12/07/2025
खाटू धाम और श्याम नाम को तार तार करती ये शर्मनाक वीडियो खाटूधाम में आस्था पर लाठियाँ!विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में आस्था फिर हुई शर्मसार!श्याम कुंड के पास श्याम भक्तों और दुकानदार के बीच खुलेआम लाठियाँ चलीं, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की ने माहौल को बना दिया रणभूमि! ⚡💦 तेज बारिश से बचने के लिए भक्त दुकानों में घुसे तो दुकानदारों ने बाहर जाने को कहा —भक्तों ने पूछा: “बारिश में कहाँ जाएँ?”बस फिर क्या था — कहासुनी से बात बढ़ी और दुकानदार ने पहले मारपीट शुरू कर दी, फिर दोनों ओर से जमकर लाठियाँ चलीं! मारपीट में श्रद्धालु महिलाओं व बच्चों पर भी आई चोटे😡 सवाल ये है —👉 लाखों भक्तों के भरोसे पलने वाला ये खाटूधाम क्या सिर्फ व्यापार बनकर रह गया है ?👉 जिन दुकानदारों की रोजी-रोटी भक्तों से चलती है, वही भक्तों को बारिश में क्यों धक्के देते हैं ?👉 खाटूधाम में रोज बढ़ती ऐसी घटनाओं का जिम्मेदार कौन है?🙏 दुकानदार को भक्तों की परेशानी समझनी चाहिए थी,बारिश में भीगते श्रद्धालु कोई बोझ नहीं, वही तो खाटूधाम की पहचान हैं! घटना की पूरी पुष्टि हम नहीं करते — लेकिन भक्तों की आवाज़ हम जरूर उठाएँगे!मामले में आगे की अपडेट आपके सामने लाते रहेंगे। जुड़े रहिए और आगे शेयर करें ताकि इंसाफ मिल सके! 🙏