Jivant News

Jivant News Social Media
For Those News/Info
That never shows By Other Media. जानकारी व खबरें जिन्हें बीका हुआ मीडिया कभी नहीं दिखायेगा |

14/05/2024

Sugar A Slow Poison | Why Sugar is Unhealthy for Your Body

India’s regulator is set to examine samples of MDH and Everest spices amid a quality dispute. The move comes after sourc...
22/04/2024

India’s regulator is set to examine samples of MDH and Everest spices amid a quality dispute. The move comes after sources raised concerns about the quality of these popular spice brands. The investigation aims to ensure consumer safety and maintain product standards.

आजकल के अधिकांश लड़के नौकरी लगने के तुरंत बाद शादी करके दुलहन को सीधे नौकरी पर ले जाते हैं तथा सारा पढ़ाई का कर्ज , खेती ...
08/04/2024

आजकल के अधिकांश लड़के नौकरी लगने के तुरंत बाद शादी करके दुलहन को सीधे नौकरी पर ले जाते हैं तथा सारा पढ़ाई का कर्ज , खेती का काम सब झंझट उन माता पिता के पास छोड़ जाते हैं जो अपनी मजदूरी का पैसा इन बच्चों पर बिना किसी प्रतिफल की उम्मीद में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी, भावनात्मक एवं बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए लगाया होता है कई बार तो उच्च शिक्षा के लिए माता-पिता ने कर्ज़ भी लिया होता है। अब कमाई करने वाले ए अधिकांश बच्चे सबसे पहले शहर में प्लाट लेने की सोचते हैं तथा माता पिता की ओर कम ध्यान देते हैं जो बहुत दुखदाई है ।

फेसबुक पर माता पिता को भगवान ज्यादा वो ही लोग लिखते हैं जिनके माता-पिता दयनीय स्थिति मे होने के बाद भी उनसे आशा नही करते ।कभी वो लोग गाँव आते हैं तो अपनी जेब पैसा नही देने हेतु माता पिता से खेती , भैंस आदि की कमाई का हिसाब अपनी पत्नी के सामने लेते हैं तथा उन्हें बहुत सुनाते हैं । पत्नी भी उनमें कमी निकालकर अपना धर्म पूरा करती है और उन पर नगदी फसल उगाने और उससे पैसा कमाने का सलाह थोपती है।

यह माजरा करीब 90% लोगों का है जो शहर मे लोगों को जन्मदिन की पार्टी देकर अपनी झूठी शान का बखान करते हैं । वो अपने पत्नी बच्चों के अलावा किसी पर एक पैसा खर्च नही करते ।

क्या इस हालत मे समाज सुधार की ओर अग्रसर माना जा सकता है।गाँव के अधिकांश लोग इसी तरह दुःखी हैं क्योंकि उनको बच्चे की नौकरी के कारण वृद्धा पेंशन भी नही मिलती।
मां-बाप कितने सपने सजोकर उन्हें पेट काटकर पढ़ाते हैं फिर नौकरी या तो लगती नही या लगने के बाद बेगाने होना दुःखद है।आजकल लड़को की नौकरी लगे या ना लगे घर का काम तो मरते दम बुढों को ही करना पडता है।बच्चों को पढ़ाने का मां -बाप को यही पुरस्कार है ।

जो लोग शोसल मीडिया पर बड़ी बडी बातें करते हैं तथा लोगों का आदर्श बने हुए हैं तथा बड़े पदों पर आशीन हैं उनमें से अनेक भी अपने रिशतेदारों , माता पिता के प्रति निष्ठुर भाव रखते हैं ।

लड़की के जबड़े का ऑपरेशन करवाने से उसकी चेहरे की बनावट पूरी तरह से बदल गई |
07/04/2024

लड़की के जबड़े का ऑपरेशन करवाने से उसकी चेहरे की बनावट पूरी तरह से बदल गई |

400 रु किलो पनीर सबको महंगा लगता है! मगर इसके पीछे की मेहनत किसी को नहीं दिखती. 🤣🤣🤣
05/04/2024

400 रु किलो पनीर सबको महंगा लगता है!

