देशनामा

देशनामा For latest News & Reviews, click http://youtube.com/deshnama For latest News & Reviews, click http://deshnama.com

Dil e nadan tujhe hua kya hai?
03/09/2025

Dil e nadan tujhe hua kya hai?

30/08/2025

क्या नीतीश कुमार का बिहार में गेम-ओवर हो गया है? सवाल उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर भी उठ रहे हैं? जिस तरह अजीब हरकतों के उनके हाल-फिलहाल में वीडियो सामने आए, उन्हें देख तमाम तरह की अटकलों का बाज़ार गर्म हैं. 2004 में लोकसभा चुनाव आते आते तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर भी तमाम सवाल उठने लगे थे. क्या नीतीश भी अब उसी स्थिति में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के संदर्भ को लेकर ये बिग डिबेट देखना न भूलिए.

30/08/2025

बागों में बहार है, बिहार में नीतीश कुमार है.कभी जिसके लिए ये नारा लगा करता था, आज वही शख्स हाशिए पर नज़र आता है. बानगी है ये तस्वीर. इस तस्वीर में गौर करने वाली बात है कि नीतिश कुमार छोटी कुर्सी पर, या यूं कहें स्टूल पर बैठे हैं और उनके सामने उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी बड़ी कुर्सी यानि सिंहासन पर बैठे हुए हैं. नीतीश बिहार में लगातार 20 साल से सत्ता में हैं और राज्य का अपने लिए सबसे कठिन विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लेकिन चुनाव से पहले वो अपनी अजीबों गरीब हरकतों की वजह से चर्चा में हैं. इसको लेकर जहां उनके प्रशंसकों में बेचैनी है. वहीं उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. नीतीश कुमार कभी राष्ट्रगान के वक्त बातें करने लगते हैं और कभी किसी महिला की पीठ पर जबरन हाथ रख देते हैं. कभी किसी अधिकारी के सिर पर गमला रख देते हैं. नीतीश कुमार को लेकर हाल ही में ख़बर आई कि तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. कहने को जेडीयू और बीजेपी मिलकर इस बार का विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं. लेकिन नीतीश क्या उतने ही ताकतवर हैं जितना पिछले चुनावों में दिखा करते थे. जानिए बिहार की मौजूदा राजनीति को लेकर सब कुछ देशनामा एक्सप्लेनर में.

30/08/2025

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड माने जाने वाले ऋतिक रोशन की वॉर 2 बेशक पिट गई लेकिन क्या ये नौबत आ गई कि अपनी गर्लफ्रेंड से ही 75,000 रुपए महीना फ्लैट का किराया वसूलना शुरू कर दिया. जी हां, ये सच है ऋतिक ने जूहु स्थित अपना अपार्टमेंट गर्ल फ्रेंड सबा आज़ाद को किराए पर दिया है. अब भला कोई अपनी गर्ल फ्रेंड से भी किराया वसूलता है क्या? वो भी अरबों रुपए का मालिक और सुपरस्टार. ऋतिक पिछले तीन साल से सबा को डेट कर रहे हैं. सबा मशहूर रंगकर्मी और एक्टिविस्ट दिवंगत सफ़दर हाशमी की भांजी हैं..सबा आज़ाद का रहने का ठिकाना अब ऋतिक की सी फेसिंग जुहू की लग्जरी प्रॉपर्टी होगा. यह प्रॉपर्टी करीब 12,000 वर्ग फुट में फैली हुई है। अक्टूबर 2020 में ऋतिक रोशन ने इस बिल्डिंग में तीन फ्लोर खरीदे थे, इसके लिए उन्होंने करीब 97.5 करोड़ रुपए चुकाए. 12,000 स्कवायर फीट वाली प्रॉपर्टी का किराया 12 से 15 लाख रुपए महीना से कम नहीं होना चाहिए. सबा आज़ाद के बारे में जानिए सब कुछ देशनामा एक्सप्लेनर में.

25/08/2025

एक्टर गोविंदा से तलाक़ के लिए उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता ने गोविंदा पर एडल्टरी और क्रुअलिटी के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है. गोविंदा के मैनेजर और अन्य करीबी ज़रूर इन रिपोर्ट्स का खंडन कर रहे हैं लेकिन जिस तरह पिछले काफ़ी अरसे से गोविंदा और सुनीता एकसाथ किसी जगह नहीं दिखे हैं, ये उनके अलगाव की ओर ही इशारा करता है. सुनीता की ओर से हिन्दू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) आई, आईए, आईबी के तहत तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने की रिपोर्ट है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फैमिली कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था. सुनीता तो समय से कोर्ट में पेश होती रहीं लेकिन गोविंदा गायब रहे. सुनीता ने अभी हाल में यूट्यूब पर अपना व्लॉग शुरू किया है और उनके यूट्यूब चैनल को खूब अच्छा रिस्पान्स मिल रहा है. दूसरी तरफ गोविंदा फिल्मों में कमबैक के लिए काफ़ी हाथपैर मार रहे हैं लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल पा रही है. छह महीने पहले भी गोविंदा और सुनीता के तलाक की ख़बरें सुर्खियों में रही थीं. गोविंदा ने तीन दशक पहले स्टारडस्ट से इंटरव्यू में अपनी कुंडली में दूसरी शादी का योग होना बताया था. जानिए बॉलीवुड की रीयल जोड़ी नंबर 1 के बारे में जानिए सब कुछ देशनामा एक्सप्लेनर में.

