iicc

iicc History of India

29/09/2024

Join Us

IICC - Committee List
29/09/2024

IICC - Committee List

iicc
26/08/2024

iicc

♻️ इंडिया इस्लामिक सेंटर चुनाव ♻️⚡️दिग्गज कांग्रेसी नेता पूर्व विदेशमंत्री श्री सलमान खुर्शीद जीत हुई ⚡️________________...
14/08/2024

♻️ इंडिया इस्लामिक सेंटर चुनाव ♻️

⚡️दिग्गज कांग्रेसी नेता पूर्व विदेशमंत्री श्री सलमान खुर्शीद जीत हुई ⚡️
____________________________
॥ फ़रीद चुगताई ॥ नई दिल्ली, ( वेब वार्ता)। गंगा - जमुना तहजीब का प्रतीक इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में दो दिनों से लगातार हो रही वोटिंग में कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद की जीत सुनिश्चित हो गई है। उनके समर्थकों ने उन्हें जीत की बधाईयां भी दी और मिठाई भी बांटी। लेकिन अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
गौरतलब है कि 11 अगस्त को इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर के चुनाव की वोटिंग संपन्न हुई थी। 12 और 13 अगस्त को लगातार वोटों की गिनती देर रात 9 बजे तक चलती रही। अभी पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होना शेष है ,जिसकी गिनती 14 अगस्त को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। जिसमे 332 वोटों की गिनती बाकी है।
12 अगस्त को मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने वालों की संख्या 940 थी, जबकि ई वोटिंग करने वालों की 390 और पोस्टल बैलेट पेपर की संख्या 332 है। इस तरह से कुल मतदान 1662 हुआ।
लेकिन श्री सलमान खुर्शीद ने पहले दिन की गिनती की शुरुआत से ही बढ़त बनाये रखी ,और बढ़त हर बैलेट बॉक्स खुलने पर कायम रही। अभी 332 वोटों का परिणाम आना बाकी था, लेकिन उनकी बढ़त देखते हुए समर्थकों सहित विरोधी खेमों ने भी सलमान खुर्शीद को बधाइयां देना शुरू कर दिया।
इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर 2024 चुनाव में कुल पड़े मतदान की संख्या 1662 थी। जिसमें से 332 वोटों की गिनती अभी बाकी है। अभी तक गिनती किए गए कुल वोटों में 560 वोट सलमान खुर्शीद को मिले।
सलमान खुर्शीद के समथकों की खुशी तब और बढ़ गई जब ई वोटिंग की गिनती शुरू हुई।
ई वोटिंग में पड़े कुल वोटों 390 में 194 में सलमान खुर्शीद को, जबकि उनके प्रतिद्वंदी आसिफ हबीब को 57, अफजल अमानुल्लाह को 54,अबरार अहमद को 43 और आर एस एस की ओर से बनाएं गए तथा सेंटर के पूर्व अध्यक्ष सिराज कुरेशी के पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर माजिद अहमद तालिकोटी को कुल 42 वोट ही मिले। इसमें एक प्रत्याशी सुहेल हिंदुस्तानी को 0 और सलमान खुर्शीद के समर्थन की घोषणा कर चुके वसीम अहमद गाजी को 0 वोट मिले। श्री गाजी ने सलमान खुर्शीद के पक्ष में बैठने और फांसी वादी ताकतों को हराने के उद्देश्य से नाम वापस लिया था। लेकिन नाम वापसी की तारीख निकल जाने के कारण बैलेट पेपर में नाम प्रकाशित हो गया था।
फिलहाल सलमान खुर्शीद की जीत सुनिश्चित हो गई है।
सिर्फ जीत के अंतर की घोषणा होना बाकी है।
इस अवसर सबसे पहले बधाई देने वाले डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के अध्यक्ष फरीद चुगताई, प्रधान महासचिव श्री सईद अहमद संपादक वेब वार्ता समाचार एजेंसी, सचिव जावेद रहमानी संपादक जर्नलिज्म टुडे, सचिव माजिद देवबंदी संपादक कौमी मीजान, सचिव इमरान कलीम संपादक एशियन पत्रिका के अलावा क़ौमी आग़ाज़ के मैनेजिंग एडिटर साहिल मिर्ज़ा , सारा सच के संपादक सलीम सिद्दीक़ी सहित क्लब के कई सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुबारकबाद दी।

Address

India
Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when iicc posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share