Khabar Ok News

Khabar Ok News Latest News & Update in your preferred language. Subscribe for get notification on your device. News for indian

भारत 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में आठवें स्थान पर रहेगा: डब्ल्यूटीओ
03/08/2024

भारत 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में आठवें स्थान पर रहेगा: डब्ल्यूटीओ

Despite a drop in its agriculture exports in 2023 to $51 billion from $55 billion in 2022, India maintained its position as world’s eighth largest exporter of agriculture products in the year as seven of the top ten exporting nations witnessed a decline, per figures collated by the WTO.“Among th...

बेहद करामाती है ये स्ट्रॉबेरी फल, कीमत महज 5-10 रुपये, सेवन करने से उम्र तो बुढ़ापा नहीं, तनाव भी होगा दूर
03/08/2024

बेहद करामाती है ये स्ट्रॉबेरी फल, कीमत महज 5-10 रुपये, सेवन करने से उम्र तो बुढ़ापा नहीं, तनाव भी होगा दूर

Benefits of Badhal: आयुर्वेद में कई ऐसे फलों का जिक्र है, जो सेहत के लिए फायदेमंद माने गए हैं. बड़हल ऐसे ही फलों में से एक है. जी हा...

19/07/2024

समाधान शिविर में आई 35 शिकायत, 26 का हुआ मौके पर समाधान
-नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: डीसी
फतेहाबाद, 18 जुलाई। वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त राहुल नरवाल के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसके समाधान के लिए उपायुक्त ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
समाधान शिविर के दौरान लोगों ने जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र में आय, नाम आदि त्रुटि को दुरुस्त करवाने, छात्रवृत्ति का लाभ दिलवाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में विशेषकर बिजली, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, क्रीड, सिंचाई विभाग सहित जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका समाधान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी नागरिक के आवदेन में किसी प्रकार की औपचारिकता की कमी है तो उसे दस्तावेज पूरे करवाएं।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की हर कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक सुनवाई की जा रही है।
वीरवार को समाधान शिविर में कुल 35 शिकायतें आई, जिनमें से 26 का मौके पर समाधान किया गया। समाधान शिविर में क्रीड की 17 शिकायतें आई सभी का मौके पर ही समाधान हुआ। इसी प्रकार स्थानीय शहरी निकाय की एक में से एक, श्रम विभाग की 11 में से 8 का समाधान किया गया। पुलिस विभाग की 6 शिकायतें आई जिन पर कार्रवाई जारी है।
समाधान शिविर में दरियापुर निवासी कमलेश रानी, मल्लड़ निवासी विनोद कुमार, दरियापुर निवासी गीता ने परिवार पहचान पत्र में अपना व्यवसाय भवन निर्माण मजदूर दर्ज करने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही उनका समाधान करवाया। इसी प्रकार कुम्हारिया निवासी नवीन कुमार ने परिवार पहचान पत्र में पिता के साथ रिश्ता ठीक करने की गुहार लगाई, जिसका मौके पर ही समाधान किया गया। नागपुर निवासी प्रवीन ने पीपीपी में नाम एड करवाने, गोलकोठी निवासी सचिन ने भी नाम एड करवाने की प्रार्थना की जिसका मौके पर नाम एड करके दिया गया। हिजरावां कलां निवासी मलूक सिंह की समाधान शिविर में मौके पर बुढ़ापा पेंशन बनाई गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एडीसी राहुल मोदी, सीइओ सुरेश कुमार, डीएमसी संजय बिश्नोई, डीएसपी जयपाल सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. लाजवंती गौरी, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जगदीश राय शर्मा, लेबर इंस्पेक्टर कमलेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

17/07/2024

नागरिकों के लिए सार्थक सिद्ध हो रही है समाधान शिविर पहल : एसडीएम प्रतीक हुड्डा
-एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की समस्याएं
टोहाना, 17 जुलाई। नागरिकों की समस्याओं के निवारण में प्रदेश सरकार की समाधान शिविर पहल सार्थक सिद्ध हो रही है। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बुधवार को समाधान शिविर में आए सभी आवेदनों पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में एसडीएम प्रतीक हुड्डा व डीएसपी शमशेर सिंह हर कार्य दिवस में समाधान शिविर में आमजन की सुनवाई कर रहे हैं।
एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बड़ी गंभीरता के साथ समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, नगर परिषद, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याएं रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशीलता से कार्य करें और नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में ज्यादा चक्कर न लगवाएं व उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों व प्रशासन के बीच बेहतर संबंध बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं। नागरिक बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं जिससे प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं का पता लग रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा एक स्थान पर ही समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर लोगों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रति कार्य दिवस सुबह 9 से 11 बजे तक लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कमरा नंबर 22 में समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।

