Rajput Youth

Rajput Youth भारत का इतिहास | History Of India Bharat

15/02/2025

#मिल्खा_सिंह जी सन् 1952 में सेना भर्ती हुए!
सिकंदराबाद मै पहली बार किसी इनामी रेस मै उतरे।

पांच मिल की क्रॉस कंट्री रेस थी कोच ने इनाम रखा था एक ग्लास दूध।

उन्होंने सन् 1960 में भारत पाकिस्तान स्पोर्ट्स मीट मै 200 मीटर दौड़ को जीता ।
मिल्खा सिंह जी ने सन् 1958 मै टोक्यो एशियन खेल मै 2 गोल्ड मैडल अपने और आपने देश के नाम किए।

सबसे रोचक किस्सा है पाकिस्तान मतलब पड़ोसी देश का एक नामी धावक था जिसका नाम था अब्दुल खलीक उसको मिल्खा सिंह जी ने 200 मीटर एवं 400 मीटर रेस में धूल चटाई ।
#भारत 🇮🇳

15/02/2025

स्वाभिमान केप्रतीक महाराणा प्रताप जी को बारंबार प्रणाम🙏🙏🙏 #योगी_आदित्यनाथ

15/02/2025

ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक दलित किशोरी के साथ बलात्कार हुआ

लड़की ने बलात्कार की घटना अपने मां-बाप को बताई और लड़की के मां-बाप ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले दो सवर्ण युवको पर बलात्कार का आरोप लगाकर अनुसूचित जाति आयोग से नियमानुसार लाखों रुपए का मुआवजा भी ले लिया

फिर जब पुलिस ने बलात्कार की मामले की जांच किया सीमेन का डीएनए टेस्ट करवाया दूसरे तमाम वैज्ञानिक सबुत इकट्ठा किया और लड़की से सख्ती से पूछताछ की तब पता चला कि उसे लड़की के घर कुछ महीने से उसकी बुआ के देवरानी का लड़का आया था और उसी ने उसे लड़की का बलात्कार किया था

जब लड़की ने अपने मां बाप को बलात्कार की घटना बताई तब मां बाप ने कहा कि तुम चुप रहना और उस लड़की के शातिर मां-बाप ने कुछ लाख रुपए मुआवजा लेने के लिए 2 सवर्ण निर्दोष युवकों को बलात्कार के केस में फंसा दिया

रूह कांप जाती है ऐसी खबरें सुनकर।
ऐसे फर्जी केसों में बहुत निर्दोष स्वर्ण लड़के जेलों में बंद है । इसका कोई समाधान होना चाहिए।
आप क्या कहते है ?

15/02/2025

दिल में देशभक्ति का जोश लिए रण में उतर जाते थे,
वे राजपूत योद्धा तलवारे लेकर तोपों से भीड़ जाते थे ...

15/02/2025
 #महाराणा_प्रताप  जी की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति (उदयपुर गौरव केंद्र )
16/07/2024

#महाराणा_प्रताप जी की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति
(उदयपुर गौरव केंद्र )

16/07/2024
25/06/2024

ऐसे महान बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता🙏🙏
नई नवेली दुल्हन थी, राजा को युद्ध
में जाना पड़ा, राजा भी उदास था,तो
सैनिक को भेज रानी की कोई निशानी
लाने को कहा, रानी ने सोचा कही पत्नी मोह में राजा अपने कर्त्तव्य से विमुख ना हो जाए ,और मातृभूमि के लिए रण में अपना पराकर्म न दिखा पाए तो रानी ने निशानी में अपना शीश ही कटकर भेज दिया ।
#हाड़ा_महारानी #राजपूताना

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajput Youth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share