13/08/2025

चर्चित एंकर सुधीर चौधरी का 100 करोड़ के आंकड़े से कोई खास रिश्ता लगता है. 2012 में ज़ी न्यूज़ का संपादक रहते वक्त सुधीर चौधरी को उद्योगपति नवीन ज़िंदल से 100 करोड़ रुपए की उगाही के आरोप में 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था लेकिन बाद में ज़मानत पर रिहाई मिल गई. हालांकि ये मामला दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद अदालत के बाहर ही सुलटा लिया गया था.. अब फिर 100 करोड़ की रकम के लिए सुधीर चौधरी का नाम सुर्खियों में है. ये मानहानि का 11 साल पुराना मामला है जो किसी और ने नहीं बल्कि कैप्टन कूल यानि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सुधीर चौधरी के साथ-साथ ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन, न्यूज़ नेशन नेटवर्क और पूर्व आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार पर ठोक रखा है. धोनी के मुताबिक उनका नाम आईपीएल सट्टेबाज़ी घोटाले से उनका नाम ग़लत तरीके खींचा गया था. इसी वजह से धोनी ने 100 करोड़ रुपए हर्जाना दिलाने की मांग की है. मद्रास हाईकोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को राहत देते हुए सोमवार 11 अगस्त को 11 साल पुराने मानहानि के मामले में ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया. जस्टिस सीवी कार्तिकेयन ने धोनी की गवाही रिकार्ड करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर भी नियुक्त किया.

11/08/2025

हिन्दी भारत के माथे की बिंदी है. क्या वाकई ऐसा है? ज़्यादा अर्सा नहीं बीता देश के गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि भारत में अंग्रेज़ी बोलने वालों को जल्द ही शर्मिंदगी महसूस होगी. पूर्व आईएएस अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री की एक पुस्तक के विमोचन के वक्त अमित शाह ने जो कुछ कहा उसका लब्बोलुआब यही था कि ऐसे समाज का निर्माण अब दूर नहीं है जहां अंग्रेज़ी बोलना गर्व की बात नहीं समझा जाएगा. अमित शाह ने ये भी कहा था कि हिन्दी समेत भारतीय भाषाओं के बिना हम सच्चे भारतीय नहीं रह पाएंगे. नेता या सेलेब्रिटी हिन्दी या भारतीय भाषाओं के लिए कितनी भी लिप सर्विस क्यों न करें लेकिन जब अपने बच्चों को हायर एडुकेशन दिलाने की बात आती है तो वो भारत के कॉलेजों या यूनिवर्सिटी का रुख नहीं करते बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन या ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में ही बच्चों को भेजते हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस किस नेता के बच्चे विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं या वहां से पढ़ाई कर चुके हैं. देशनामा एक्सप्लेनर में सब कुछ जानिए.

08/08/2025

अंग्रेज़ों को हमारे मुल्क से गए आठ दशक होने को आए लेकिन लगता है कुछ लोगों की औपनिवेशिक मानसिकता अभी तक नहीं बदली. ब्रिटिश हुकूमत के दौरान कई क्लबों के बाहर लिखा होता था इंडियन्स आर नॉट अलाउट. ऐसा ही कुछ आज के दौर में राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित एक रेस्टोरैंट ने कर दिखाया है. इस रेस्टोरैंट ने एक महिला को इसलिए एंट्री देने से मना कर दिया क्योंकि उसने सलवार सूट पहन रखा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में यूज़र्स रेस्टौरैंट के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. पीतमपुरा के सरस्वती विहार में स्थित तुबाता बार एंड रैस्टोरैंट में 3 अगस्त को ये घटना घटी. ये रेस्टोरैंट हाल ही में खुला है. एक महिला अपने पति के साथ इस रैस्टोरैंट में पहुंची तो ड्रेस कोड का हवाला देते हुए इस कपल को एंट्री नहीं दी गई. सलवार कमीज पहने महिला और टीशर्ट-पैंट पहने पति ने जब रिसेप्शन पर विरोध जताया तो उनसे कहा गया कि वो वेस्टर्न ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े नहीं पहने हैं इसलिए उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया जा सकता. हालांकि रेस्टोरैंट के मालिक ने ऐसी कोई बात होने का खंडन किया है और कहा है कि किसी भी भारतीय पोशाक पहनने वाले को एंट्री की मनाही नहीं है.

07/08/2025

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर 4 अगस्त 2025 को भारत ने इंग्लैंड को कांटे के मुकाबले में 6 रन से शिकस्त देकर वो काम किया जो उसने इंग्लैंड में पहले कभी नहीं किया था. भारत ने टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पिछड़ने के बाद ओवल टेस्ट जीतकर 2-2 से बराबरी कर ली. भारत के लिए केनिंग्टन ओवल मैदान लकी रहा है. भारत ने 1971, 2021 और 2025 में यहां जीत हासिल की. 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने पहली बार इंग्लैंड को इंग्लैंड की सरज़मीं पर 1-0 से शिकस्त देकर सीरीज़ जीती थी. सीरीज़ का ओवल में खेला गया मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद ओवल में भारत को अगली जीत के लिए 50 साल इंतज़ार करना पड़ा. 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में ओवल में भारत ने 157 रन से जीता था. इस सीरीज में भारत ने इंग्लैंड से लार्ड्स टेस्ट भी 151 रन से जीता था. ये सीरीज़ भी 2-2 से बराबर रही थी. क्या आप जानते हैं ओवल के भारत के लिए लक्की साबित होने में गणेश उत्सव के साथ एक हाथी और एक घोड़े का भी क्या रोल रहा. देशनामा आपको इस स्टोरी में ये रोचक तथ्य बताने जा रहा है.

05/08/2025

भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत हासिल की है। भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक विकेट लिया। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल की अगुआई में एक युवा टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन है। किसी क्रिकेट पंडित ने भारत को इस दौरे से पहले पसंदीदा नहीं बताया था। हालांकि, गिल की युवा टीम ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया।

Address

F-1141, SECOND FLOOR, CR PARK
Delhi
110019

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देशनामा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to देशनामा:

Share