Assam123 News

  • Home
  • Assam123 News

Assam123 News "बिकाऊ मीडिया में कोहराम मच चूका है क्यों के Assam123 सच छुपाते नही और झूठ दिखाते नही।"
(800)

News: India News, Latest Bollywood News, Sports News, Business & Political News, National & International News

"अर्चिता फूंकन" के नाम पर जो घटियापन फैलाया गया,वो सिर्फ एक लड़की की इज़्ज़त नहीं,बल्कि पूरे समाज की सोच पर तमाचा है।AI ...
14/07/2025

"अर्चिता फूंकन" के नाम पर जो घटियापन फैलाया गया,
वो सिर्फ एक लड़की की इज़्ज़त नहीं,
बल्कि पूरे समाज की सोच पर तमाचा है।

AI से फर्जी वीडियो, वायरल के लिए झूठी ख़बरें,
रीच और पेआउट के लालच में इंसानियत का गला घोंट दिया गया है।

ये कोई "गौरव का क्षण" नहीं था —
ये डिजिटल दरिंदों की औकात दिखाने वाला पल था।

और सबसे शर्मनाक बात ये कि
जिस समाज ने कभी सत्य, शील और संस्कार को पूजा,
वहीं आज लाइक्स और व्यूज़ के लिए चरित्र हनन को मनोरंजन समझ रहा है।*

ओझा सर सही कहते हैं —
ये भारत कभी मानसिक रूप से मजबूत लोगों का देश था,
अब यहाँ AI से बना पोर्न और गंदगी शेयर करने वाले मेंटली और लंगोट से ढीले प्राणी पैदा हो रहे हैं।

अब नहीं रुके तो अगली अर्चिता आप भी हो सकती हैं — या आपकी बहन-बेटी।
सोचिए, रोकिए, और आवाज़ उठाइए।

12/07/2025

अब ढोंगी राज में गांजा, सुलफा फूंककर हुड़दंग करने वालों पर पुष्पवर्षा जायेगा।

11/07/2025

उन्माद के बिना हमारा कोई भी त्यौहार पूरा हो ही नहीं सकता

भाईचारा, प्यार शब्द हमारे यहां है ही नहीं

11/07/2025

क्या पुलिस को इस तरह से पिटना अपराध के श्रेणी में आता है?

क्या ये आतं/कवादी के श्रेणी में नहीं आता है?

क्या सरकार ऐसे आतंकी के ख़िलाफ़ NSA, UPA लगा सकती है?

क्या योगी इनके घरों पर बुलडोजर चलवाएगी?

ऐसी लोगों का बीच सड़क पे ही एन/काउंटर करना चाहिए

1. साबिह ख़ान (एप्पल COO)2. जोहरान ममदानी (न्यूयॉर्क के संभावित मेयर)3. सर हामिद पटेल (ऑफस्टेड के अध्यक्ष)ये तीनों भारती...
10/07/2025

1. साबिह ख़ान (एप्पल COO)
2. जोहरान ममदानी (न्यूयॉर्क के संभावित मेयर)
3. सर हामिद पटेल (ऑफस्टेड के अध्यक्ष)

ये तीनों भारतीय मूल के है।

साबिह ख़ान एप्पल के COO बने हैं।

इससे पहले सर हामिद पटेल इंग्लैंड की सबसे बड़ी शिक्षण संस्था ऑफस्टेड के अध्यक्ष बने हैं।

जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के संभावित मेयर हैं। नही भी बनते हैं तब भी उन्होंने विश्व भर में बहुत सारी सुर्खियां तो बटोर ही ली है।

लेकिन अति राष्ट्रवाद से प्रेरित लोग पता नहीं क्यों इन चेहरों को भारतीय मूल से ज्यादा मुस्लिम चेहरों के रूप में देखना पसंद करते हैं।

क्युकी इनकी दृष्टि में विदेश में किसी भी मुस्लिम की उपलब्धि भारत की उपलब्धि नहीं हो सकती। या उनकी उपलब्धि भारतीयों के लिए गर्व का क्षण नही हो सकती।

हां ऋषि सुनक, पराग अग्रवाल की उपलब्धियों को जरूर अपने लिए गर्व का क्षण समझेंगे।

जाहिर सी बात है इन चेहरों को देखकर मुस्लिम विरोधी कुंठित लोगों को जलन तो होगी ही। आखिर वे अपने “मुस्लिम पंचर बनाते हैं” वाले नेरेटिव को ध्वस्त होते हुए जो देख रहे हैं।

ये सबीह खान हैं...यूपी के मुरादाबाद में इनका जन्म हुआ। अब ये APPLE कंपनी में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) का पद संभालेंगेपहले ...
09/07/2025

ये सबीह खान हैं...यूपी के मुरादाबाद में इनका जन्म हुआ।
अब ये APPLE कंपनी में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) का पद संभालेंगे

पहले ये पद जेफ विलियम्स के पास था। सबीह खान ने इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में Tufts University से बेचलर डिग्री हासिल किया है
इसके अलावा उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियर में मास्टर डिग्री हासिल की है

09/07/2025

ऐसा अच्छा दिन आया कि अच्छे दिन की उपलब्धि सुनते ही लोग हाथ में चप्पल लेकर भाजपा नेता को मारने मंच पर चढ़ गये.. वाह रे अच्छे दिन.

09/07/2025
09/07/2025

भारत के चुनाव आयोग ने संविधान की शपथ, लोकतंत्र की आत्मा, और शर्म-हया सब कुछ BJP मुख्यालय में गिरवी रख दी है !

ECI ने हर हद पार कर दी, और ये देश के लिए बेहद ख़तरनाक संकेत है! 😡

08/07/2025

Andhbhakto kidhar ho 🫢😂

चुनाव आयोग बिहार में वोटर लिस्ट की जांच कर रहा है। इसके लिए लोगों से कागज दिखाने को कहा गया है, लेकिन इसमें आधार कार्ड औ...
06/07/2025

चुनाव आयोग बिहार में वोटर लिस्ट की जांच कर रहा है। इसके लिए लोगों से कागज दिखाने को कहा गया है, लेकिन इसमें आधार कार्ड और वोटर ID शामिल नहीं हैं।

ये भिखारी पासवान हैं। इनका कहना है कि इनके पास सिर्फ आधार कार्ड और वोटर ID ही मौजूद हैं।

ऐसे में इनका वोट का अधिकार छिन सकता है।

भिखारी पासवान की तरह बिहार के अधिकतर लोगों के पास अपनी पहचान साबित करने कि लिए सिर्फ आधार कार्ड है- जिसे चुनाव आयोग मानने को तैयार नहीं है।

इससे बिहार के करोड़ों मतदाताओं के ऊपर वोटर लिस्ट से बाहर हो जाने का खतरा मंडरा रहा है- जो सरासर अन्याय है।

ये साजिश है.. वोट का अधिकार छीन लेने की साजिश, जो मोदी सरकार और चुनाव आयोग ने मिलकर रची है।

06/07/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Assam123 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Assam123 News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share