ALKA TODAY

ALKA TODAY Popular Hindi news channel ‘ALKA TODAY NEWS’ was introduced to the subject of Social, Poltical, Educational etc, in june 2013.

Within months of its successful launch, ‘ALKA TODAY NEWS’ has became a milestone in the field of media.

13/06/2025
13/06/2025
13/06/2025

एक दिन पहले गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग विमान हादसे के बाद अगले दिन शुक्रवार को मुंबई से लंदन की एक दूसरी फ्लाइट में गड़बड़ी की सूचना है. यह फ्लाइट भी एयर इंडिया थी. आज सुबह में मुंबई से विमान ने टेकऑफ किया था. फिर बीच रास्ते में गड़बड़ी के संकेत मिले. उसके बाद विमान को वापस मुंबई की ओर मोड़ दिया गया. उसे मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंड करवा लिया गया है।

12/06/2025

केजरीवाल ने शुरू किया था DBSE बोर्ड, रेखा सरकार ने कहा- इसकी जरूरत नहीं

शिक्षा मंत्रालय जल्द ही आप सरकार द्वारा स्थापित दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) को बंद कर सकता है.शिक्षा निदेशालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डीबीएसई से संबद्ध 56 एसओएसई (स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस) स्कूलों का संचालन सीबीएसई को सौंपने की तैयारी चल रही है.

छात्रों का सीबीएसई बोर्ड के तहत दाखिला होगा
सूत्रों ने बताया कि एसओएसई स्कूल में नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी और चयनित छात्रों का सीबीएसई बोर्ड के तहत दाखिला होगा. निदेशालय जल्द ही दाखिला प्रक्रिया के लिए आयोजित परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करने जा रहा है. शिक्षा उपनिदेशक ने अपने एक आदेश में इसका जिक्र भी किया है, जिसमें वर्ष 2025-26 में नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों का दसवीं कक्षा का बोर्ड पंजीकरण सीबीएसई में कराया जाएगा.

12/06/2025

242 लोग थे सवार, अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट... बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश पर पढ़ें हर एक अपडेट

सिद्धार्थ राव, नई दिल्ली।
अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में क्रू समेत 242 लोग मौजूद थे.

सूचना के अनुसार ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. क्रैश के बाद विमान में आ लग गई है. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में 130 पैसेंजर मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. जब विमान ने अपना सिग्नल खोया तो उस वक्त ये प्लेन समुद्र तल से 625 फीट ऊपर था. इस प्लेन को कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे. उनके साथ थे फर्स्ट ऑफिसर कुंदन.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इस विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान में 2 पायलट और क्रू मेंबर के 10 लोग सवार थे.

ताजा जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. BSF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. ये विमान दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के लिए रवाना होने वाला था. इस दुखद दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विमान हादसा मेघानीनगर में हुआ है.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार ये विमान 13.39 पर रनवे संख्या 23 से उड़ान भरी. इसके बाद विमान ने तुरंत MAYDAY मैसेज ATC को दिया. इस मैसेज का मतलब है कि विमान में इमरजेंसी है. इसके बाद जब ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला.रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया. दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया है.

DGCA के अनुसार टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही विमान क्रैश कर गया.

जानकारी मिली है कि इस विमान में ब्रिटेन के 53 लोग सवार थे. पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 व्यक्ति सवार थे. जबकि 169 भारतीय विमान में सवार थे. विमान में क्रू के 12 लोग मौजूद थे.


विमान क्रैश की घटना के बाद पास की एक बिल्डिंग में भी आग लग गया है. ये बिल्डिंग भी पूरा जलकर खाक हो गया है. घटनास्थल का दृश्य डरावना है. यहां पर सभी चीजें काली दिख रही हैं. विमान पूरा जल गया है. यहां पर कुछ भी बचा हुआ नहीं दिख रहा है.

घटना के बाद अहमदाबाद के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं को एक्टिवेट कर दिया गया है. घटनास्थल से यात्रियों को अस्पताल लाने के लिए 5 बड़े एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है. एअर इंडिया ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा है कि फ्लाइट संख्या AI171 जो कि अहमदाबाद-लंदन गैटिविक के लिए दी हादसे का शिकार हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

घटनास्थल से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान टेकऑफ करने के बाद आसमान में जाता है, विमान को थोड़ा एलिवेशन मिलता है, यानी विमान थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचता है, लेकिन इसके बाद विमान सीधे नीचे आते हुआ दिखता है और कुछ ही सेंकेंड में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है.

घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां के सभी फ्लाइट सस्पेंड कर दिए गए हैं.

सूचना मिली है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. एअर इंडिया द्वारा जारी पैसेंजर लिस्ट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम शामिल है.

इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हं. मैंने अधिकारियों को दुर्घटना में तत्काल बचाव एवं राहत कार्य करने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने भी मुझसे बात की है और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है."

घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की है, नागरिक उड्डयनमंत्री घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद की ओर रवाना हो रहे हैं.

12/06/2025

ब्रेकिंग न्यूज़: विमान अतुल्य हॉस्टल की चारों इमारतों से टकराया; 50-60 इंटर्न डॉक्टर थे, 6 शव मिले

12/06/2025

Delhi: A train traveling from Nizamuddin to Ghaziabad, derailed near Shivaji Bridge station. The fourth coach of the train fell off the tracks. Authorities have reached the site, and further details are awaited as rescue and safety measures are being assessed.

12/06/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ALKA TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ALKA TODAY:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

ALKA TODAY NEWS

अलका टुडे न्यूज़ देश का तेजी से उभरता हुआ न्यूज़ चैनल है जो आपको देता है देश और दुनिया की ताज़ा खबरें साथ ही खबरों के हर पहलु से आपको रूबरू करवाता है अलका टुडे न्यूज़ निष्पक्ष पत्रकारिता का ज्वलंत उदहारण है जिसमे आपको समाज के हर वर्ग की खबरों का सटीक विश्लेषण मिलता है राजनीती, खेल, मनोरंजन, व्यापार, स्वास्थय जगत की हर खबर जानने के लिए देखते रहिये अलका टुडे न्यूज़ ।

Popular Hindi news channel ‘ALKA TODAY NEWS’ was introduced to the subject of Social, Poltical, Educational etc, in june 2013. Within months of its successful launch, ‘ALKA TODAY NEWS’ has became a milestone in the field of media. With the promise of keeping each individual ahead and informed, ALKA TODAY NEWS proved its motto “khabre jo aapko jaga de “. In a very short period of time, Alka Today News with its genuine, all-level and eye-opening news, made its place in viewers mind, thus becoming a number one regional news channel across All Over India.