देशनामा

देशनामा For latest News & Reviews, click http://youtube.com/deshnama For latest News & Reviews, click http://deshnama.com

13/08/2025

चर्चित एंकर सुधीर चौधरी का 100 करोड़ के आंकड़े से कोई खास रिश्ता लगता है. 2012 में ज़ी न्यूज़ का संपादक रहते वक्त सुधीर चौधरी को उद्योगपति नवीन ज़िंदल से 100 करोड़ रुपए की उगाही के आरोप में 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था लेकिन बाद में ज़मानत पर रिहाई मिल गई. हालांकि ये मामला दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद अदालत के बाहर ही सुलटा लिया गया था.. अब फिर 100 करोड़ की रकम के लिए सुधीर चौधरी का नाम सुर्खियों में है. ये मानहानि का 11 साल पुराना मामला है जो किसी और ने नहीं बल्कि कैप्टन कूल यानि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सुधीर चौधरी के साथ-साथ ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन, न्यूज़ नेशन नेटवर्क और पूर्व आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार पर ठोक रखा है. धोनी के मुताबिक उनका नाम आईपीएल सट्टेबाज़ी घोटाले से उनका नाम ग़लत तरीके खींचा गया था. इसी वजह से धोनी ने 100 करोड़ रुपए हर्जाना दिलाने की मांग की है. मद्रास हाईकोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को राहत देते हुए सोमवार 11 अगस्त को 11 साल पुराने मानहानि के मामले में ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया. जस्टिस सीवी कार्तिकेयन ने धोनी की गवाही रिकार्ड करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर भी नियुक्त किया.

11/08/2025

हिन्दी भारत के माथे की बिंदी है. क्या वाकई ऐसा है? ज़्यादा अर्सा नहीं बीता देश के गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि भारत में अंग्रेज़ी बोलने वालों को जल्द ही शर्मिंदगी महसूस होगी. पूर्व आईएएस अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री की एक पुस्तक के विमोचन के वक्त अमित शाह ने जो कुछ कहा उसका लब्बोलुआब यही था कि ऐसे समाज का निर्माण अब दूर नहीं है जहां अंग्रेज़ी बोलना गर्व की बात नहीं समझा जाएगा. अमित शाह ने ये भी कहा था कि हिन्दी समेत भारतीय भाषाओं के बिना हम सच्चे भारतीय नहीं रह पाएंगे. नेता या सेलेब्रिटी हिन्दी या भारतीय भाषाओं के लिए कितनी भी लिप सर्विस क्यों न करें लेकिन जब अपने बच्चों को हायर एडुकेशन दिलाने की बात आती है तो वो भारत के कॉलेजों या यूनिवर्सिटी का रुख नहीं करते बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन या ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में ही बच्चों को भेजते हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस किस नेता के बच्चे विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं या वहां से पढ़ाई कर चुके हैं. देशनामा एक्सप्लेनर में सब कुछ जानिए.

08/08/2025

अंग्रेज़ों को हमारे मुल्क से गए आठ दशक होने को आए लेकिन लगता है कुछ लोगों की औपनिवेशिक मानसिकता अभी तक नहीं बदली. ब्रिटिश हुकूमत के दौरान कई क्लबों के बाहर लिखा होता था इंडियन्स आर नॉट अलाउट. ऐसा ही कुछ आज के दौर में राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित एक रेस्टोरैंट ने कर दिखाया है. इस रेस्टोरैंट ने एक महिला को इसलिए एंट्री देने से मना कर दिया क्योंकि उसने सलवार सूट पहन रखा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में यूज़र्स रेस्टौरैंट के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. पीतमपुरा के सरस्वती विहार में स्थित तुबाता बार एंड रैस्टोरैंट में 3 अगस्त को ये घटना घटी. ये रेस्टोरैंट हाल ही में खुला है. एक महिला अपने पति के साथ इस रैस्टोरैंट में पहुंची तो ड्रेस कोड का हवाला देते हुए इस कपल को एंट्री नहीं दी गई. सलवार कमीज पहने महिला और टीशर्ट-पैंट पहने पति ने जब रिसेप्शन पर विरोध जताया तो उनसे कहा गया कि वो वेस्टर्न ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े नहीं पहने हैं इसलिए उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया जा सकता. हालांकि रेस्टोरैंट के मालिक ने ऐसी कोई बात होने का खंडन किया है और कहा है कि किसी भी भारतीय पोशाक पहनने वाले को एंट्री की मनाही नहीं है.

