Ravish Kumar NDTV

  • Home
  • Ravish Kumar NDTV

Ravish Kumar NDTV Unofficial Ravish Kumar Fan Page !! Join And Share This Page Support For Ravish Kumar !!

UP: 'तुम कांवड़ लेने मत जाना... ज्ञान का दीप जलाना', छात्रों को यह गीत सुनाने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्जबरेली के शिक्षक ...
15/07/2025

UP: 'तुम कांवड़ लेने मत जाना... ज्ञान का दीप जलाना', छात्रों को यह गीत सुनाने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

बरेली के शिक्षक रजनीश गंगवार को कॉलेज परिसर में प्रार्थना स्थल पर बच्चों के सामने 'तुम कांवड़ लेने मत जाना... ज्ञान का दीप जलाना' गीत गाना भारी पड़ गया। गीत गाते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एतराज जताया। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

बरेली के बहेड़ी में महाकाल सेवा समिति की तहरीर पर पुलिस ने एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रजनीश गंगवार का कांवड़ न ले जाने को लेकर एक कविता गाते वीडियो वायरल हुआ था। इसका लोग विरोध कर रहे थे। महाकाल सेवा समिति ने उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कसूर कंगना का नहीं बीजेपी का है। अगर उसने टिकट देते वक़्त कहा था कि केवल 60-70 दिन काम करो बाक़ी दिन चाहे जो करो।यानी कं...
15/07/2025

कसूर कंगना का नहीं बीजेपी का है। अगर उसने टिकट देते वक़्त कहा था कि केवल 60-70 दिन काम करो बाक़ी दिन चाहे जो करो।

यानी कंगना को उनकी ज़िम्मेदारी के बारे में सही ढंग से बताया नहीं गया था। इसके लिए बीजेपी और मोदी पूरी तरह से दोषी हैं।

अगर ऐसा नहीं है तो कंगना से तुरंत इस्तीफ़ा मांग लेना चाहिए और यदि ऐसा है तो उस बीजेपी नेता के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए जिसने कंगना को गुमराह करके जाल में फँसा। : डॉ मुकेश कुमार

अरुण यादवः सोशल मीडिया का ‘असामाजिक तत्व’सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अरुण यादव नामक यूजर सक्रिय है। इस यूजर ...
13/07/2025

अरुण यादवः सोशल मीडिया का ‘असामाजिक तत्व’

सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अरुण यादव नामक यूजर सक्रिय है। इस यूजर की ऑनलाइन गतिविधियां खासकर धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर झूठी सूचनाओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं। अरुण यादव सोशल मीडिया पर अश्लील, नफ़रत, भ्रामक सूचनाएं और अपमानजनक टिप्पणियां करता है। राहुल गांधी की सैनिटरी पैड पर एडिटेड फोटो के प्रकरण में अरुण यादव के खिलाफ कर्नाटक और तेलंगाना में शिकायत दर्ज हुई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब अरुण यादव ने फेक या भ्रामक न्यूज शेयर किया हो।

सोशल मीडिया पर अरुण यादव की गतिविधियां एक बेहद खतरनाक और जहरीली ट्रोल संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिसमें राजनीति, धर्म, जाति और लिंग के आधार पर सुनियोजित नफरत फैलाया जा रहा है। उसने महिला नेताओं के खिलाफ सेक्सिस्ट, बॉडी शेमिंग, अश्लील और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है, जिसमें सोनिया गांधी, सुप्रिया श्रीनेत, प्रियंका चतुर्वेदी, डिंपल यादव, स्वरा भास्कर, प्रियंका भारती और रोहिणी आचार्य शामिल हैं। इन सभी महिला नेताओं के खिलाफ अरुण यादव ने अभद्र टिप्पणियों के साथ-साथ उनके शरीर, निजी जीवन और पारिवारिक रिश्तों को लेकर भी शर्मनाक टिप्पणियां कीं। अरुण यादव केवल व्यक्तिगत ट्रोल नहीं है, बल्कि वह एक संगठित, डिजिटल नफरत फैलाने वाली मशीनरी का हिस्सा लगता है, जो झूठ, अश्लीलता और सांप्रदायिकता को हथियार बनाकर समाज में ज़हर घोलने का काम कर रहा है। ऐसे व्यक्ति सोशल मीडिया के असामाजिक तत्व हैं, जो एक बेहतर सामाजिक वातावरण के लिए गंभीर खतरा हैं ! : DFRAC

दिल्ली मैं इस दिवाली भी नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, BJP सरकार ने सालभर का लगाया बैनCM रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली BJP सरकार न...
13/07/2025

दिल्ली मैं इस दिवाली भी नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, BJP सरकार ने सालभर का लगाया बैन

CM रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली BJP सरकार ने पटाखे फोड़ने और बेचने पर सालभर के लिए लगाया बैन

DPCC ने सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण और फोड़ने पर सालभर के लिए रोक लगाने की घोषणा की है !

| | | | Rekha Gupta

बिहार: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड स्वीकार करने का सुझाव दियासुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (...
13/07/2025

बिहार: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड स्वीकार करने का सुझाव दिया

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (10 जुलाई) को चुनाव आयोग को बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को स्वीकार करने पर विचार करने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चल रहे एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के दौरान यह बात कही. सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने अदालत को बताया कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं है.

लाइव लॉ के मुताबिक अदालत ने कहा कि, ‘हमारी प्रारंभिक राय है कि चुनाव आयोग को आधार कार्ड, चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया वोटर आईडी (जिसमें फोटो हो) और राशन कार्ड पर भी विचार करना चाहिए, क्योंकि दस्तावेजों की सूची अंतिम नहीं है.’