मगर इसके पीछे की मेहनत किसी को नहीं दिखती. 🤣🤣🤣

पापा जबसे ऑफिस से लौटे हैं, मम्मी से पता नहीं क्या बातें किए जा रहे हैं, मुझे कुछ समझ भी नहीं आ रहा, कान लगा तो रही हूं,...
13/03/2024

पापा जबसे ऑफिस से लौटे हैं, मम्मी से पता नहीं क्या बातें किए जा रहे हैं, मुझे कुछ समझ भी नहीं आ रहा, कान लगा तो रही हूं, पर कुछ पल्ले नहीं पड़ा, थोड़ी देर बाद दोनो मेरे कमरे में आए और बोले, "पापा के दोस्त हैं न श्याम अंकल, उन्होंने तुम्हारा हाथ मांगा है अपने बेटे राजीव के लिए, दोनो के चेहरे से खुशी टपकी सी पड़ रही थी राजीव बैंक मैनेजर था, मैने काफी टाइम से उसे देखा तो नहीं था, पर काफी पुरानी पारिवारिक मित्रता थी दोनो परिवारों में।

बात तो मेरे भी खुश होने की थी, पर मैं खुश क्यों नहीं हो पा रही थी, कारण भी मैं जानती थी, अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में जबसे उसके, भाई को देखा, तबसे, दिलो दिमाग पर वही छाया हुआ था, उसका भी मुझे बार बार देखना, कहीं न कहीं मुझे बहुत खुशी दे रहा था, सच कहूं तो हमारी जोड़ी जैसे उपर से बनकर आई हो, ऐसी जोड़ी थी हमारी, मेरी सहेली भी मुझे चिढ़ाने लगी थी, जल्दी ही तुझे अपनी भाभी बनाकर लाऊंगी, थोड़ा इंतजार कर।
मैं तो मन ही मन कल्पनाओं में उसे अपना बना चुकी थी, दिन रात उसी के ख्यालों में गुम रहने लगी थी, ऐसे में राजीव के रिश्ते का आना मुझे
बहुत विचलित कर रहा था, पर मम्मी पापा से कहती भी क्या? सहेली तो ब्याह कर सात समुंदर पार जा चुकी थी।

अगले दिन श्याम अंकल को पूरे परिवार के साथ
खाने पर बुलाया गया, आंटी, राजीव और उसकी छोटी बहन रीता आए, मुझे बुलाया गया, उचटती निगाह से राजीव को देखा, सामान्य शक्ल सूरत का, सामान्य कद काठी का, हंसमुख सा लडका था, मुझे लगा ये मेरे साथ कैसा लगेगा?, कहां मै सुंदर गोरी इतनी खूबसूरत, कहां वो बिल्कुल साधारण, इसीलिए अंकल ने पापा को बिना दहेज का लालच देकर प्रभावित कर लिया है,
मुझे और राजीव को कुछ समय के लिए अकेले छोड़ा गया, वो कुछ मुझसे पूछता रहा, मैं बस उनके जवाब देती रही , वो मेरा संकोच समझता रहा, और मैं सोचती रही, कब ये लोग जाएं।

मैं बहुत परेशान, सहेली का फोन नंबर भी नहीं, होता भी तो क्या बोलती? वक्त निकलने लगा, शादी की तैयारियां होने लगी और मैं राजीव की दुलहन बनकर उनके घर आ गई। सभी मुझे बहुत प्यार करते पर अभी भी मैं राजीव की अपने सहेली के भाई से बराबरी करती और उसे हर बात में नीचा ही पाती, पर वो खुशी खुशी मेरे नखरे, चिड़चिड़ाहट भी हंसकर बरदाश्त कर लेता,
हम मुंबई आ गए, जहां राजीव की पोस्टिंग थी, राजीव ने बहुत प्यारा फ्लैट लिया था, सारी सुविधाओं से भरपूर घर था, मेड आकर घर का सारा काम कर जाती, मुझे कोई भी परेशानी नहीं थी, हर वीक एंड में हम घूमने, शॉपिंग के लिए जाते, ऊपर से तो मैं खुश रहने की एक्टिंग करती पर अंदर से मैं खुश होकर भी पूरी तरह खुश नहीं रह पाती

वक्त गुजरा और मैं दो नन्हें शैतानों की मां बन गई, अब दिनचर्या थोड़ी व्यस्त रहने लगीं, पर राजीव, अभी भी वैसा ही था, हर काम में मेरी मदद करना, हर ख्वाइश पूरी करना, वाकई बहुत अच्छा इंसान है, मैं भी सोचने पर मजबूर हो जाती,
मम्मी पापा का फोन आया, छोटे भाई की शादी थी, मम्मी ने थोड़ा जल्दी आने को कहा, जिससे उनकी थोड़ी मदद कर पाऊं, काफी समय से जा नहीं पाई थी , तो मैं भी बहुत खुश होकर तैयारियों में जुट गई, भाई भाभी के लिए गिफ्ट, मम्मी पापा, सासू मां ससुर जी सबके लिए गिफ्ट ली, राजीव ने खूब खुश होकर शानदार शॉपिंग करवाई।
हम घर पहुंचे, बच्चे दादा दादी से मिले, मम्मी ने कहा, " राजीव बहू को मम्मी पापा के घर ले जाओ। वहां ज्यादा जरुरत है बहू की, वो लोग बेकरारी से राह ताक रहे होंगे" मैं घर पहुंची, सब बहुत खुश हो गए, मम्मी सारी गिफ्ट दिखा रहीं, जो नई बहू के लिए ली थीं, सारा दिन बस इसी में निकल गया, शाम की फ्लाइट से राजीव चले गए, छुट्टियां कम थीं तो शादी के समय ही आने वाले थे वो।
रात को खाने के समय मम्मी ने बताया, तुम्हारी सहेली विदेश से आई है , एक दिन बाजार में मिली थी, न जानें क्यों मेरा मन सहेली के घर जाने को व्याकुल हो उठा, उसके घर के नंबर पर फोन किया, और दूसरे दिन उसके घर आने की सूचना भी दे दी।

