Ikram Ansari Deoband

Ikram Ansari Deoband Ikram Ansari Reporter

https://youtu.be/N7iU1KDiTUk?si=-fWmsY-ib0e_r8yA
08/08/2024

https://youtu.be/N7iU1KDiTUk?si=-fWmsY-ib0e_r8yA

Saharanpur News | सहारनपुर आज की ताजा ख़बर | today Breaking news l 08 Aug 2024 । nptv up । nptv news08 , 08 , 2024 ।nptv up । nptv news ...

08/08/2024

**न्यूज़ परिक्रमा**
👉🏼👉🏼संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर सांसद इमरान मसूद ने कड़ा विरोध जताया है - बोले इमरान यह बिल मुसलमानों के अधिकारों का हनन करता है और उनके धार्मिक स्थलों के प्रबंधन पर सरकार का नियंत्रण बढ़ाता है...
✔️सहारनपुर : संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने विरोध जताते हुये कहा कि यह हमारे संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है- यह विधेयक अपने वर्तमान स्वरूप में, संविधान के अनुच्छेद 15, 25, 26, 29 और 30 के तहंत गारंटीकृत समानता- धर्म की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक अधिकारों के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन करता है - इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बोर्ड का गठन मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों के प्रबंधन के लिए किया गया था, लेकिन इस बिल के माध्यम से वक्फ बोर्ड की शक्तियों को समाप्त कर के डीएम राज लाने कर काम कर रहे है और इसके तहत आने वाली 8 लाख से अधिक संपत्तियों को खुर्द बुर्द कर करने काम किया जायगा -मसूद ने आगे कहा कि यह बिल अनुच्छेद 15 का उल्लंघन करता है, जो धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव को प्रतिबंधित करता है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों के अधिकारों का हनन करता है और उनके धार्मिक स्थलों के प्रबंधन पर सरकार का नियंत्रण बढ़ाता है...!!
*महत्वपूर्ण बिंदु*
कांग्रेस सांसद ने बताया की अनुच्छेद 26 और 30 धार्मिक संप्रदायों के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन के अधिकारों की रक्षा करते हैं।
यह विधेयक, वक्फ संपत्तियों के प्रबंध पर संभावित रूप से अतिक्रमण करके, जिसमें अक्सर शैक्षणिक संस्थान शामिल होते हैं, इन अधिकारों के लिए एक सीधा खतरा है-उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 29 नागरिकों के किसी भी वर्ग को अपनी विशिष्ट भाषा, लिपि या संस्कृति को संरक्षित करने के अधिकार की गारंटी देता है-वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन ढांचे में बदलाव करके, जो अक्सर मुस्लिम समुदाय की सांस्कृतिक विरासत के साथ गहराई से जुड़ी होती हैं, यह विधेयक उस अधिकार को भी कमजोर करता है!!ll
👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
https://www.facebook.com/share/v/GPLY7NaEnmBJ7QGo/?mibextid=oFDknk

04/08/2024

**न्यूज परिक्रमा**
👉🏽👉🏽वन विभाग की टीम ने अजगर के मुँह से कुत्ते को कराया आजाद - कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इकठ्ठा हो गये थे –सूचना के बाद मोके पर पहुंची टीम ने बचाई कुत्ते की जान...
✔️सहारनपुर: अजगर ने एक कुत्ते को अपने लपेटे में ले लिया–घंटों बेबस कुत्ता अजगर के चंगुल में फंसा जिंदगी और मौत से लड़ता रहा–राहगीरों ने नजारा देख वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया–वीडियो संज्ञान में आते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुये वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बेबस कुत्ते को अजगर से बचाया–घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रहना के पास खारा पावर हाउस की है–बताया जा रहा है कि खारा पावर हाउस में अचानक आए एक विशालकाय अजगर ने कुत्ते को अपना शिकार बनाना चाहा–अजगर ने एक कुत्ते को पकड़ लिया–देखते ही देखते अजगर ने कुत्ते को अपने लपेटे में ले लिया–वह उसे निगलने का प्रयास कर रहा था–अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि कुत्ता जोर-जोर से चिल्लाने लगा–चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि अजगर ने कुत्ते को अपनी पकड़ में ले रखा है–जिसकी वीडियो बनाकर शोसल मिडिया पर वायरल किया था!!ll
रिपोर्ट:नवाजिश खान/ उस्मान अली
https://www.facebook.com/share/v/caV648itr2JmfLND/?mibextid=oFDknk

04/08/2024
न्यूज़ परिक्रमा का चुनावी कवर पेज आपको कैसा लगा - अपनी दुआओं के साथ हमारा मार्गदर्शन करें - न्यूज़ पत्रिका प्राप्त करने ...
28/04/2023

