Deoband news

Deoband news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deoband news, Media/News Company, deoband, Deoband.

07/07/2025

लखनऊ।।

सपा समर्थक अपनी व्यथा बताने पहुचा सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे...

समर्थक ने बताया कि पुलिस उसको कर रही परेशान...

हालांकि उसकी बात सुन, खुद अखिलेश यादव और मौजूद अन्य लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिख दिया कुछ ऐसा- *"अखिलेश भैया का जो सामना करेगा उसे रेल दिया जायेगा"*
(वीडियो वायरल)

05/07/2025

🆕 मेरठ ब्रेकिंग....

मेरठ के मवाना नगर पालिका कार्यालय में भैंस ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। गलियारों में दौड़ती रही। दरवाजों और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। कर्मचारियों ने भगाने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया।

कंप्यूटर ऑपरेटर की वैकेंसी निकली थी।
लेकिन इसका इंटरव्यू नहीं लिया गया।🤐
इसी बात से नाराज थी। इसी नाराजगी के कारण तोड़फोड़ ऑफिस में की गई है।

🫢🫣🤓🤐☝️

देवबंद की होनहार बेटी ने देवबंद का किया नाम रोशन सुश्री महक गर्ग सुपुत्री श्री प्रमोद गर्ग निवासी मोहल्ला शाहजीलाल देवबं...
27/06/2025

देवबंद की होनहार बेटी ने देवबंद का किया नाम रोशन

सुश्री महक गर्ग सुपुत्री श्री प्रमोद गर्ग निवासी मोहल्ला शाहजीलाल देवबंद ने अपनी नैसर्गिक प्रतिभा और अथक मेहनत के बल पर B-arch himgiri zee universty dehradoon से की मास्टर डिग्री Iit खड़गपुर (वेस्ट बंगाल ) से करते हुए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास करके बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड बिहार पटना में सहायक वास्तुविद के पद पर नियुक्ति प्राप्त की बिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी नियुक्त पत्र देकर बेटी को गोरवान्वित किया देवबंद की इस होनहार बेटी को इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई

15/06/2025

आज दिनांक 15 जून 2025 दिन रविवार को जैन समाज देवबंद द्वारा गौशाला में गऊ संरक्षण की कड़ी में जीव दया के भाव के साथ पशुओं के खड़े होने के स्थान पर टीन शेड के उद्घाटन किया ।

यह सब सर्व समाज के सहयोग से ही संभव हो पाया है
गौशाला सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि देवबंद जैन समाज शुरू से ही जीव दया के कार्यों में आगे रही है और हमेशा से निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करती आई है

इसी के साथ जैन समाज देवबंद द्वारा गौशाला के सदस्यों का सम्मान किया गया साथ ही गौशाला के सभी कर्मचारियों को उनके इस समर्पण कार्य के लिए पुरस्कार वितरण किए गए।

13/06/2025

TVS agency (निकट रिलायंस पेट्रोल पम्प) में एक कंप्यूटर ऑपरटेट की
आवश्यकता है सैलरी योग्यतानुसार संपर्क करें -9917610662

12/06/2025

समय का कुछ पता नही-

विमान दुर्घटना से पहले इन दोनों ब्रिटिश नागरिकों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यह वीडियो बनाया था, “गुड बाय इंडिया”

और टेक ऑफ होते ही प्लेन क्रैश हो गया

ये दोनों ब्रिटिश युवा भी उसी जहाज में सवार थे

ये दो लड़कियां अपनी नानी जी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से गुजरात आई थी. लेकिन आज की फ्लाइट से अहमदाबाद से लंदन जाते सम...
12/06/2025

ये दो लड़कियां अपनी नानी जी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से गुजरात आई थी. लेकिन आज की फ्लाइट से अहमदाबाद से लंदन जाते समय वो अपनी जान गँवा बैठीं। बहुत दुखद 💔

मैं प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें सद्गति मिले और वे अपना अगला जीवन काशी में बिताएँ। ओम शांति 🙏🏼🕉️

12/06/2025

Live video

10/06/2025
08/06/2025

ये 100 साल के चाचा गुटका बीड़ी शराब समेत दुनिया भर के नशे करते है !

इनसे जब पूछा गया कि आपको लोग मना नही करते कि नशा मत करो ?

तो बोले जो मना करते थे सब मर गए !

😂😂😂

04/06/2025

आपने कहावत तो बहुत सुनी होगी *"बहती गंगा में हाथ धोना"* लेकिन हाथ धोते हुए कभी देखा नहीं होगा,

चलो आज देख भी लो 🤷‍♂️🤷‍♂️

Address

Deoband
Deoband
247554

Telephone

+919997568163

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoband news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share