Masihuzzama Ansari

Masihuzzama Ansari Journalist

20/01/2025

‘CBI को जस्टिस शेखर के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दें’: सीनियर वकीलों का CJI को पत्र

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण को लेकर 13 वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना को पत्र लिखा है. इस पत्र में सीबीआई को जस्टिस शेखर के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

20/01/2025

कोर्ट ने योग गुरु रामदेव के ख़िलाफ़ जारी किया अरेस्ट वॉरंट, भ्रामक विज्ञापनों का है आरोप

स्वास्थ्य देखभाल संबंधित उत्पादों पर भ्रामक विज्ञापनों के लिए योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ केरल की एक अदालत ने जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है. पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ केरल दवा नियामकों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अदालत द्वारा यह कदम उठाया गया. विज्ञापनों में दावा किया गया था कि पतंजलि आयुर्वेद के कुछ उत्पाद उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं. जबकि ऐसे विज्ञापन डीएमआर अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हैं.



20/01/2025

कोटा में बढ़ते छात्र आत्महत्या के मामले, पिछले 10 दिनों में चार छात्रों ने की ख़ुदकुशी

नीट और जेईई की तैयारी के लिए मशहूर कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 10 दिनों में आत्महत्या के 4 मामले सामने आचुके हैं. बीते वर्ष कोटा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के 17 छात्रों ने आत्महत्या की थी, वहीं साल 2023 में यह आंकड़ा 26 था. पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, कोटा में 2022 में 15, 2019 में 18, 2018 में 20, 2017 में 7, 2016 में 17 और 2015 में 18 छात्रों की मौत आत्महत्या से हुई है.


20/01/2025

"मीडिया के ज़रिए ‘नफरत का एजेंडा’ फैलाने वालों के ख़िलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई"

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि, मीडिया के माध्यम से समाज में ‘‘नफरत का एजेंडा’’ फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने RSS नेता और पूर्व MP राकेश सिन्हा के एक हालिया वीडियो का हवाला दिया, जिसमें सिन्हा ने दावा किया था कि उन्हें टीवी पर एक बहस में आपत्तिजनक शब्द बोलने के लिए कहा गया था।"

रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस महासचिव



19/01/2025

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई भारी गिरावट पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने बिज़नेस स्टैंडर्ड अख़बार की रिपोर्ट के हवाले से कहा, "देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है. अब विदेशी मुद्रा भंडार 625.87 अरब डॉलर रह गया है, जो कि 10 महीने का निचला स्तर है. विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले 3 महीने में करीब 80 अरब डॉलर की कमी आई है. साफ है कि नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर FAIL हैं. आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।

19/01/2025

केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स हैंडल पर आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का वीडियो पोस्ट किया है. सामाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आठवें वेतन आयोग के दायरे में करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशन धारक आएंगे. कई चुनावी विशेषज्ञ इसे दिल्ली के आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।

19/01/2025

इज़राइल-हमास के बीच 15 महीने चली जंग के बाद युद्धविराम लागू

इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते की शर्तों के तहत पहले दिन गाज़ा में बंद तीन इज़रायली बंदियों और इज़रायली जेलों में बंद 90 फिलिस्तीनियों को युद्धविराम के पहले दिन रिहा किया जाना है. रविवार को युद्धविराम लागू हो गया है।

19/01/2025

गज़ा में युद्ध विराम के विरोध में इस्राइल की दक्षिणपंथी पार्टी ने सरकार से दिया इस्तीफा

गज़ा में युद्ध विराम शुरू होने के बाद इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के मंत्री बेन-ग्वीर और उनकी दक्षिणपंथी पार्टी ओत्ज़मा येहुदित ने इजरायली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

16/01/2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को सूचना आयोगों में खाली पदों को जल्द भरने का दिया निर्देश।

केंद्र और राज्य सरकारों को सूचना आयोगों में रिक्त पद जल्द भरने के निर्देश दिए हैं. जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ केंद्रीय और राज्य सूचना आयोगों में खाली पदों के मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने बताया कि सीआईसी में सूचना आयुक्तों के लिए 10 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से केवल दो पद भरे गए हैं. वहीं, विभिन्न राज्य सूचना आयोग लंबे समय से निष्क्रिय हैं, और अपील और शिकायतों का बैकलॉग बढ़ता जा रहा है।

16/01/2025

महाराष्ट्र: एकमात्र गोंडी मीडियम स्कूल को बंद करने की कोशिश, बचाने का संघर्ष करता आदिवासी समाज

महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल ज़िले गढ़चिरौली के मोहगांव में स्थानीय ग्रामीण अपने सामूहिक प्रयासों से ग्रामसभा के तहत एक गोंडी मीडियम स्कूल संचालित करते हैं. इन दिनों इस स्कूल के अस्तित्व पर संकट छाया हुआ है और स्कूल को बंद करने का सरकारी फरमान जारी हो चुका है।

16/01/2025

सिख परिवार ने मस्जिद के लिए दान की ज़मीन, पंजाब के मलेरकोटला ने पेश की एकता और सौहाद्र की मिसाल

पंजाब के मलेरकोटला जिले ने एकता और सौहाद्र की मिसाल पेश की है। जिले के एक सिख परिवार ने गांव के मुस्लिम समुदाय को मस्जिद बनाने के लिए ज़मीन दान की है। उमरपुरा गांव के पूर्व सरपंच सुखजिंदर सिंह नोनी और उनके भाई अवनिंदर सिंह ने मस्जिद बनाने के लिए 5.5 बिस्वा जमीन दी है। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता है। इस ज़मीन की कीमत करीब 7-8 लाख रुपये है।

Address

Delhi
110025

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Masihuzzama Ansari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category