
14/09/2023
जवान मूवी मुझे बेहद पसंद आई क्योंकि इसमें महिलायें आगे आ कर न्याय और सच के लिये लड़ रही हैं और इस पिक्चर में खुल कर कुछ बातें की और कही गयीं हैं :
▪️आर्थिक बदहाली के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
▪️अमीरों के लिए बड़े पैमाने पर ऋण माफ़ हो रहा है.
▪️कृषि ऋण माफी नहीं - किसानों पर कर्ज का बोझ.
▪️जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था - बदहाल सरकारी अस्पताल.
▪️ऑक्सीजन की कमी से एन्सेफलाइटिस से पीड़ित बच्चों की मौत हो जाती है, और वहाँ पर मदद कर रही डॉ ईरम को ही दोषी ठहरा दिया जाता है.
▪️बड़े पैमाने पर गायब EVM
▪️ कुछ पूँजीपतियों के लिए पर्यावरण मानदंडों की अनदेखी.
सबसे बेहतरीन बात.
▪️और अंत में, शाहरुख़ ख़ान देश की जनता से अपने वोट की ताक़त पहचान कर पांच साल के लिए सरकार चुनने से पहले बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर सवाल पूछने का आवाहन करते हैं - जिससे की गरीबी, अन्याय और भ्रष्टाचार से आज़ादी मिल सके।
फ़िल्म में फाइट सीन भी भरपूर है.