KN Live 24

KN Live 24 KN Live 24 एक हिंदी ई-न्यूज़ मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जो सामाजिक, राजनैतिक मुद्दों पर बल देता है।
(1)

उत्तर प्रदेश बागपत में एक महिला सरकारी टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ में ही शादी कर लि है। दरअसल इस महिला का पति बैंक में...
10/07/2025

उत्तर प्रदेश बागपत में एक महिला सरकारी टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ में ही शादी कर लि है। दरअसल इस महिला का पति बैंक में प्राइवेट जॉब करता था जिसकी वजह से ही वह अपनी पत्नी से दूर रहता था। यही कारण था कि इस महिला को अपने ही स्टूडेंट के साथ में प्यार हो गया और एक दूसरे के साथ में क्लास रूम में ही संबंध बना लगे। और फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ में शादी कर ली और पति-पत्नी बनकर रहने लगे।

10/07/2025

गुरुग्राम में दर्दनाक वारदात: राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या

गुरुग्राम (Gurugram): हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-57 (Sector 57) स्थित घर में एक पिता ने अपनी 25 वर्षीय बेटी और राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी (State-level Tennis Player) राधिका यादव (Radhika Yadav) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के मुताबिक, राधिका को तीन गोलियां मारी गईं। गंभीर रूप से घायल राधिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर (Revolver) भी बरामद कर ली गई है।

हत्या की वजह अब तक साफ नहीं

इस क्राइम केस (Crime Case) में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर पिता ने बेटी को गोली क्यों मारी? अभी तक हत्या की वजह (Motive) का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच (Investigation) कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

promising खिलाड़ी थीं राधिका

राधिका यादव ने हरियाणा के लिए कई राज्य स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट (Tennis Tournament) में भाग लिया था और कई मेडल जीते थे। वह टेनिस की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम (Rising Star in Tennis) थीं। महज 25 साल की उम्र में उनकी इस तरह से मौत से खेल जगत भी शोकाकुल (In Shock) है।

पुलिस ने शुरू की जांच

गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ IPC की हत्या की धाराओं (Murder under IPC Sections) में मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

सोशल मीडिया पर शोक

राधिका की मौत के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शोक की लहर है। लोग इस घटना पर दुख और आक्रोश (Grief & Outrage) जता रहे हैं। कई लोगों ने ट्वीट कर राधिका को श्रद्धांजलि दी है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

10/07/2025

राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव, कन्हैया कुमार की 'नो एंट्री' पर हंगामा; NDA के निशाने पर तेजस्वी

10/07/2025

Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर की गई फायरिंग, कनाडा में 6 दिन पहले खुला था Kap's

फतेहपुर: पीएचसी में ताला, रातभर प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, अस्पताल के बरामदे में दिया बच्चे को जन्मफतेहपुर, यूपी —...
10/07/2025

फतेहपुर: पीएचसी में ताला, रातभर प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, अस्पताल के बरामदे में दिया बच्चे को जन्म

फतेहपुर, यूपी — ज़िले के बकेवर कस्बे में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में रातभर ताला लटका रहा और एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही। मदद के सारे रास्ते बंद होने पर महिला ने अस्पताल के बरामदे में ही बच्चे को जन्म दिया।

घटना देवमई गांव की रहने वाली अनुराधा देवी (30) की है, जो इन दिनों बकेवर कस्बे में किराए के कमरे में अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रही थी। उसका पति संजय पासवान रोज़गार के सिलसिले में दूसरे राज्य में प्राइवेट नौकरी करता है। अनुराधा नौ माह की गर्भवती थी और सोमवार देर रात करीब तीन बजे उसे तेज़ प्रसव पीड़ा हुई।

जैसे-तैसे वह अपने दोनों बच्चों को लेकर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। अस्पताल में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। दर्द से तड़पती महिला ने मदद के लिए 112 और 108 नंबरों पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

आखिरकार, पीड़ा से कराहती अनुराधा ने सुबह करीब 5 बजे अस्पताल के बरामदे में ही बच्चे को जन्म दिया। यह सब कुछ खुले आसमान के नीचे और बिना किसी मेडिकल सुविधा के हुआ।

सुबह लगभग 8 बजे जब अस्पताल का स्टाफ पहुंचा तो मामले की जानकारी होते ही हड़बड़ाकर महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को फिर से उजागर कर दिया है। जहां एक ओर सरकार मातृ और शिशु स्वास्थ्य को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है। रात में बंद पड़े अस्पताल और अनुपस्थित स्टाफ ने एक ज़रूरतमंद महिला को जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा है कि आखिर आपात स्थिति में अस्पताल बंद क्यों था?