07/08/2025

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर 4 अगस्त 2025 को भारत ने इंग्लैंड को कांटे के मुकाबले में 6 रन से शिकस्त देकर वो काम किया जो उसने इंग्लैंड में पहले कभी नहीं किया था. भारत ने टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पिछड़ने के बाद ओवल टेस्ट जीतकर 2-2 से बराबरी कर ली. भारत के लिए केनिंग्टन ओवल मैदान लकी रहा है. भारत ने 1971, 2021 और 2025 में यहां जीत हासिल की. 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने पहली बार इंग्लैंड को इंग्लैंड की सरज़मीं पर 1-0 से शिकस्त देकर सीरीज़ जीती थी. सीरीज़ का ओवल में खेला गया मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद ओवल में भारत को अगली जीत के लिए 50 साल इंतज़ार करना पड़ा. 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में ओवल में भारत ने 157 रन से जीता था. इस सीरीज में भारत ने इंग्लैंड से लार्ड्स टेस्ट भी 151 रन से जीता था. ये सीरीज़ भी 2-2 से बराबर रही थी. क्या आप जानते हैं ओवल के भारत के लिए लक्की साबित होने में गणेश उत्सव के साथ एक हाथी और एक घोड़े का भी क्या रोल रहा. देशनामा आपको इस स्टोरी में ये रोचक तथ्य बताने जा रहा है.

05/08/2025

भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत हासिल की है। भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक विकेट लिया। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल की अगुआई में एक युवा टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन है। किसी क्रिकेट पंडित ने भारत को इस दौरे से पहले पसंदीदा नहीं बताया था। हालांकि, गिल की युवा टीम ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया।

29/07/2025

कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला पेंडेंट पहन कर सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल-एक्ट्रेस रुचि गुज्जर को आप भूले नहीं होंगे. अब वही रूचि अब किसी और वजह से हेडलाइंस में हैं. मुंबई पुलिस ने 25 जुलाई को रुचि गुज्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. रुचि पर फिल्म निर्माता निर्देशक मान सिंह को थप्पड़ और सैंडल मारने का आरोप है. ये घटना 25 जुलाई को अंधेरी पश्चिम के फन रिपब्लिक मॉल स्थित सिनेपोलिस में सो लांग वैली (So Long Valley) फिल्म के प्रीमियर के दौरान घटी. आरोप है कि रुचि ने मान सिंह पर पानी की बोतल फेंकी और फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी. इससे पहले, 24 जुलाई को, रूचि गुज्जर की शिकायत के आधार पर अंबोली पुलिस ने मान सिंह के दोस्त और फिल्म के को प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. क्या है पूरा मामला जानिए देशनामा एक्सप्लेनर में.

22/07/2025

अमेरिका में एक भारतीय महिला स्टोर से एक हज़ार डॉलर का सामान शॉपलिफ्टिंग करते पकड़ी गई. इस महिला का बता कर मेक्सिको की एक महिला का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. किसी ने अमेरिका में पकड़ी गई महिला की तस्वीर से फोटोशॉप से छेड़छाड़ कर उसे बीजेपी की टोपी पहने ही दिखा दिया. आइए देशनामा एक्सप्लेनर में आपको बताते हैं इस मामले की पूरी सच्चाई.

