27/03/2024
आईपीएल 2024
*माही के ग्लब्स में चेपॉक पर चिपका,बेमिसाल ब्लाइंडर *
ग़ज़ब का था वो कैच।बेमिसाल थी उसकी फूर्ती।वो भी इस उम्र में। वो भी जब अपने क्रिकेट कैरियर का आख़िरी टूर्नामेंट खेल रहा हो , जिसके आसार दिख भी रहे हैं शायद।मग़र जेंटलमैन्स गेम के रूप में मशहूर इस खेल में दिलचस्पी रखने वालों को तो ये क़तई मंज़ूर नहीं की क्रिकेट से उसकी रुख़्सदग़ी हो।कल जिस तरह उम्रदराज़ माही ने वो ब्लाइंड्स पकड़ा उसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि माही में क्रिकेट बाक़ी नहीं है।
सभी चाहते ही हैं कि वो किसी भी तरह से क्रिकेट खेल से जुड़ा रहे , लोगों को उसका दीदार होता रहे।इस एरा का वो महान क्रिकेटर ऐसे ही नहीं है , बल्कि उसने ऐसे- ऐसे करामात कर रखे हैं कि क्रिकेट खेल को भी इस लीविंग लिजेंड पर फ़क्र ही होगा। कल चेपॉक पर बल्ले का किनारा लेकर दूर से लहराती उस गेंद से पलक झपकते ऐसे चिपका की पूरा स्टेडियम ही सन्न रह गया। किसी को यक़ीन नहीं हो रहा था कि भला इस ढ़लती उम्र में भी कोई ऐसा ब्लाइंडर पकड़ सकता है। अगर कोई यंग क्रिकेटर भी ऐसे कैच को पकड़ा होता तो उसे भी वाहवावियां मिलती मग़र माही तो महान है कुछ भी कर ले वो कम ही है। कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ 42 साल के एमएस धोनी ने महज 0.6 सेकेंड के रि-एक्शन टाइम पर 2.27 मीटर की छलांग लगाते हुए विजय शंकर का अविस्मरणीय फ्लाइंग कैच पकड़ कर नौजवान क्रिकेटर के सामने बहुत बड़ी मिसाल पेश किया था।
एम एस धोनी ने चीते की फूर्ती के साथ हवा में छलांग लगाकर विजय शंकर का बेमिसाल कैच पकड़ा,तब चेपॉक स्टेडियम का मंज़र देखने लायक था । हर तरफ़ से सिर्फ माही, धोनी के नाम गुंज रहे थे। माही के इस ब्लाइंडर ने यह साबित कर दिया कि 42 साल की उम्र में भी माही जैसा फुर्तीला विकेटकीपर फिलहाल पूरी दुनिया ए क्रिकेट में नहीं है।
आपसभी की इस बाबत क्या राय है ? आप माही के उस बेमिसाल कैच को देखकर उन्हें आईपीएल के अगले सीज़न में भी चेन्नई सुपर किंग्स की नुमाइंदग़ी करते, देखना पसंद करेंगे न! आपसभी अपनी प्रतिक्रिया दें, इसका ' खेल के मैदान से ' मुंतज़िर रहेगा।