Ravish Kumar NDTV

Ravish Kumar NDTV Unofficial Ravish Kumar Fan Page !! Join And Share This Page Support For Ravish Kumar !!

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन - 334 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्दबिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन ...
09/08/2025

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन - 334 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को 334 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। सूची से हटाए गए दल चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतार सकते।आयोग ने बताया कि गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

आयोग का दावा है कि इन सभी दलों के कार्यालय भी नहीं थे। ये दल सिर्फ कागजों पर चल रहे थे। साथ ही ये 2019 से 6 साल तक एक ही चुनाव लड़ने की अनिवार्य शर्त को पूरा नहीं कर सके थे, जबकि इसके लिए इन सभी दलों से कई बार कहा गया था। चुनाव आयोग के इस कदम के बाद अब देश में 2520 राजनीतिक दल बचे हैं। मौजूदा समय में 6 राष्ट्रीय दल और 67 राज्य स्तरीय दल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया राजनीतिक व्यवस्था में सुधार और उन दलों को सूची से हटाने के उद्देश्य से की गई है जिन्होंने 2019 के बाद से किसी भी लोकसभा, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा या उपचुनाव में भाग नहीं लिया है।

एक मकान में 250 वोटर?अलग - अलग जातियों के इतने वोटर एक ही मकान में ? क्या ये मुमकिन है ?मुजफ्फरपुर की इस वोटर लिस्ट के ब...
09/08/2025

एक मकान में 250 वोटर?

अलग - अलग जातियों के इतने वोटर एक ही मकान में ?
क्या ये मुमकिन है ?
मुजफ्फरपुर की इस वोटर लिस्ट के बारे में चुनाव आयोग से मैंने कई बार पूछा है लेकिन कोई जवाब नहीं आया .
' SIR' को लेकर आयोग के बड़े - बड़े दावे के बाद ड्राफ्ट लिस्ट में ऐसी गड़बड़ियां क्यों दिख रही हैं ?
क्या मामला है ? चुनाव आयोग बताए तो सही ! : अजीत अंजुम

BJP सांसद निशिकांत दुबे औऱ मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने और धार्मिक भावनाओं को...
09/08/2025

BJP सांसद निशिकांत दुबे औऱ मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

भाजपा सांसदों निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और अन्य के खिलाफ दो अगस्त को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

देवघर नगर थाना क्षेत्र के लोकनाथ ठाकुर लेन निवासी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त मामले में दोनों सांसदों के अलावा शेषाद्री दुबे, सांसद मनोज तिवारी के सचिव, अभयानंद झा एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सभी ने मंदिर की धार्मिक परंपराओं को तोड़ते हुए जबरन गर्भगृह में प्रवेश किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की.

अनिरुद्धाचार्य पर भड़की BJP महिला नेता शबाना खंडेलवाल, बोली - अनिरुद्धाचार्य विदेश क्या मुंह मारने गए थे ?महिलाओं को अपशब...
09/08/2025

अनिरुद्धाचार्य पर भड़की BJP महिला नेता शबाना खंडेलवाल, बोली - अनिरुद्धाचार्य विदेश क्या मुंह मारने गए थे ?

महिलाओं को अपशब्द बोलने वाले वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को आगरा की बीजेपी नेत्री शबाना खंडेलवाल ने खुली चुनौती दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो बाबा आगरा में आकर सत्संग करके दिखाएं। उन्हें सत्संग का 'स' का भी ज्ञान नहीं है। वे सिर्फ कार्टून नेटवर्क चैनल का काम करते हैं। जिनका काम सिर्फ मनोरंजन करना है, ज्ञान बांटना नहीं।

शबाना खंडेलवाल का कहना है कि अगर बाबा कभी आगरा आए तो मैं उनसे सवाल करूंगी। जो मन से देवियों को तो पूजते हैं, लेकिन उन्हीं देवी स्वरूप महिलाओं को गाली देते हैं। उनका अपमान करते हैं। एयरपोर्ट पर उनकी भक्त महिलाओं ने भी एक महिला पत्रकार के साथ मारपीट की। बाबा मंच से गाली देते हैं। अपमानजनक बातें करते हैं। उन्होंने कहा बाबा विदेश में क्या करने गए थे। विदेश में तो पूजा होती नहीं है। क्या विदेश में मुंह मारने गए थे।

ब्रेकिंग: बिहार और महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों की मतदाता सूचियाँ केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से गायब!
08/08/2025

ब्रेकिंग: बिहार और महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों की मतदाता सूचियाँ केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से गायब!

