04/04/2025
"एम.जेड क्रिकेट अकेडमी" अजराड़ा बनाम पांचली क्रिकेट मुकाबला, पांचली ने अजराड़ा को रौंदा
पूर्व ग्राम प्रधान अजराड़ा, सद्दाम इंतज़ार व नौशाद त्यागी ने टीम को दिया "मैन ऑफ दि मैच" टीम को दी बधाई
मेरठ/अजराड़ा। मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र ग्राम अजराड़ा में के में एम. ज़ेड क्रिकेट एकेडमी में खेला गया पहला क्रिकेट टूर्नामेंट। टूर्नामेंट से पहले थाना मुंडाली इंचार्ज दिव्य प्रताप सिंह ने अपने हाथों से लाल फीता काटकर मैदान का शुभारंभ किया।
पूर्व ग्राम प्रधान अजराड़ा सद्दाम इंतज़ार ने बताया कि आज यहां पर पहला क्रिकेट टूर्नामेंट बड़ी ही सफलता पूर्वक खेला। आपको बता दें कि युवा क्रिकेटरों के मानसिक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एकेडमी का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से तराशना है। यह एकेडमी उन युवा खिलाड़ियों के लिए विशेष अवसर है, जो क्रिकेट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। स्थानीय खेल प्रेमियों ने इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह एकेडमी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करेगी। तथा युवा क्रिकेटरों को बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा।
आपको बता दें कि इस क्रिकेट अकेडमी के द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल, 2025 को एक क्रिकेट मैच अजराड़ा बनाम पांचली खेला गया जिसमें मेरठ के ग्राम पांचली ने अजराड़ा को पस्त करते हुए जीत का ख़िताब अपने नाम किया। इस टीम को सामूहिक तौर पर "मैन ऑफ दि मैच" देने वाले पूर्व ग्राम प्रधान अजराड़ा सद्दाम इंतज़ार, नौशाद त्यागी व लोटी पुलिस चौकी में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के जांबाज़ सिपाही प्रवीण भी साथ में रहे।
एम. ज़ेड क्रिकेट अकैडमी अजराड़ा में मैच के शुभ अवसर पर ग्राम के बुद्धिजीवियों में हाजी उमर, चौधरी मसरूफ़ व शाहजहां भी इस खुशनुमा पल के गवाह बने।
इन,तमाम के अलावा कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारी-गण मोनिस, साक़िब, माजिद, सलीम, शरद सिंघल व चाहत नंबरदार समेत गांव के गणमान्य लोग महताब त्यागी, फरयाद अली, शाकिब साबू, गुड्डू, सलमान त्यागी, जिशान त्यागी, शादाब, आबाद, रिहान इंतज़ार, माज़, सैय्यद नईम, जफरे आलम, चाँद दीवान, परवेज अनवर, शाहरुख फुरकान, अब्दुल मलिक (HPR), सलीम इस्तकार, इमरान चौधरी, मिस्बा, जुनैद, अफ़सर अली आदि उपस्थित रहे।
अंत में सद्दाम इंतज़ार, पूर्व ग्राम प्रधान अजराड़ा ने क्रिकेट टूर्नामेंट में आये तमाम मेहमानों व दर्शकों का, खास तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान व थाना इंचार्ज मुंडाली दिव्य प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया और नौजवानों के भविष्य को लेकर कहा कि यह नौजवान बच्चों के लिए एक बेहतरीन मौका है, आओ, सीखो, खेलो और जीतो और देश व प्रदेश का नाम रोशन करो, उन्होंने ग्राम व क्षेत्र के तमाम लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।