17/07/2025
Proud of mewati young
हौसलों की उड़ान थी, मेहनत की पहचान थी,
तिरंगे के नीचे सिर झुका, तो जीत की भी जान थी…...🇮🇳
थाईलैंड की धरती पर गूंजा भारत का नाम!
हमारे अपने अज़रुद्दीन ने 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग & इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ़ तिरंगे को ऊँचा किया, बल्कि पूरे भारत और अपने इलाके का सिर फख्र से ऊँचा कर दिया।
अज़रूद्दीन ने सिर्फ़ वजन नहीं उठाया, इस मिट्टी की उम्मीदें, माँ-बाप की दुआएँ और देश की इज़्ज़त उठाई है!
आइए हम सब मिलकर
उनकी हौसला-अफ़ज़ाई करें और आगे के सफर के लिए दुआ करें।
क्योंकि जब दुआएं जुड़ती हैं, तो कामयाबी खुद रास्ते चूमती है।
आज ये कहना गलत नहीं होगा कि
जब इरादे नेक हों और साथ अपनों की दुआएं हों, तो मंज़िलें खुद रास्ता बना लेती हैं….....🌈