20/07/2025

महाभारत में द्रौपदी के पांच पांडवों से शादी करने का प्रसंग आपने जरूर पढ़ा सुना होगा, लेकिन इस आधुनिक युग में एक दुल्हन का दो दूल्हों से शादी करना आपको अटपटा लगेगा. लेकिन ये सच है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव में हाल ही में एक ऐसी शादी हुई जिसमें एक दुल्हन ने दो भाइयों से विवाह रचाया. शिलाई गांव के प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने नजदीकी कुनहाट गांव की सुनीता चौहान से एक साथ विवाह किया. यह विवाह समारोह पूरी सहमति और सामुदायिक भागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ. यह आयोजन हाटी समुदाय की बहुपति (पॉलीएंड्री) परंपरा पर आधारित था, जिसमें एक ही पत्नी को दो या अधिक भाई साझा रूप से अपनाते हैं.प्रदीप नेगी जल शक्ति विभाग में कार्यरत हैं और उनके छोटे भाई कपिल विदेश में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कार्यरत हैं. इस अनोखी शादी के बारे में देशनामा एक्सप्लेनर में सब कुछ जानिए.

18/07/2025

कर्नाटक के गोकर्ण के रामतीर्थ हिल में 9 जुलाई को रूसी महिला नीना कुटिना अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ मिली थी. इस महिला के परिवार का पता चल गया है. उसके पिता, भाई रूस में ही रहते हैं. वे इस महिला की आर्थिक मदद भी करते रहते हैं. वहीं बच्चियों के पिता ड्रोर गोल्डस्टीन को भी ढूंढ लिया गया है. बच्चियों का पिता एक इजरायली नागरिक है जो बिजनेस वीजा पर भारत आते रहते है. अभी भी भारत में है. गोल्डस्टीन का कपड़ों का बड़ा कारोबार है. गोल्डस्टीन की उम्र भी नीना कुटिना की तरह 40 साल है. वह नीना से करीब आठ साल पहले गोवा में मिला था. दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों के बीच संबंध बने और उससे ही नीना को दो बेटियां हैं. गोल्डस्टीन के अनुसार नीना उसे बताए बिना कुछ महीने पहले गोवा से गायब हो गई थी. गोल्डस्टीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. नीना और उनकी बेटियां गोकरना के रामतीर्था पहाड़ी पर एक गुफा में रह रही थीं. गोल्डस्टीन अपनी बेटियों से मिलने गोकर्ण पहुंचे, लेकिन नीना ने उन्हें बेटियों के साथ ज्यादा वक्त बिताने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटियों के साथ रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं और उनकी ज्वाइंट कस्टडी भी चाहते हैं.गोल्डस्टीन ने यह भी बताया कि वह हर महीने नीना को अच्छी-खासी रकम भेजते हैं ताकि उनकी बेटियों की जरूरतें पूरी हो सकें. गोल्डस्टीन ने अपनी बेटियों के निर्वासन को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वह हर मुमकिन कोशिश करेंगे ताकि उनकी बेटियों को रूस न भेजा जाए. उन्होंने कहा, "अगर उन्हें वहां भेजा गया तो मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा."

18/07/2025

क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रही पत्नी हसीन जहां के ख़िलाफ बीरभूम पश्चिम बंगाल में अटेम्प्ट टू मर्डर के आरोप में केस बुक किया गया है. बताया गया है कि बीरभूम ज़िले के सूरी कस्बे के वार्ड नंबर 5 में ज़मीन विवाद पर हसीन जहां की पड़ोसियों से हिंसक झड़प हुई. इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन जहां एक विवादित ज़मीन पर गैर कानूनी ढंग से कब्ज़ा कर वहां निर्माण कराना चाह रही थीं. पड़ोस की दो महिलाओं ने इसका विरोध किया तो पहले तू तू मैं मैं हुई और फिर हाथापाई होने लगी. दलिया खातून नाम की महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. हाल ही में हसीन जहां का नाम तब सुर्खियों में आया था जब कोर्ट ने मोहम्मद शमी को हर महीने हसीन जहां को चार लाख रुपए गुज़ारा भत्ता देने का आदेश दिया था.

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देशनामा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to देशनामा:

Share