19/07/2024
समाधान शिविर में आई 35 शिकायत, 26 का हुआ मौके पर समाधान
-नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: डीसी
फतेहाबाद, 18 जुलाई। वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त राहुल नरवाल के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसके समाधान के लिए उपायुक्त ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
समाधान शिविर के दौरान लोगों ने जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र में आय, नाम आदि त्रुटि को दुरुस्त करवाने, छात्रवृत्ति का लाभ दिलवाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में विशेषकर बिजली, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, क्रीड, सिंचाई विभाग सहित जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका समाधान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी नागरिक के आवदेन में किसी प्रकार की औपचारिकता की कमी है तो उसे दस्तावेज पूरे करवाएं।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की हर कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक सुनवाई की जा रही है।
वीरवार को समाधान शिविर में कुल 35 शिकायतें आई, जिनमें से 26 का मौके पर समाधान किया गया। समाधान शिविर में क्रीड की 17 शिकायतें आई सभी का मौके पर ही समाधान हुआ। इसी प्रकार स्थानीय शहरी निकाय की एक में से एक, श्रम विभाग की 11 में से 8 का समाधान किया गया। पुलिस विभाग की 6 शिकायतें आई जिन पर कार्रवाई जारी है।
समाधान शिविर में दरियापुर निवासी कमलेश रानी, मल्लड़ निवासी विनोद कुमार, दरियापुर निवासी गीता ने परिवार पहचान पत्र में अपना व्यवसाय भवन निर्माण मजदूर दर्ज करने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही उनका समाधान करवाया। इसी प्रकार कुम्हारिया निवासी नवीन कुमार ने परिवार पहचान पत्र में पिता के साथ रिश्ता ठीक करने की गुहार लगाई, जिसका मौके पर ही समाधान किया गया। नागपुर निवासी प्रवीन ने पीपीपी में नाम एड करवाने, गोलकोठी निवासी सचिन ने भी नाम एड करवाने की प्रार्थना की जिसका मौके पर नाम एड करके दिया गया। हिजरावां कलां निवासी मलूक सिंह की समाधान शिविर में मौके पर बुढ़ापा पेंशन बनाई गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एडीसी राहुल मोदी, सीइओ सुरेश कुमार, डीएमसी संजय बिश्नोई, डीएसपी जयपाल सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. लाजवंती गौरी, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जगदीश राय शर्मा, लेबर इंस्पेक्टर कमलेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।