06/07/2025
Benefit :-
👉 ''दिल्ली क्राइम प्रेस'' से जुड़ने पर आपको प्रेस का नाम ,पहचान ,प्रेस की ताकत व सम्मान, के साथ समाज सेवा का नया अनुभव मिलता है।
👉आप अपनी जीवन की उन समस्याओं के बारे मे हमे सूचित कर सकते हैं जो सरकारी प्रतिष्ठानो की लापरवाही से पैदा होती हैं या उनके द्वारा सुनवाई नहीं की जाती या उनकी परवाह करना वो अपना दायित्व नहीं समझते उपभोक्ता संबंधित विषय में जिनमे आपकी सुनवाई नहीं हो रही हो.
👉हमारे देश के हर नागरिक को रिपोर्टिंग का अधिकार होगा यदि वोट देना उनका कर्तव्य है,जब तक ये व्यवस्था लागू नहीं होगी तब तक हमे अपने हीं चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा अपमानित व प्रताड़ित होते रहेंगे और विडंबना ये की हम आवाज़ भी उठा नहीं पाएँगे.
👉100% स्वतंत्र मीडिया, जहाँ हमारी अवधारणा आपही से शुरू होती है, हम एक मीडिया समूह है जो खोजी पत्रकारिता और अनुसंधान के क्षेत्र में विगत 19 वर्षों से स्वतंत्र रिपोर्टिंग में है!
👉🏻कोई भी समाज लोगों द्वारा ही स्थापित किया जाता है व हर एक अर्थव्यवस्था उसके लोगों द्वारा ही संचालित होती है,इसीलिए हर देश के संचालन हेतु नीति निर्धारण मे लोगों की ही भागीदारी सबसे अधिक होनी चाहिए,इसके विपरीत हम पाते हैं की हमारे देश मे नीतियों का निर्धारण व उनका क्रियान्नवांन उन शासकों की सनक और शौक के हिसाब से किया जाता है जिन्हे हमीं ने चुन कर भेजा होता है और जिन्हे लोगों के हालात का रत्ती भर भी तो ज्ञान नहीं होता या वह उनकी परवाह करना अपना दायित्व नहीं समझते
👉रस्टाचार मुक्त भारत क्योकि ''दिल्ही क्राइम प्रेस'' ज्वाइन करके आपको किसी भी संस्था में रिस्वत नहीं देना पड़ेगा और आपकी जल्दी सुनवाई होगी।
👉 ''दिल्ली क्राइम प्रेस '' से जुड़कर आप अपने एरिया के किसी भी मुद्दा ,विषय अथवा समस्या जैसे रोड ,बिजली ,पानी ,अस्पताल, विद्यालय ,कूड़ा कचरा ,गंदगी ,अवैध वसूली ,बैंक ,न्याय विभाग ,पुलिस ,धार्मिक ,आर्थिक ,राजनैतिक आदि पर अपना न्यूज़ कवरेज करके अपनी नयी पहचान बना सकते है ,जहाँ हम उन समस्याओं का सिर्फ न्यूज़ ही नहीं बनाते , संगठन के साथ मिलकर उस समस्याओं का समाधान भी करते है वो भी किसी भी हद तक जाकर।
👉मीडिया और पत्रकारिता, मौलिक अधिकारों का ज्ञान और उपभोक्ता संरक्षण जागरूकता का परिचय (बाहरी उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है )
मान सम्मान के साथ मीडिया जगत में कॅरिअर उपचुनाव आदि और प्रेस रिपोर्टर बनने का भी मौका
income
विज्ञापन पर 40 % तक का कमीशन जैसे नेता ,अभिनेता के इंटरव्यू ,प्राइवेट स्कूल ,ऑफिस ,खोया पाया ,नाम परिवर्तन ,हॉस्पिटल ,प्रॉपर्टी ,बधाई सन्देश ,सुभकामनाये और अपने छेत्र में पेपर का सर्कुलेशन करके अच्छी कमाई कर सकते है। साथ ही टीम वर्क करके पद ,सैलरी ,कमीशन ,अवार्ड रिवॉर्ड ,
👊आइए और हमारे साथ हाथ मिलाएं * दुनिया का सबसे बड़ा व्यवसायिक अवसर बनाने और मीडिया को जन जन तक पहुंचाने का मौका *
👊आजादी का एहसास करने के लिए सच्चे लोकतंत्र को प्राप्त करने के लिए हाथ मिलाओ।यदी आप चाहते है कि समाज से अपराध ,भ्रष्टाचार,मानवाधिकार हनन और बेरोजगारी जैसी समस्याए कम हो तो हमारा साथ दे। सभी राज्यों से लोग आमंत्रित है। रिपोर्टर ,सवांददाता,विज्ञापन प्रतिनिधि,समाजसेवी संस्था ,समाज सेवक/सेविका ,सरकारी संस्थान /अधिकारी एवं सभी राजनेतावो से भी अनुरोध है की हमारी इस मुहीम में साथ दे।
निर्भय, निष्पक्ष, और निसंदेह
Your partner in Success- 🤝
Sunil Singh
7982941806
9711773974