Nature My Heart

Nature My Heart Nature is the wonderful creation that gives everything. we can't survive without it.

Short Filmmaker, Film Editor, Writer, Director, Poetist...

here is my poem-
"" मुझे गर्व है ""
सिर्फ संभलने को कहते हो आपलोग मुझे,
पहले हमें जिंदगी को आगे बढ़ाने तो दो
जिंदगी से नाता तोड़ लूँ कैसे ?
अपने मंजिल पा लेने तो दो.
याद करोगे जरूर मुझे ,
बड़ों का आशीर्वाद पाने तो दो .
मैं हवा में उड़ना नहीं चाहता ,
फिर भी ज्ञान का पंख बना लेने तो दो .
भरोसा तो करो मेरे कर्मों पर,
हमें खुद को सपनों में खो जा

ने तो दो.
मेरे पास ज्यादा डिग्री तो नहीं है मगर ,
जो भी है उसका इस्तेमाल करने तो दो .
आपलोग नफरत क्यों करते हो मेरे सोचों से,
कुछ प्रयास ही सही पर कर लेने तो दो .
मैं बड़े फिल्मों का स्वप्न नहीं देखता ,
कुछ शार्ट फिल्म ही सही , बना लेने तो दो.
मेरे ज्ञान के बारे में मत सोचो,
ये हमेशा बढ़ते हीं रहेगा ,
कुछ पा लेने तो दो.
एहसान क्या जताएगा कोई मुझपर,
मुझे खुद गर्व है अपनी मेहनत पर,
कुछ और कदम आगे बढ़ जाने तो दो.
क्यों मेरे दर्द का मजाक करते हो ,
मेरे कांटे निकल जाने तो दो.
दुःख तो मेरा साथी ही है,
पर सुख को भी गले लगाने तो दो.
नजर लगाओ मुझपर, कोई ग़म नहीं है ,
क्योंकि माँ तो हमेशा मेरे पास है.
क्यों चिढ़ते हो मेरे विकास पर ,
अरे , माँ का सपना है,मेरी जिंदगी !
कृपया बुरा मत सोचो ,
माँ का सपना साकार हो जाने तो दो
आपलोग कौन हो मेरे ?
मैं कौन हूँ आपलोगों का ?
फिर भी हम एक इंसान तो हैं,
आदर्श नागरिक बन जाने तो दो .
कुछ तो सोचो !
परिवार का आशीर्वाद है,
इसे आजमाने तो दो.
प्रार्थना करता हूँ रोज ईस्वर से ,
कुछ आशीर्वाद पा लेने तो दो.
मैं तो आपकी भी दुआँ करता हूँ ,
खुश रहो , मैं भी खुश रहूँ,
हमें सफल हो जाने तो दो .
--जितेन्द्र कुमार ' जीतू '

नजर ये हमारी ना लग जाए तुमको यही सोचकर तुमको कम देखते हैं।
08/12/2024

नजर ये हमारी ना लग जाए तुमको
यही सोचकर तुमको कम देखते हैं।

18/09/2024

Ganesh Arti Live

मौसम मस्ताना रस्ता अंजनाजाने कब किस मोड़ पे बन जाए कोई अफ़साना
04/08/2024

मौसम मस्ताना रस्ता अंजना
जाने कब किस मोड़ पे बन जाए कोई अफ़साना

  💚
04/07/2024

💚

गर्मी में माथे से टपके पसीनाभाए न बारिश का टिप-टिप महीना 🙂  💚💙
02/07/2024

गर्मी में माथे से टपके पसीना
भाए न बारिश का टिप-टिप महीना 🙂
💚💙

15/02/2024
जिंदगी एक रेस है, कुछ देर के लिए थम जाओबेहतरीन चाय का एक प्याला खुद को पिलाओ
16/01/2024

जिंदगी एक रेस है, कुछ देर के लिए थम जाओ
बेहतरीन चाय का एक प्याला खुद को पिलाओ

हजारों की महफ़िल है, लाखों मेले है,जहां तुम नहीं, वहां हम अकेले हैं !                                                   ...
29/12/2023

हजारों की महफ़िल है, लाखों मेले है,
जहां तुम नहीं, वहां हम अकेले हैं !

11/12/2023

12/11/2023

शुभ दिवाली 🪔
Happy 🪔
.

Wish you all Happy
12/11/2023

Wish you all Happy

Wow, my potted chili flower looks so beautiful🌿
16/07/2023

Wow, my potted chili flower looks so beautiful🌿

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nature My Heart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nature My Heart:

Share

Category