Janardan Dubbey BJP

Janardan Dubbey BJP Incharge, Swami Shraddhanand Mandal, Youth Wing, BJP, Delhi State

जनार्दन दूबे 'जेडी'
संयोजक, बादली विधानसभा, मीडिया, प्रबंधन समिति 2025
जिला प्रमुख, सोशल मीडिया, उत्तर पश्चिम दिल्ली
सह संयोजक, उत्तर पश्चिम लोकसभा, चुनाव प्रबंधन समिति 2024
Twitter X & Instagram

आज गांधी स्मृति, 30 जनवरी मार्ग में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री  जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई उनक...
22/04/2025

आज गांधी स्मृति, 30 जनवरी मार्ग में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई उनके द्वारा मुझे लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में मेरे योगदान को देखते हुए मुझे अंग वस्त्र पहना कर एवं गांधी जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया।

 #अखिलेश_यादव_प्रतापगढ़_में  #क्षत्रियों का इतिहास बता रहे थे। अरे तुम क्या जानो  #क्षत्रियों का इतिहास,  #राजपूतों का ह...
29/03/2025

#अखिलेश_यादव_प्रतापगढ़_में #क्षत्रियों का इतिहास बता रहे थे। अरे तुम क्या जानो #क्षत्रियों का इतिहास, #राजपूतों का हाथ पकड़कर तुम्हारे बाप #मुलायम सिंह यादव राजनीति में आगे बढ़े थे। #चौधरी चरण सिंह , #चंद्रशेखर जी का और #वीपी. सिंह जी का हाथ पकड़कर राजनीति में आगे बढ़े। जब #मुलायम सिंह ने #समाजवादी पार्टी की स्थापना की तो उस समय पार्टी को चलाने के लिए पैसे की आवश्यकता थी ।तो उस समय एक राजपूत अमर सिंह ने सबसे ज्यादा तुम्हारी पार्टी को चंदा दिया और पार्टी की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभायी । तुम्हारे पढ़ने से लेकर शादी तक की व्यवस्था #अमरसिंह ने किया ।लेकिन तुम लोग उस अमर सिंह के भी नहीं हुए। तुम क्या वचन निभाना जानो क्षत्रिय जिसके साथ रहता है ,उसके साथ दिल खोलकर रहता है। तुम्हारी इतनी औकात नहीं है कि तुम #राजाभैया और #ब्रजभूषण शरण सिंह को हाथ भी लगा सको। तुम अपना इतिहास देखो ,क्षत्रियों का इतिहास बताने की जरूरत नहीं है ।जो अपने बाप और सगा चाचा का नहीं हुआ वह किसी और का क्या होगा। भारत एक लोकतांत्रिक देश है मर्यादा में रहकर चुनाव प्रचार करो, लोकतंत्र का सम्मान करो। तुम को देखने से ही लगता है कि तुम्हारे अंदर घमंड कूट-कूट कर भरा है। बिना मेहनत के मुख्यमंत्री की कुर्सी पा गए तुम क्या जानोगे कि राजपूतों ने मुलायम सिंह यादव के लिए क्या नहीं किया। चंद्रशेखर जी के अंगुली पकड़ कर मुलायम सिंह ने राजनीति का ककहरा सीखा और उनके बेटे #नीरजशेखर का तुमने #बलिया से टिकट काट दिया ।तुम लोग सवर्णों को केवल दिखाने के लिए अपने साथ रखते हो।
नोट-यह पोस्ट व्यक्ति विशेष, परिवार विशेष के लिए किया गया है तो कृपया यहां इस पोस्ट को जातिवादी रंग देकर मूर्खता का परिचय न दें। वरना गां@ फाड़ कर भुसा भर दिया जाएगा

 #मेरा_विधायक_मेरा_अभिमान आदरणीय बड़े भाई श्री  जी (विधायक, बादली विधानसभा क्षेत्र) से उनके कार्यालय पर कुछ महत्वपूर्ण व...
18/03/2025

#मेरा_विधायक_मेरा_अभिमान

आदरणीय बड़े भाई श्री जी (विधायक, बादली विधानसभा क्षेत्र) से उनके कार्यालय पर कुछ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की व उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए माननीय विधायक जी आपका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आधार 🙏🏻💐

 #मेरा_सांसद_मेरा_अभिमानआज उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद एवं प्रदेश महामंत्री, भाजपा दिल्ली आदरणीय श्री  ज...
11/03/2025

#मेरा_सांसद_मेरा_अभिमान

आज उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद एवं प्रदेश महामंत्री, भाजपा दिल्ली आदरणीय श्री जी के उनके आवास पर मिलकर उन्हें होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

12 वर्षों बाद दुबई की धरती पर भारत में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्जा। जांब...
09/03/2025

12 वर्षों बाद दुबई की धरती पर भारत में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्जा। जांबाज रोहित टीम को शुभकामनाएं।
समस्त भारतीय को ढेर सारी शुभकामनाएं। 🎉

आज बादली विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय भाजपा विधायक बड़े भाई Deepak Chaudhary जी ने वॉर्ड-18 जहांगीरपुरी के निवासी भाई दु...
07/03/2025

आज बादली विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय भाजपा विधायक बड़े भाई Deepak Chaudhary जी ने वॉर्ड-18 जहांगीरपुरी के निवासी भाई दुष्यन्त सिंह जी से मिलकर उन्हें पुरुषों के ंटरनेशनल स्तर के फाइट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया था। दुष्यन्त जी ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है, उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

06/03/2025

ट्रॉफी पाकिस्तान से दुबई के लिए रवाना...🤭
मतलब बेज्जती की भी एक लिमिट होती है...🤣

आज भाजपा, उत्तर पश्चिम जिला कार्यालय पर माननीय जिला अध्यक्ष श्री Satya Narayan Gauttam जी के नेतृत्व में सभी मंडल अध्यक्...
06/03/2025

आज भाजपा, उत्तर पश्चिम जिला कार्यालय पर माननीय जिला अध्यक्ष श्री Satya Narayan Gauttam जी के नेतृत्व में सभी मंडल अध्यक्षों के साथ विधानसभा चुनाव उपरांत चर्चा हुई। इस मौके पर सभी मंडल अध्यक्षों ने चुनाव के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया।

सभी पांचो विधानसभा जीतने पर एक दूसरों को बधाई दी।🎉💐🙏🏻
Rekha Gupta Virendra Sachdeva Baijayant 'Jay' Panda Dr. Alka Gurjar Pavan Rana Virender Babbar BJP Delhi Yogender Chandolia Ashok Goel Bharatiya Janata Party (BJP) Deepak Chaudhary

ज़िला अध्यक्ष, भाजपा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, उत्तर पश्चिम दिल्ली भाई  जी से उनके आवास पर मिलकर उनके द्वारा किए गए कार्य...
24/02/2025

ज़िला अध्यक्ष, भाजपा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, उत्तर पश्चिम दिल्ली भाई जी से उनके आवास पर मिलकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और दिल्ली भाजपा के प्रचंड जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Address

Delhi
110042

Telephone

+919968502982

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janardan Dubbey BJP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janardan Dubbey BJP:

Share