बीजेपी के समर्थकों को भी सरकार से माँग करनी चाहिए कि वोट चोरी की जाँच होनी चाहिए। कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी को भी इलेक्...
08/08/2025

बीजेपी के समर्थकों को भी सरकार से माँग करनी चाहिए कि वोट चोरी की जाँच होनी चाहिए। कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी को भी इलेक्ट्रानिक डेटा दिया जाए। चुनाव में हार और जीत का महत्व इसलिए होता है क्योंकि दोनों पक्ष को वोटर लिस्ट में यकीन होता है।

क्या वे इन आरोपों के बाद जीत का जश्न मना पाएंगे? क्या वे भी चाहेंगे कि चोरी से जीत मिले? इसलिए बीजेपी को वोट करने वाले और समर्थकों को इसकी माँग करनी चाहिए ! : रवीश कुमार

चुनाव आयोग को क्या कहा जाए, MISLEADING आयोग या हर बात को सफ़लतापूर्वक रिजेक्ट करने वाला SUCCEEDING आयोग या सूत्रों के हव...
08/08/2025

चुनाव आयोग को क्या कहा जाए, MISLEADING आयोग या हर बात को सफ़लतापूर्वक रिजेक्ट करने वाला SUCCEEDING आयोग या सूत्रों के हवाले से काम करने वाला EXCEEDING आयोग या भारत के लोकतंत्र का बुरा हाल करने वाला BLEEDING आयोग या बिना जांच किए फुर्र हो जाने वाला SPEEDING आयोग ! : रवीश कुमार

शशि थरूर ने ट्रंप पर साधा निशाना, बोले - अमेरिकी प्रोडक्ट पर भी 50% टैरिफ लगाए मोदी सरकारकांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेर...
08/08/2025

शशि थरूर ने ट्रंप पर साधा निशाना, बोले - अमेरिकी प्रोडक्ट पर भी 50% टैरिफ लगाए मोदी सरकार

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए जा रहे टैरिफ को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगा रहा है। मोदी सरकार को इसका जवाब देते हुए अमेरिकी प्रोडक्ट पर 50% टैरिफ लगा देना चाहिए। अमेरिका को भी पता चलना चाहिए कि सिर्फ वो ही मनमानी नहीं कर सकता है। भारत भी अपनी हितों की रक्षा के लिए बहुत कुछ कर सकता है। उन्होंने कहा ‘ट्रंप का भारत के प्रति ये रवैया काफी चिंताजनक है। जिस देश के साथ हमारे दोस्ताना संबंध थे और हम साथ काम कर रहे थे। अगर उस देश ने हमारे प्रति अपना नजरिया बदला है तो हमे भी इस विचार करना चाहिए।

ED की कार्रवाई पर सवाल करते हुवे बोला सुप्रीम कोर्ट -  हमें ED की छवि की चिंता है, 5-6 सालों तक हिरासत में रखने के बाद अ...
08/08/2025

ED की कार्रवाई पर सवाल करते हुवे बोला सुप्रीम कोर्ट - हमें ED की छवि की चिंता है, 5-6 सालों तक हिरासत में रखने के बाद अगर लोग बरी हो जाते हैं, तो इसकी भरपाई कौन करेगा ?

इसी लिए चोरी की बात सही है। वरना गोदी मीडिया इन खबरों को पर्दा नहीं डालता। सारी ताकत लगा दी गई है चोरी की बात छिपाने में...
08/08/2025

इसी लिए चोरी की बात सही है। वरना गोदी मीडिया इन खबरों को पर्दा नहीं डालता। सारी ताकत लगा दी गई है चोरी की बात छिपाने में। बिहार में आपकी रिपोर्ट में इतनी धांधली है, आखिर बाकी चैनल क्यों नहीं कर रहे हैं? मधुबनी क्यों नहीं जा रहे हैं, क्यों नहीं बता रहे हैं कि किसका वोट कटा है। आवाज़ दबा दबाकर तर्क गढ़े जा रहे हैं। अगर सच के साथ होती सरकार तो क्या इस तरह छपते अख़बार। क्या अंकिलों को इसी दिन के लिए झूठे सपने दिखाए गए कि धर्म के नाम पर कोई राष्ट्र बना रहे हैं? धर्म की क्या नैतिकता है? वोट चोरी से चुनाव जीतना और कोई प्रमाण दे तो ख़बर नहीं छापना? : रवीश कुमार


आपके घरों में आज का अख़बार आया ही होगा। क्या  आप अपने फोन से अच्छी तस्वीर लेकर अपलोड कर सकते हैं ? बताइये कि पहले पन्ने ...
08/08/2025

आपके घरों में आज का अख़बार आया ही होगा। क्या आप अपने फोन से अच्छी तस्वीर लेकर अपलोड कर सकते हैं ? बताइये कि पहले पन्ने पर राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस की रिपोर्ट छपी है या नहीं। अगर भीतर के पन्ने पर छपी है तो उसकी भी तस्वीर अपलोड कीजिए। गोदी मीडिया लोकतंत्र का हत्यारा है। इन पर नज़र रखना आपकी सुरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी है। : रवीश कुमार

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravish Kumar NDTV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share