Khabar Jharkhand Ki

Khabar Jharkhand Ki खबर झारखंड की पेज पर आपका स्वागत है, झारखंड की खबर लगातार पाने के लिए पेज को लाइक करें॥

16/07/2025

सरकारी दफ्तर बना मिनी बार–कार्यालय में शराब, सिगरेट और गानों पर महफिल , ,

07/07/2025

कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन एवं टीचर की बड़ी मनमानी बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन

07/07/2025

जमीन विवाद ने ली एक की जान, तीन घर तबाह, 80 से अधिक लोग बेघर

05/07/2025

श्रावणी मेला 2025 को लेकर उपायुक्त ने पांडा धर्म रक्षिणी सभा के साथ किया बैठक

14/06/2025

श्री श्री 1008 महा रूद्र यज्ञ चितरा कोलयरी की ओर से लगातार 44 वाॅ महायज्ञ देवघर ( झारखंड) #झारखंड

25/05/2025

देवघर पुनासी में बड़ा हादसा, ढलाई का सेंट्रिंग गिरा, कई मजदूर घायल, #झारखंड #

13/04/2025

परिजनों का आरोप पुलिस हिरासत में मारपीट से हुई वृद्ध की मौत. # #

11/04/2025
11/04/2025

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचे सारवाँ #

11/04/2025

ECL प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

08/04/2025

चितरा कोलयरी में उड़ते धूलकण, पेयजल और विरोध नीति के खिलाफ संयुक्त ट्रैड यूनियन ने खोला मोर्चा

चितरा कोलयरी में स्थिति में सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

एंकर
देवघर ज़िले के एसपी माइन्स चितरा में प्रदूषण-गर्मी के समय उड़ते धूलकण से हो रही समस्या और यहाँ पेयजल की व्यवस्था नहीं होने, मजदूर, कर्मचारियों के विरोध नीति के खिलाफ सहित सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को संयुक्त ट्रैड यूनियन मोर्चा के बैनर तले चितरा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने सात सूत्री मांग पत्र को अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक,ईसीएल सकतोरिया के नाम से एसपी माइन्स चितरा के महाप्रबंधक को दिया गया। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सचिव पशुपति कोल ने कहा कि बहुत ही चिंताजनक बात है कि मार्च महीना का कर्मचारियों एवं मजदूरों का संडे हॉलीडे ओवर टाइम का भुगतान प्रबंधन द्वारा भूगतान नहीं किया गया, तो आज तो एक दिवसीय धारना प्रर्दशन किया गया। आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के कर्मचारियों मजदूरों को संडे हॉलीडे ओवर टाइम का भुगतान प्रबंधन द्वारा नहीं किए जाने को लेकर कोलियरी प्रबंधन कार्यालय के समीप कर्मचारियों, मजदूरों द्वारा आक्रोश पूर्व धारना प्रर्दशन किया गया।
मुख्य मांग :-
1.एसपी माइन्स एरिया चितरा कोलयरी लाभप्रद खदान है, लेकिन मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती किया गया है, जिससे मजदूरों में आक्रोश है। संडे, हॉलिडे और ओवरटाइम का मार्च महीना में भुगतान नहीं हुआ है,इससे तुरंत भुगतान करें।

2.चितरा कोलयरी में कार्यरत मजदूरों का लंबित पद्दोन्नति अविलंब किया जाय।

3.चितरा कोलयरी में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं रहने से कार्यक्षेत्र में परेशानी हो रही है, इससे तुरंत समाधान किया जाय।

4.चितरा कोलयरी कार्य क्षेत्र में सेप्टी की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे तुरंत समाधान नहीं किया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, उस पर रोक लगाई जाय।

5.चितरा कोलयरी प्रदूषण-गर्मी के समय धूलकण ज्यादा उड़ रही है, इसमें नियमित पानी का छिड़काव किया जाय।

6.चितरा कोलयरी विस्तार के लिये अधिग्रहित भूमि में विस्थापन पुनर्वास,मुआवजा, नोकरी एवं अन्य सुविधाओं में सुधार किया जाय।

7.भ्रास्तचार पर रोक लगाई जाय।

04/04/2025

उड़ते डस्ट, प्रदूषण, पानी और स्वास्थ्य व्यवस्था पर ईसीएल की पर उठ रहे हैं सवालों

Address

Deogarh

Telephone

+8228895729

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Jharkhand Ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Jharkhand Ki:

Share