
24/12/2024
I've just reached 900 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every one of you. 🙏🤗🎉
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shanti Mission, Media/News Company, No-1 Bahadur Shah Zafar Marg, Delhi.
No-1 Bahadur Shah Zafar Marg
Delhi
110002
Be the first to know and let us send you an email when Shanti Mission posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to Shanti Mission:
‘’नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’’ के तहत मोहब्बत का सन्देश
नई दिल्ली [शांति मिशन न्यूज़ / अनवार अहमद नूर ]
’नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’’ के मुख्य नारे के साथ आज नई दिल्ली में एक आयोजन के साथ चार मुख्य लोग धार्मिक उन्माद ,पीट पीट कर हत्या कर देने यानि मोब लीचिंग के ख़िलाफ़ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिन की भूख हड़ताल पर बैठे और लोगों से करो या मरो का आव्हान किया इनका कहना है कि हमें नफरत और हिंसा से आज़ादी चाहिए जन्तर मन्तर पर आयोजित प्रोग्राम में फैसल खान,प्रोफेसर संदीप पांडे,कविता श्रीवास्तव,व्रन्दा गरोवर सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नफ़रत इस देश को तार तार कर रही है मोहसिन ,अखलाक़,जुनैद अलीमुद्दीन ,आसिफ़ा ,रकबर खान सहित दर्जनों निर्दोष लोगों के जीवन को हत्यारों ने समाप्त कर दिया उनके परिवार बर्बाद हो गये और उस पर हत्यारे गुंडों को सज़ा देने के बजाय कुछ नेताओं दुआरा फूल मालाये पहनाई जा रही हैं और घिनौने बुरे कार्य को हिन्दुओं का फर्ज़ बताकर उनके कसीदे पढ़े जा रहे हैं जो इस देश के लिए बहुत घातक है . फैसल खान ने कहा कि धर्म के नाम पर नफ़रत और हिंसा फैलाई जा रही है जबकि इस्लाम और सभी धर्म मोहब्बत सिखातें हैं धर्म वह है जिससे पूरी मानवता को फायदा पहुंचे उन्होंने कहा कि मोहब्बत जीतेगी –जीतेगी,नफ़रत हारेगी –हारेगी. प्रोफेसर संदीप पांडे ने कहा कि यह कैसी हिन्दुवादिता है कि जिसमें गंगा को बचाने और साफ़ कराने के लिए भी उपवास रखे जा रहे हैं और जानें दी जा रही हैं उनका कहना है की हम लोगों को जगाने के लिए ही यह तीन दिन की भूख हड़ताल कर रहे हैं कविता श्रीवास्तव ने गाय के सम्बन्ध से कहा कि पुष्कर जैसे बड़े बड़े पशु मेले लगते रहे है मगर अब गाय के नाम पर पशुता प्रकट की जा रही है मेवात में तो हालत यह हो गयी है कि गाय को हिलाना भी जुर्म हो गया है उमेर खान को मार डाला गया जो सिर्फ गाय को ले जा रहे थे इसके अलावा 35 निर्दोष लोगों की मौतें हो चुकी हैं