक्र विजेता Major somdatt शर्मा को 26 जनवरी 1950 को दिया गया था तथा आखिर मे yogender singh को .

क्या  आप जानते  है  कि  धरती  पर  बड़ी  बिल्लियो  की प्रजाति  मे   कितने  प्रकार  के  जानवर  आते  है ?चलिये हम आपको  बतात...
08/09/2024

क्या आप जानते है कि धरती पर बड़ी बिल्लियो की प्रजाति मे कितने प्रकार के जानवर आते है ?
चलिये हम आपको बताते है. धरती पर बड़ी बिल्लियो के 7 प्रकार है
1- Lion
2- Tiger
3- Cheetah
4- Puma/Cougar
5- Leopard
6- SnowLeopard
7- Jaguar
सबसे खास बात ये है की भारत मे बड़ी बिल्लियो के सब प्रकार चीता के आने से पूरी हो गयी है .
भारत एक मात्र ऐसा देश है जहा ये सब जानवर है .
इन बड़ी बिल्लियो के संरक्षण के लिए भारत ने एक big cat allience भी बनाने मे योगदान दिया है .

07/09/2024
क्या  आप  जानते  है  कि  आजादी  के समय  पर  राष्ट्रीय  पशु  asiatic  Lion  था  जो  गिर ,गुजरात  मे  पाया  जाता  है .पर  ...
07/09/2024

क्या आप जानते है कि आजादी के समय पर राष्ट्रीय पशु asiatic Lion था जो गिर ,गुजरात मे पाया जाता है .
पर 1972 मे project टाइगर के शुरू होने के समय ये देखा गया की lion सिर्फ गिर मे पाया जाता है लेकिन tiger भारत के आधे से ज्यादा राज्यो मे पाया जाता है .
इसी लिए project tiger को सफल बनाने के लिए बाघ को भारत का राष्ट्रीय पशु चुना गया .

क्या  आप  जानते  है  कि  धरती  पर  मौजूद  सबसे  सुरक्षित  किला  कौन सा  है ?यह  किला  है  chittorgarh  का किला  जो कि  R...
06/09/2024

क्या आप जानते है कि धरती पर मौजूद सबसे सुरक्षित किला कौन सा है ?
यह किला है chittorgarh का किला जो कि Rajasthan मे है . 7 वी सदी मे बना ये किला अपनी मजबूत संरचना व अपनी शैली के लिए विख्यात hai.इस किले मे 22 तालाब व कई मन्दिर भी है ये किला 7 acer मे फैला है .
ऐस किले मे एक और विख्यात स्तंभ है क्या आप बता सकते है .

सुमित  अंतिल  पैरा  ओलेंपिक  पेरिस  2024 मे  एक  बार  फिर  भाला  फेक  मे  भारत  के  लिए  गोल्ड  मेडल  जीता . यू  तो  पैर...
03/09/2024

सुमित अंतिल पैरा ओलेंपिक पेरिस 2024 मे एक बार फिर भाला फेक मे भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता . यू तो पैरा खिलाडी शारीरिक रूप से कही ना कही अनफिट होते है पर मानसिक रूप से बहुत मजबूत होते है यही कारण है कि ओलेंपिक जैसै खेलो मे जहां हम पदको के लिए तरस्ते है वही पैरा ओलंपिक मे हमारे खिलाडी शानदार प्रदर्शन करते है .
क्या इन खिलाडियो को भी हमे किसी हीरो की तरह प्यार और सम्मान नही देना चाहिए ? अगर सहमत है तो एक like करना .

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when rochak gyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share