13/08/2025
चर्चित एंकर सुधीर चौधरी का 100 करोड़ के आंकड़े से कोई खास रिश्ता लगता है. 2012 में ज़ी न्यूज़ का संपादक रहते वक्त सुधीर चौधरी को उद्योगपति नवीन ज़िंदल से 100 करोड़ रुपए की उगाही के आरोप में 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था लेकिन बाद में ज़मानत पर रिहाई मिल गई. हालांकि ये मामला दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद अदालत के बाहर ही सुलटा लिया गया था.. अब फिर 100 करोड़ की रकम के लिए सुधीर चौधरी का नाम सुर्खियों में है. ये मानहानि का 11 साल पुराना मामला है जो किसी और ने नहीं बल्कि कैप्टन कूल यानि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सुधीर चौधरी के साथ-साथ ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन, न्यूज़ नेशन नेटवर्क और पूर्व आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार पर ठोक रखा है. धोनी के मुताबिक उनका नाम आईपीएल सट्टेबाज़ी घोटाले से उनका नाम ग़लत तरीके खींचा गया था. इसी वजह से धोनी ने 100 करोड़ रुपए हर्जाना दिलाने की मांग की है. मद्रास हाईकोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को राहत देते हुए सोमवार 11 अगस्त को 11 साल पुराने मानहानि के मामले में ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया. जस्टिस सीवी कार्तिकेयन ने धोनी की गवाही रिकार्ड करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर भी नियुक्त किया.