
17/07/2025
युगवार्ता का नया अंक (16-31 जुलाई 2025)
---------------
विश्व बैंक समेत विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हाल के वर्षों में भारत में आर्थिक असमानता कम हुई है। पढ़िए इस बार की कवर स्टोरी- 'विश्व बैंक ने भी माना अमीरी-गरीबी की खाई घटी।' लोकायत काॅलम में '50 साल: इमरजेंसी का सच' सीरीज के अंतर्गत पढ़िए- 'इंदिरा गांधी का बागी गवाह।' महाराष्ट्र में हिंदी और हिंदीभाषियों के खिलाफ हमले जारी हैं। रिपोर्ट-'राष्ट्रीय मानस पर चोट।' प्रधानमंत्री जन मन योजना किस तरह आदिवासियों के सपने साकार कर रही है। पढ़िए-'आदिवासियों के जीवन में नई सुबह।' 'वजूद पर सवाल' शीर्षक तले जानिए आम आदमी पार्टी के मौजूदा हालात। उत्तराखंड में पंडित नारायण दत्त तिवारी के बाद पुष्कर सिंह धामी सबसे ज्यादा समय तक पद पर रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं। रिपोर्ट-'सफल नेतृत्व के चार साल।' और भी बहुत कुछ.. युगवार्ता पढ़िए-पढ़ाइए। और हमें अपनी राय से अवगत कराइए।