कुछ अजीब सा महसूस कर रही थी, फिर भी जाना चाहती थी, जैसे ही उसके घर पहुंची, जोर जोर से चिल्लाने, झगड़ने की आवाज़ आने लगी, अंदर धीरे से कदम रखा तो देखा, सहेली के जिस भाई के लिए मैं दीवानी रही, अपनी खूबसूरत जिंदगी , अपने इतने प्यार करने वाले पति को कमतर समझती रही, वो अपनी बीबी से झगड़ा कर रहा था, माता पिता से बदसलूकी कर रहा था, मुझे देखकर अर्थपूर्ण सी हंसी हंसा, उपर से नीचे देखने का इतना गन्दा ढंग था की वहां खड़ा रहना भी मेरे लिए दूभर हो गया,

मैं उल्टे पांव अपने घर की तरफ भागी, मुझे अपनी किस्मत पर अपने पति पर फख्र महसूद हो रहा था, सिर्फ लुक्स, स्मार्टनेस देखना ही काफ़ी नहीं, एक अच्छा इंसान और अच्छी सोच , अच्छा चरित्र होना भी बहुत जरुरी है, ईश्वर के सामने खड़ी अपनी गलतियों की माफी मांग रही हूं, जिसने मुझे गलत होने से बचाया, और राजीव जैसा समझदार पति दिया।

देसी मोबाइल कंपनी की धमाकेदार वापसी लावा ब्लेज़ कर्व 5G एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस का बेहतर...
09/03/2024

देसी मोबाइल कंपनी की धमाकेदार वापसी

लावा ब्लेज़ कर्व 5G एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है. इसमें 6.67 इंच का बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतरीन व्यूइंग का अनुभव देता है. कैमरा सेक्शन में भी यह फोन पीछे नहीं है. 64MP के मुख्य सोनी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा शानदार फोटो खींचने में सक्षम है. वहीं, 32MP का फ्रंट कैमरा बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत लाजवाब है.

परफॉर्मेंस के मामले में भी लावा ब्लेज़ कर्व 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और 8GB LPDDR5 रैम के साथ काफी दमदार है. 128GB या 256GB स्टोरेज आपको अपने डेटा के लिए काफी जगह देता है. लेटेस्ट स्टॉक एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला यह फोन 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और एंड्रॉयड 14 और 15 में अपग्रेड का वादा भी करता है. 5G कनेक्टिविटी के साथ तेज इंटरनेट स्पीड का मज़ा लें. 5000mAh की बैटरी पूरे दिन चलती है और 33W फास्ट चार्जिंग आपको जल्दी चार्ज करने में मदद करती है. मनोरंजन के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ शानदार ऑडियो अनुभव मिलता है. कुल मिलाकर, लावा ब्लेज़ कर्व 5G उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो एक स्टाइलिश और दमदार फोन की तलाश में हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता, एल्विश यादव हाल ही में यूट्यूबर सागर ठाकुर, जिन्हें मैक्सटर्न के नाम से भी जाना जाता है, के स...
09/03/2024

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता, एल्विश यादव हाल ही में यूट्यूबर सागर ठाकुर, जिन्हें मैक्सटर्न के नाम से भी जाना जाता है, के साथ हाथापाई में शामिल हुए थे। कथित तौर पर ये झगड़ा सोशल मीडिया पर हुई बहस के चलते हुआ, जो उस वक्त शुरू हुई थी जब एल्विश की कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी। मैक्सटर्न ने एल्विश की इस तस्वीर के लिए उनकी आलोचना की, जिसके जवाब में एल्विश ने उन्हें धमकी दी थी।

दोनों गुरुग्राम में मिले, बाद में मैक्सटर्न ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि एल्विश और उनके साथियों ने उनकी पिटाई कर दी। एल्विश ने भी एक वीडियो जारी कर झगड़े की बात तो मानी, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि मैक्सटर्न ने उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. पुलिस ने एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

20/02/2024

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jivant News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share