मुसाफिर

मुसाफिर DIGITAL CREATOR,SHAYARI

"मैंने तुझे खुदा से नहीं माँगा…पर जब तू मिला, तो खुदा पे ऐतबार आ गया..."      #मुसाफ़िर
05/08/2025

"मैंने तुझे खुदा से नहीं माँगा…
पर जब तू मिला, तो खुदा पे ऐतबार आ गया..." #मुसाफ़िर

31/07/2025

तेरे साथ बालकनी में भीगने का जी चाहता है..,,
तुझसे से लिपटा रहूं सावन भी यही चाहता है..!🫂❤️

**** मिजाज़ आशिकाना हो तो  #उम्र रुक सी जाती हैँ,  पड़ोस की बुढ़िया 'परी' नजर आती हैँ.....****!!
30/07/2025

**** मिजाज़ आशिकाना हो तो #उम्र रुक सी जाती हैँ, पड़ोस की बुढ़िया 'परी' नजर आती हैँ.....****!!

27/07/2025

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मेरा
कितना आसान था इलाज मेरा

चारा-गर की नज़र बताती है
हाल अच्छा नहीं है आज मेरा

अनजान #मुसाफ़िर

फासले तो हैं उससे पर इतने भी नहीं,,कि मैं ख्वाब में बुलाऊँ और वो न आएँ...!!
06/07/2025

फासले तो हैं उससे पर इतने भी नहीं,,
कि मैं ख्वाब में बुलाऊँ और वो न आएँ...!!

मैंने कहा - "मैं तुम्हारी नाभि चूम लूँ?"वो बोली - "हुश। नाव डूब जाएगी!""तो फिर क्या करें?" - मैंने पूछा। वह बोली - "डूब ...
05/07/2025

मैंने कहा - "मैं तुम्हारी नाभि चूम लूँ?"
वो बोली - "हुश। नाव डूब जाएगी!"
"तो फिर क्या करें?" - मैंने पूछा।
वह बोली - "डूब जाने दो।"

पहली बार ट्रेन में सफर करके मन को अत्यंत खुशी का आभाष हुआ है।🥰
04/07/2025

पहली बार ट्रेन में सफर करके मन को अत्यंत खुशी का आभाष हुआ है।🥰

दिल टूटने पर हो जाती हैं, खुशियां ग़ाफ़िल मेरे ख़ुदा अब तो इश्क़ को, हराम ही कर दो
28/06/2025

दिल टूटने पर हो जाती हैं, खुशियां ग़ाफ़िल
मेरे ख़ुदा अब तो इश्क़ को, हराम ही कर दो

तुमको जी भर के गर देख भी लूं ,,मसला तो ये है की जी भरेगा क्या...??
28/06/2025

तुमको जी भर के गर देख भी लूं ,,
मसला तो ये है की जी भरेगा क्या...??

बातों का सिलसिलायूं ही चलता रहे तो अच्छा है..कभी मोहब्बत , कभी झगडा होता रहे तो अच्छा है ,खामोशिया अक्सर बढ़ा देती है दू...
28/06/2025

बातों का सिलसिला
यूं ही चलता रहे तो अच्छा है..
कभी मोहब्बत , कभी झगडा होता रहे तो अच्छा है ,
खामोशिया अक्सर बढ़ा देती है दूरियां ,
मुलाकात होती रहे तो अच्छा है....🧡🖤

ना सवाल था ना जवाब थामेरे जहन का ये ख्याल थातुझे बिन मिले भी  मिलते रहे तुमसेये मेरे ख्वाबों का कमाल था
28/06/2025

ना सवाल था ना जवाब था
मेरे जहन का ये ख्याल था
तुझे बिन मिले भी मिलते रहे तुमसे
ये मेरे ख्वाबों का कमाल था

यूं ही नहीं खालीपन मुझमें समाया होगा मैंने अपने अंदर क्या - क्या दफनाया होगाअब मुझसे कहे भी नहीं जाते हालात मेरेशायद ख़ा...
15/02/2025

यूं ही नहीं खालीपन मुझमें समाया होगा
मैंने अपने अंदर क्या - क्या दफनाया होगा
अब मुझसे कहे भी नहीं जाते हालात मेरे
शायद ख़ामोशी पर मैंने एक उम्र को बिताया होगा
क्या मुझे ढूंढने नहीं आया कोई अपना मेरा
या खुद को मैंने बहुत एहतियात से छिपाया होगा
हुनर शब्दों का बहता हुआ कलम से उतर तो जाता हैं
कहने में फिर वहीं बात क्यों कोई घबराता है
"विजय"अब बयां कर दिया जाए क्या इस दर्द को
कितनी दफा जहन ने इस एक सिफारिश को दोहराया होगा!!

मैं और मेरे एहसास!!

Address

Delhi
110006

Telephone

9654945300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मुसाफिर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share