हालांकि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इन दस्तावेजों के बावजूद, किसी नाम को शामिल या अस्वीकार करने का अंतिम अधिकार चुनाव आयोग के पास ही रहेगा.

अब तक इस मामले में 10 से अधिक याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. इनमें एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) मुख्य याचिकाकर्ता है !

और दुनिया ये भी मान रही है कि ग्यारह सालों में ये दोनों असीमित शक्तियां सीमित से भी सीमित होती जा रही हैं।हिंदू मुसलमान ...
13/07/2025

और दुनिया ये भी मान रही है कि ग्यारह सालों में ये दोनों असीमित शक्तियां सीमित से भी सीमित होती जा रही हैं।

हिंदू मुसलमान की राजनीति की वज़ह से हम डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ नहीं उठा पाए और अगले कुछ वर्षों में वह पूरी तरह हाथ से निकल जाएगा जब देश की आबादी में बुजुर्गों की संख्या बहुत बढ़ जाएगी।

डेमोक्रेसी का हाल आप डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत के गिरते स्थान से समझ सकते हैं। भारत उसमें फिसलता जा रहा है।
एक-दो साल पहले तक लोग कह रहे थे कि भारत में अब इलेक्टोरल डेमोक्रेसी भर रह गई है। अब जबकि चुनाव चोरी का भांडा फूट गया है तो साफ़ हो गया है कि वह भी नहीं बची है ! : डॉ मुकेश कुमार

ये लड़की किसी विधायक, सांसद, मंत्री, डीएम की होती तो भी क्या ये अंडरपास ऐसा ही होता ?पहले भी लिखा था, आज भी लिख रहा हूँ।...
11/07/2025

ये लड़की किसी विधायक, सांसद, मंत्री, डीएम की होती तो भी क्या ये अंडरपास ऐसा ही होता ?

पहले भी लिखा था, आज भी लिख रहा हूँ।
ये अंधेरी, यातनामयी गुफा जैसे अंडरपास से रोज हजारों महिलाएं, बुजुर्ग, कॉलेज जाने वाले लड़के और लड़कियां गुजरते हैं! दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस वे पर ABES इंजीनियरिंग कॉलेज के पास क्रॉसिंग्स रिपब्लिक और आसपास के लाखों लोगों के लिए यही अंडरपास मिला है। कई बार लिख चुका हूं। आज फिर लिख रहा हूं और तबतक लिखता रहूंगा जबतक ज़िम्मेदार लोगों की नींद नहीं खुलती ! : प्रभाकर कुमार मिश्रा

बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू पर सुप्रीम कोर्ट बोला - चुनाव से पहले यह नहीं होना चाहिए थाबिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू के मु...
10/07/2025

बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू पर सुप्रीम कोर्ट बोला - चुनाव से पहले यह नहीं होना चाहिए था

बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने आयोग के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सब करना था तो इतनी देरी से क्यों किया? इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा क नागरिकता तय करने का अधिकार गृह मंत्रालय का है।

पहले ये तय होना चाहिए कि जिस वोटर लिस्ट से लोकसभा चुनाव हुआ, वह सही थी या गलत? अगर चुनाव आयोग उस वोटर लिस्ट को नहीं मानत...
10/07/2025

पहले ये तय होना चाहिए कि जिस वोटर लिस्ट से लोकसभा चुनाव हुआ, वह सही थी या गलत? अगर चुनाव आयोग उस वोटर लिस्ट को नहीं मानता तो उसके नतीजे को कैसे स्वीकार किया? क्या वोटर लिस्ट और लोकसभा चुनाव के नतीजे - दोनों संदिग्ध हैं? : कृष्णकांत, पत्रकार

बीजेपी सांसद कंगना रनौत बोली - सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा है, लोग टूटी नालियों और सड़कों की शिकायत लाते हैंबीजेपी सांसद औ...
10/07/2025

बीजेपी सांसद कंगना रनौत बोली - सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा है, लोग टूटी नालियों और सड़कों की शिकायत लाते हैं

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा है। लोग टूटी नालियों और सड़कों की शिकायत लाते हैं।

अज़ब-गज़ब : वोटर आईडी कार्ड में महिला की जगह छपी नीतीश कुमार की फ़ोटो, सिस्टम की लापरवाही पर गंभीर सवाल बिहार के मधेपुरा नग...
10/07/2025

अज़ब-गज़ब : वोटर आईडी कार्ड में महिला की जगह छपी नीतीश कुमार की फ़ोटो, सिस्टम की लापरवाही पर गंभीर सवाल

बिहार के मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जयपालपट्टी मोहल्ले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की वोटर आईडी में उनकी तस्वीर की जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी हुई है. इस बात का खुलासा महिला के पति चंदन कुमार ने किया, जिन्होंने बिहार बंद के दिन मीडिया के सामने वोटर कार्ड दिखाते हुए सिस्टम की गंभीर लापरवाही पर सवाल खड़े किए.

बिहार की रैली में राहुल गांधी का चुनाव आयोग और सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर बड़ा हमला। उन्होंने चुनाव में लगातार धोखाधड़ी का ...
09/07/2025

बिहार की रैली में राहुल गांधी का चुनाव आयोग और सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर बड़ा हमला। उन्होंने चुनाव में लगातार धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, "महाराष्ट्र में जनादेश छीना, अब बिहार में मताधिकार - तरीका नया, साज़िश पुरानी। हम इन संविधान-विरोधी ताक़तों को बेनक़ाब करते रहेंगे - जनता और युवाओं के साथ मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे।"

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravish Kumar NDTV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share