TIME For You

TIME For You पेज लाइक जरूर करें.....

22/08/2025

पीएम मोदी 22 अगस्त को गया आएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.....
21/08/2025

पीएम मोदी 22 अगस्त को गया आएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है....


बिहार के सीएम नीतीश का बड़ा एलान, '1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यून...
17/07/2025

बिहार के सीएम नीतीश का बड़ा एलान, '1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा'

     #बिहार
10/07/2025

#बिहार

10/07/2025

11 साल से आधारकार्ड और KYC में ऐसा उलझाकर रखा है जैसे कि हर भारतीय नागरिक ने सिर्फ आधारकार्ड और KYC के लिए ही जन्म लिया हो ।

प्रश्न : क्या मै गणना प्रपत्र प्रारूप (Enumeration Form) के साथ आधार कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड/मनरेगा जॉब कार्ड/ड्राइवि...
05/07/2025

प्रश्न : क्या मै गणना प्रपत्र प्रारूप (Enumeration Form) के साथ आधार कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड/मनरेगा जॉब कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस को दस्तावेज के तौर पर संलग्न कर सकता हूँ?

निर्वाचन आयोग का जवाब : नहीं । ये सभी दस्तावेज इसके लिए मान्य नहीं है।

अब समझिए, कि एक गरीब/भूमिहीन/मकान रहित परिवार/बाढ़ प्रभावित क्षेत्र/पहाड़ी व वन क्षेत्र के आदिवासी समुदाय/घुमंतू समुदाय के पास दस्तावेज के रूप में क्या मिलेगा?

राशन के लिए - राशन कार्ड
मजदूरी के लिए - मनरेगा जॉब कार्ड
और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए - आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र - मत देने के लिए (खारिज कर दिया गया है। अर्थात मान्य नहीं)

ऐसे में जो 11 दस्तावेजों की सूची दी गई है, जो नीचे संलग्न किया है, देख लीजिए।

इसमें से 1 और 2 नंबर सरकाई नौकरी वाला पहचान पत्र दस्तावेज लागू नहीं होता।

3 नंबर वाला दस्तावेज तो कतई संभव नहीं है। लोगों का जन्म संबंधी प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता। यह केवल जागरूक व जानकार परिवार ही बनवा सकता है।

4 नंबर पर पासपोर्ट का है। जिसे अपनी नागरिकता साबित करने का दस्तावेज नहीं मिल पा रहा है, वो विदेश भ्रमण का क्या ही उम्मीद पालेगा।

5 नंबर पर मैट्रिक का प्रमाण पत्र चाहिए। लगता है बिहार व केंद्र सरकार को चुल्लू भर पानी लेकर नाक वही रख लेना चाहिए। यह बिहार की निरक्षर व गरीब जनता के साथ भद्दा मजाक है। पढ़ने के लिए और आगे बढ़ने का ना तो अब तक महत्व समझा पाए और ना ही अपने सभी निवासियों / नागरिकों को मैट्रिक करवा पाएं।

6 नंबर का दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र का है। इसकी जरूरत किसे होती है। पढ़े लिखे लोगों को जब उसे बिहार में नौकरी के लिए फॉर्म भरना होता है। तो फिर यह भी नहीं मिलेगा।

7 नंबर वन अधिकार प्रमाण पत्र। यह वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर लागू होता है। सरकार के आंकड़ा ही है कि बहुत ही सीमित लोगों को यह प्रमाण पत्र प्राप्त है।

8 नंबर का दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र का है। यह भी अमूमन आरक्षण लेने के लिए इस्तेमाल होता है। कई आरक्षित श्रेणी के गरीब लोगों के पास यह नहीं मिलेगा। तो वहीं अनारक्षित समाज के गरीब लोगों के पास तो यह और नहीं मिलेगा।

9 नंबर पर NPR है, जो कि उपलब्ध ही नहीं है।

10 वें नंबर पर पारिवारिक वंशावली का है। जो लोग आज के परिवार का सबूत नहीं दे पा रहे है , वो वंश का सबूत कहां से देंगे.

और 11वें नम्बर पर है सरकार की कोई भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र। कितने फीसदी लोगों को यह प्राप्त है और जिसे मिला भी है, क्या वो दस्तावेज संभाल कर के रखा है।

यह जितने भी दस्तावेज निर्वाचन आयोग जरूरी समझा है। यह आम गरीब/भूमिहीन/मकानरहित/ घुमंतू/आदिवासी आदि नागरिक के नजरिए से नहीं समझा है।

सबसे पहले यदि यह अभियान चलाना था, तो निर्वाचन आयोग, राज्य सरकार के साथ मिलकर साल भर पहले लोगों के दस्तावेज बनवाने में मदद करते। साथ ही उन दस्तावेजों को भी मान्य करते, जो उनके पास है।

निर्वाचन आयोग का नजरिया मतदाता जोड़ने की तरफ होना चाहिए, न कि मतदाता सूची से लोगों को निकालने का।

अभी बिहार से कई तरह की समस्या आ रही है। जिसपर पैनी नज़र राजनैतिक पार्टियों को रखनी चाहिए।

विशेष गहन पुनरीक्षण - 2025


#बिहार Tejashwi Yadav

No Eligible Voter To Be Left Behind!Special Summary Revision in Bihar is in full swing! ✨Mark these important dates and ...
04/07/2025

No Eligible Voter To Be Left Behind!

Special Summary Revision in Bihar is in full swing! ✨
Mark these important dates and make sure you're enrolled, updated, and ready to vote.

📲 Visit voters.eci.gov.in or use ECINET app
✅ Stay informed. Stay enrolled.

Election Commission of India
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना #बिहार

04/07/2025

#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना ✅

विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025

🔹 हाउस टू हाउस सर्वेक्षण: 🗓️ 25 जून से 26 जुलाई 2025
🔹 ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 🗓️ 1 अगस्त 2025
🔹 दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 🗓️ 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025
🔹 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 🗓️ 30 सितंबर 2025

#बिहार_न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में एक और दौरा तय हुआ है. पीएम मोदी 18 जुलाई को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ...
04/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में एक और दौरा तय हुआ है. पीएम मोदी 18 जुलाई को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरे के दौरान बिहार को कई बड़ी सौगातें देंगे.

#बिहार_न्यूज़ #बिहार

जो काम NDA के 20 सालों में नहीं हुआ, वो हम 20 महीनों में करेंगे।          Tejashwi Yadav
03/07/2025

जो काम NDA के 20 सालों में नहीं हुआ, वो हम 20 महीनों में करेंगे।

Tejashwi Yadav

13/06/2025

वर्ष 2025 ने हमें छह महीनों में यह सिखा दिया है कि आप कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, न तो ट्रेन में, न प्लेन में, न मैदान में, न घर में, न पहाड़ों में!

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TIME For You posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share