17/07/2024

आरसेटी में 22 जुलाई से शुरू होगा कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग का कोर्स, 20 जुलाई तक जमा करवाए दस्तावेज
फतेहाबाद, 17 जुलाई। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्थानीय पंचायत भवन में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए 22 जुलाई से 30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग का कोर्स शुरू किया जाएगा। कोर्स करने के इच्छुक युवक-युवतियां 20 जुलाई तक अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक उम्मेद सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग कोर्स में दाखिले के लिए इच्छुक 18 से 45 वर्ष आयु के ग्रामीण युवक व युवतियों को आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो, पेन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि दस्तावेज 20 जुलाई तक संस्थान में जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि कोर्स के दौरान कंप्यूटर बेसिक, एक्सेल, वर्ड, टैली सॉफ्टवेयर, जीएसटी, टीडीएस, फाइनेंस, आयकर और सभी प्रकार की टैक्स से संबंधित टैक्स रिटर्न (आईटीआर, जीएसटी) इत्यादि का संपूर्ण ज्ञान दिया जाएगा। कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग का कोर्स कुशल ट्रेनर द्वारा थ्योरी, प्रेक्टिकल माध्यम से बहुत ही बेहतरीन तरीके से करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण आंचल से संबंधित 18 से 45 वर्ष के युवक-युवतियां जो कि अपना खुद का रोजगार करना चाहते हैं या एकाउंटेंट बनकर एकाउंट्स में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वे सभी इच्छुक उम्मीदवार पंचायत भवन में द्वितीय तल पर स्थित आरसेटी कार्यालय में दाखिले संबंधी संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-230104, 297309, मोबाइल नंबर 9610720004, 8641882222, 8708892107 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोर्स के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान द्वारा दोपहर का खाना एवं सुबह व शाम की चाय निशुल्क दी जाती है।

प्रत्येक राशि के लिए सुबह की सकारात्मक बातें
17/07/2024

प्रत्येक राशि के लिए सुबह की सकारात्मक बातें

​Good Morning: Every Morning, when you wake you are always advised to say some positive things or affirmations to bring a good change in your day. Those affirmations can be anything from encouragement to become a goal oriented or anything but in life always look forward and create a healthy and po...

यूपी बीजेपी में दरार? योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच 'दरार' पर राज्य इकाई प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने क्या कहा?
17/07/2024

यूपी बीजेपी में दरार? योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच 'दरार' पर राज्य इकाई प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने क्या कहा?

Bharatiya Janata Party (BJP) president JP Nadda met with Uttar Pradesh government's Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya and state unit chief Bhupender Chaudhary in the national capital late on July 16. The separate meetings were held amid reports rumblings in the party's Uttar Pradesh unit af...

'हिमशैल की नोक': कैसे आरएसएस से जुड़े साप्ताहिक ने महाराष्ट्र में भाजपा के खराब लोकसभा प्रदर्शन के लिए अजीत पवार के नेतृ...
17/07/2024

'हिमशैल की नोक': कैसे आरएसएस से जुड़े साप्ताहिक ने महाराष्ट्र में भाजपा के खराब लोकसभा प्रदर्शन के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को दोषी ठहराया

An RSS-affiliated Marathi weekly has blamed the Bharatiya Janata Party's (BJP) alliance with the Ajit Pawar-led Nationalist Congress Party (NCP) for the party's poor performance in Lok Sabha polls in Maharashtra.The BJP, which contested the Lok Sabha elections in the state in alliance with the NCP (...

17/07/2024

एक पेड मां के नाम अभियान के तहत एडीसी राहुल मोदी ने गांव धांगड़ में किया पौधारोपण
-वन विभाग ने वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को किया पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूक
फतेहाबाद, 16 जुलाई। वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को गांव धांगड़ में बड़े हर्षोल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया गया। एडीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है और इनका हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। जीवन पर्यन्त एक वृक्ष करोड़ों रुपए की हमें आक्सीजन प्रदान करता है। मानव मात्र के द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड रूपी जहर को खुद ग्रहण करके पेड़-पौधे मानव मात्र को जीने के लिए जरूरी प्राण शक्ति ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें यह निश्चय करना होगा कि जहां से एक पेड़ कटे, वहां कम से कम दो पेड़ लगाने चाहिए। यदि हम हर पर्व, जन्मदिन अथवा अन्य खुशी के पावन अवसरों पर पौधारोपण करने व पौधे उपहार स्वरूप देने की परंपरा शुरू करने का निश्चय करें तो नि:सन्देह अल्प समय में ही धरा वृक्षों से हरी-भरी हो जाएगी। वन महोत्सव के मौके पर जकरंदा, चकरेशिया, शहतूत, नीम, जामुन, बोटल ब्रूश, बादामी पापड़ी, पहाड़ी पापड़ी, लेसुआ, बेल पत्थर, बड़ व पीपल के 1500 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। इस वन महोत्सव के दौरान आज गांव धांगड़ में कुल 5000 पौधे लगाए जाएंगे तथा पूरे जिले में 250000 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान सभी ग्रामवासियों व विद्यार्थियों को पर्यावरण को बढ़ावा देने बारे जागरूक किया गया तथा गणमान्य व्यक्तियों को 1-1 पौधा निशुल्क सप्लाई स्कीम के तहत कुल 1500 पौधे बांटे गये। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी राजेश कुमार लीलड़, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, वन राजिक अधिकारी यशवीर सिंह, कश्मीर सिंह सहित गांव के नागरिक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

https://khabarok.com/astrology/zodiac-signs-and-their-love-languages/
02/07/2024

https://khabarok.com/astrology/zodiac-signs-and-their-love-languages/

Everybody is different and the way of expressing love is also different so here we are presenting how each zodiac sign shows love to their partner, beloved or spouse. If you too want to know that then your partner's zodiac signs and see how they express love..!! Source link

https://www.youtube.com/
20/06/2024

https://www.youtube.com/

खबर OK न्यूज़: आपकी खबरें, हमारी ज़िम्मेदारी! हम आपके लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी ताज़ा खबरें एक स्था...

Address

Delhi
HTTPS://WWW.INDIAPOST.GOV.IN/VAS/PAGES/FINDPINCODE.ASPX

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Ok News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Ok News:

Share

Our Story

न्यूज़ आपके लिए