Mossad Times

Mossad Times सम्पूर्ण विश्व की खबरें प्रसारण की कोशिश!

14/07/2025
🟥 "जब मुख्यमंत्री पर बार-बार हमला हो, और केंद्रीय मंत्री को मिल रही हो धमकी — तब आम आदमी की औकात क्या रह जाती है?"* मेहस...
12/07/2025

🟥 "जब मुख्यमंत्री पर बार-बार हमला हो, और केंद्रीय मंत्री को मिल रही हो धमकी — तब आम आदमी की औकात क्या रह जाती है?"

* मेहसौल में पुट्टू ख़ान की सरेआम हत्या,
* मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व में हमले,
* और अब केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी...

क्या यही है ‘क़ानून का राज’?
क्या यही है वो ‘सुशासन’ जिसकी बार-बार बात होती है?

पुलिस को देखिए — घटनाओं के बाद बयान देती है, लेकिन अपराध से पहले गायब रहती है।
सिस्टम बौना बन गया है और अपराधी राक्षस।

👉 जब मुख्यमंत्री पर भी हमला हो जाता है, तो जनता की सुरक्षा की उम्मीद बेमानी है।

📢 अब सवाल सिर्फ गुस्से का नहीं, जवाबदेही का है।
सवाल यह है —
क्या बिहार में इंसाफ़ सिर्फ सत्ता के रिश्तेदारों के लिए बचा है?

11/07/2025

अंडर-19 में 17 छक्के जड़कर तोड़ा भारतीय रिकॉर्ड, 213 रन की धमाकेदार पारी

डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए निर्देशपरिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - डीएम रिची पाण्डेय ने बुधव...
11/07/2025

डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - डीएम रिची पाण्डेय ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर की जांच की। निरीक्षण के क्रम में एईस वार्ड, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, प्रसूति विभाग, जनरल ओपीडी, एक्स-रे रूम, परिवार नियोजन परामर्श कॉर्नर, इमरजेंसी वार्ड, एमसीएच विंग, कालाजार जांच, फाइलेरिया किट के वितरण की स्थिति आदि के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने इसको लेकर
आउटसोर्सिंग पर बहाल एजेंसी का एक दिन का पेमेंट हेल्ड अप करने का निर्देश दिया। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

डीएम ने ओपीडी काउंटर पर प्रतिदिन किए गए ओपीडी की संख्या की जांच की।
प्रसव वार्ड में बेड की स्थिति सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र बिजली के उपकरण एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने प्रभारी को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने का निर्देश दिया। डीएम द्वारा मानक के अनुरूप सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर, टीकाकरण कक्ष, जांच केंद्र, महिला पुरुष वार्ड व ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया। तथा आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन सीतामढ़ी डॉक्टर अखिलेश कुमार के अलावा सुप्पी बीडीओ, जिला जन संपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन ने किया सड़क जाम परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - मतदाता विशेष पुनरीक्षण के ...
11/07/2025

मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन ने किया सड़क जाम

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन ने बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित चौक चौराहों पर घूम-घूम कर दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद करवाया। बाद में परिहार चौक पर बैठकर धरना दिया एवं परिहार भिसवा, परिहार बेला एवं परिहार सीतामढ़ी पथ को जाम कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य एवं केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए। वहीं लालू, राबड़ी एवं तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। मतदाता पुनरीक्षण के बहाने चुनाव आयोग गरीबों, दलितों एवं पिछड़ो को मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहती है। मौके पर पूर्व विधायक जय नंदन प्रसाद यादव, वीर बहादुर राय, संजय कुमार, पूर्व मुखिया नीलम यादव, राम प्रकाश राय, मोहम्मद माजीद, कृष्णा पासवान, मोहम्मद असफान आलम, प्रखंड अध्यक्ष राम कैलाश राय, शिवचंद्र मंडल, श्रवण पासवान एवं प्रमुख रफी हैदर समिति कई लोग मौजूद थे।

11/07/2025

परिहार में पेयजल संकट को लेकर रितु जायसवाल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

09/07/2025

रितु जायसवाल का खुलासा- "26 जुलाई के बाद मांगा जाएगा हर दस्तावेज़ — गरीब, मजदूर, दलित सबको हटाने की साज़िश?"

09/07/2025

चारा घोटाला में लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग,CBI की याचिका झारखंड हाईकोर्ट में मंजूर,RJD सुप्रीमो को 3.5 साल की हुई थी सजा

09/07/2025

Ritu Jaiswal के नेतृत्व में मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन ने किया सड़क जाम

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने की बैठकसीतामढ़ी । जिले में भारत निर्वाचन आयोग के...
09/07/2025

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

सीतामढ़ी । जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से आज परिहार प्रखंड कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी रिची पांडेय ने की।

इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी–सह–उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में गणना प्रपत्रों (फॉर्म्स) के अपलोडिंग की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी लंबित प्रपत्रों को पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता के लिए अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि परिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना तथा अपात्र नामों को हटाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि वे अपने मताधिकार से वंचित न हों।

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mossad Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share