न्यूज़ परिक्रमा का चुनावी कवर पेज आपको कैसा लगा - अपनी दुआओं के साथ हमारा मार्गदर्शन करें - न्यूज़ पत्रिका प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बुक स्टॉल एवं आप के यहा पेपर पहुंचने वाले भईया जी से संपर्क करें...
(इकराम अंसारी)

न्यूज़ परिक्रमा

*न्यूज़ परिक्रमा*👉🏼👉🏼नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद देवबन्द में राजनितिक चहल पहल शुरू - पूर्व विधायक माविया अली ने ...
12/04/2023

*न्यूज़ परिक्रमा*
👉🏼👉🏼नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद देवबन्द में राजनितिक चहल पहल शुरू - पूर्व विधायक माविया अली ने बुलाई देवबन्द के गणमान्य लोगों की मीटिंग - पूर्व पालिकाध्यक्ष ज़हीर फात्मा लड़ेगी चुनाव.....
✔️सहारनपुर : नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ ही देवबन्द में भी चुनावी हलचल तेज हो गई है इसी कड़ी में मोहम्मद वसीम के आवास पर पूर्व विधायक माविया अली के पक्ष में आप जन की बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई - मीटिंग में पूर्व विधायक माविया अली ने बुलाई देवबन्द के गणमान्य लोगों एवं कार्यकर्ताओ से निकाय चुनाव को लेकर मशविरा किया गया - विधायक माविया अली ने अपनी पत्नी और पूर्व पालिकाध्यक्ष ज़हीर फात्मा को पालिकाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाने के लिए मीटिंग में उपस्थित लोगों से राय मांगी जिसमे सभी ने एक राय होकर ज़हीर फात्मा के पक्ष में माविया अली को पूर्ण समर्थन की घोषणा की - माविया अली ने ज़हीर फात्मा को समर्थन करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया - इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के विधानसभा अध्यक्ष सलीम ख्वाजा - सपा नगर अध्यक्ष रमज़ानी कुरैशी - सपा जिलाउपाध्यक्ष तौफ़ीक़ उर्फ़ जग्गी - फ्रूट मंडी समिति के प्रधान सुलेमान फ़ारूक़ी - पूर्व सभासद अय्यूब बेग - तंज़ीम खान - फारुख अंसारी - शाहनवाज़ मलिक - खुर्रम बेग - मुस्तफा गौड़ - एड. तहसीन खान - उस्मान गौड़ इंजीनियर - एड.अब्दुल हादी खान - अनस उस्मानी - सलीम गौड़ - मुफ़्ती अहमद गौड़ - डॉ ज़ुबैर अंसारी - मास्टर ज़ुबैर अंसारी - शाहनवाज़ अंसारी -
ऋषभ त्यागी - तुषार त्यागी - अनुज चौधरी - अर्जुन पंवार - विक्की त्यागी - जतिन त्यागी - तुषार गर्ग - अभिषेक जैन - सचिन सिंघल - परवीन पंवार - रिहान आढ़ती - हाजी बाबू मलिक - दिलशेर खान - चौधरी सलीम मलिक - फरीद खान - वाक़त खान - जमील शाह - फरहान गौड़ - इसराईल गौड़ - असलम गौड़ - नफीस अंसारी - ठेकेदार मक़सूद - मसरूर ठेकेदार - यामीन अंसारी - मतीन अंसारी - नसीर मालिक - हाजी कालू - अफ़ज़ल अंसारी - नफीस आढ़ती - मुल्ला फुरकान कुरैशी - नफीस गौड़ - आसिफ खान - दिलशाद खान - अब्दुल कादिर खान - असलम कुरैशी - इस्लाम कुरैशी - डॉ शब्बीर करीमी - डॉ सरफ़राज़ करीमी - मरगूब बेग - राहत खान - रहमान कुरैशी - अफ़ज़ाल कुरैशी - शहज़ाद कुरैशी - फौजी बेग - इक़बाल बेग - इकराम बेग - दिलनवाज़ बेग - फ़ैज़ी उस्मानी - अख़लाक़ अंसारी - सादिक़ चौधरी - दिलशाद चौधरी - फुरकान खान - इक़बाल खान - अबरार कुरैशी - गुलफाम त्यागी सत्तार सैफी मुन्तज़िर गौड़ - आदि काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!ll
रिपोर्ट : नवाजिश खान / इकराम अंसारी

https://youtu.be/fcxRLHtut9k
12/04/2023

https://youtu.be/fcxRLHtut9k

nptvnews # video # newsvideo # saharanpurnews # 2022 # Aaj Tak # ndtv # मुजफ्फरनगर # मुजफ्फरनगर न्यूज़ # उत्तराखंड समाचार # पहाड़ों के स...

Address

Pathanpura
Deoband
247554

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ikram Ansari Deoband posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ikram Ansari Deoband:

Share