क्या यह लापरवाही नहीं है?

यह घटना न सिर्फ एक महिला के संघर्ष की कहानी है, बल्कि यह सिस्टम पर भी एक बड़ा सवालिया निशान छोड़ती है—अगर कोई अनपढ़ या अकेली महिला ऐसे संकट में हो, तो उसकी मदद कौन करेगा? क्या हमारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वाकई "24x7" काम कर रही हैं, जैसा दावा किया जाता है?

फिलहाल महिला और नवजात की हालत सामान्य है, लेकिन जो कष्ट उन्हें झेलना पड़ा, वह सिस्टम की लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

10/07/2025

औरैया: मासूमों की हत्या मामले में मां को फांसी, प्रेमी को उम्रकैद की सजा

औरैया — जिले में तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में कोर्ट ने कड़ा फैसला सुनाते हुए मां को फांसी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह दिल दहला देने वाला मामला फफूंद थाना क्षेत्र के बरौआ गांव से जुड़ा है, जहां एक मां ने अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय सैफ अहमद की अदालत ने बुधवार को सुनवाई करते हुए दोषी मां प्रियंका को फांसी की सजा और उसके प्रेमी आशीष को उम्रकैद सुनाई। इसके साथ ही दोनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माने की राशि न देने की स्थिति में उन्हें दो साल की अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी।

घटना का दर्दनाक सिलसिला

बरौआ गांव निवासी प्रियंका की शादी इटावा जिले के लुईया गांव निवासी अवनीश से हुई थी। चार बच्चों के जन्म के बाद दो साल पहले अवनीश की करंट से मौत हो गई। इसके बाद प्रियंका अपने चचेरे देवर आशीष के साथ रहने लगी। समाज में बदनामी होने पर वह मायके लौट आई लेकिन आशीष भी वहीं आकर रहने लगा। दोनों को लेकर गांव में बातें होने लगीं तो एक माह पहले प्रियंका, आशीष और बच्चों को लेकर औरैया के बनारसीदास मोहल्ले में किराए पर रहने लगी।

आशीष सैलून में काम करता था। घर में बच्चों की परवरिश को लेकर आए दिन झगड़े होने लगे। नशे की हालत में आशीष बच्चों और प्रियंका से मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर 27 जून को प्रियंका बच्चों को लेकर सेंगर नदी के केशमपुर घाट पहुंची, जहां उसने एक-एक कर चारों बच्चों को पानी में डुबो दिया।

इस घटना में आठ वर्षीय सोनू किसी तरह बच गया और बाद में उसने ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन बच्चों के शव बरामद किए और मामले की जांच शुरू की।

न्याय की सख्त मिसाल

मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने त्वरित सुनवाई करते हुए प्रियंका को मृत्युदंड और आशीष को आजीवन कारावास की सजा दी। कोर्ट ने कहा कि यह मामला न सिर्फ समाज को झकझोरने वाला है बल्कि यह दर्शाता है कि जब रिश्तों में भरोसा टूटता है तो उसके अंजाम कितने भयावह हो सकते हैं।

यह फैसला ऐसे मामलों में न्याय व्यवस्था की सख्ती और मासूमों को न्याय दिलाने की मिसाल बन गया है।

10/07/2025

तीन अफ़सर दिल्ली में बैठकर मनमाने तरीक़े से चुनाव जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मज़ाक उड़ा रहे हैं

भारत जैसे देश के लिए कि किसी शर्मिंदगी से कम नहीं है : आशुतोष मिश्रा, पत्रकार

10/07/2025

📢 सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!
अब वोटर लिस्ट में आधार कार्ड, वोटर ID और राशन कार्ड सभी मान्य होंगे ✅

चुनाव आयोग को कोर्ट ने कहा — हर नागरिक को वोट देने का पूरा अधिकार मिलना चाहिए।

बिहार के मधेपुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर राज्य के मुख्यमंत्री...
10/07/2025

बिहार के मधेपुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई मिली। यह मामला मधेपुरा शहर के जयपालपट्टी मोहल्ले का है। महिला के पति चंदन कुमार ने मीडिया के सामने यह कार्ड दिखाते हुए इसे चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही बताया।

चंदन कुमार ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उनकी पत्नी के नाम से वोटर आईडी कार्ड आया था। लिफाफे पर उनकी पत्नी का नाम और विवरण सही था, लेकिन जब कार्ड खोला गया तो उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी हुई थी।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KN Live 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KN Live 24:

Share