Khabar Deoghar Live

Khabar Deoghar Live you may watch only news and events around your city Deoghar & jharkhand.
(1)

14/07/2025

‘‘ वृंदावन ’’ हर मिठाई में शुद्धता, हर स्वाद में प्रेम।
घर जैसा स्वाद – अब आपके शहर देवघर में !
#वृंदावन #देवघर
🎵 Music licensed via Canva Pro

14/07/2025

सावन में बाबाधाम आने वाले कांवरिया भक्तों को देवघर के पूर्व BJP विधायक नारायण दास ने दी अपनी शुभकामनाएं।
#देवघर

14/07/2025

सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैधनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब। सीधा Live तस्वीर देखें बाबा मंदिर से।🙏🏻

13/07/2025

बाबाधाम देवघर कांवरिया पथ खिजुरिया स्थित नंदी बम सेवा शिविर का अदभुत नजारा।

13/07/2025

बाबाधाम देवघर जलसार पार्क के पास पहली सोमवारी को बाबा पर जलार्पण के लिए इंतजार में कांवरिया भक्त। बोल बम 🙏🏻

13/07/2025

सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैधनाथ पर जलाभिषेक के लिए कावरियों की उमड़ रही है भीड़।

13/07/2025

सावन में समाचार प्लस के curesta health निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ। मुख्य अतिथि देवघर SDO रवि कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन। झा. महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंदिनी ने भी दिया अपना आशीर्वाद।
#कांवरियापथ

13/07/2025

विश्व जनसंख्या दिवस पर शिवाय हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित।AIIMS के छात्रों ने 15 यूनिट किया रक्तदान। शिवाय हॉस्पिटल निर्देशक डॉ. संजय कुमार ने जताया आभार।

सावन में कांवरिया पथ पर बरनवाल समाज का सेवा शिविर का शुभारम्भ। बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने किया फीता काटकर उ...
12/07/2025

सावन में कांवरिया पथ पर बरनवाल समाज का सेवा शिविर का शुभारम्भ। बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने किया फीता काटकर उद्घाटन।

देवघर : – विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ के साथ ही देवघर के कांवरिया पथ पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में देवघर बरनवाल समाज द्वारा खिजुरिया कांवरिया पथ पर कांवरिया सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस सेवा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने फीता काटकर किया। शिविर के आरंभ होते ही बरनवाल समाज ने कांवरियों के बीच फल एवं शरबत का नि:शुल्क वितरण शुरू किया।

पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने मौके पर कहा, “देवतुल्य कांवरियों की सेवा करना अत्यंत पुण्य का कार्य है। बरनवाल समाज जिस समर्पण और सेवा-भाव के साथ कांवरियों की सेवा कर रहा है, वह सराहनीय है।”

शिविर संचालन में अहम भूमिका निभा रहे पंकज बरनवाल ने जानकारी दी कि बरनवाल समाज पिछले कई वर्षों से कांवरिया पथ पर सेवा कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध एवं गणमान्य सदस्य तन, मन और धन से इस पुण्य कार्य में सक्रिय रहते हैं। सेवा शिविर के माध्यम से कांवरियों को लगातार फल, शरबत एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

इस अवसर पर समाज के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –डॉ. कुमार गौरव, राजकुमार बरनवाल, राजन शशि, पंकज बरनवाल,ओंकारनाथ बरनवाल,रविन बरनवाल, आशीष बरनवाल, मंजू बरनवाल ,सरिता बरनवाल, और प्रेमलता बरनवाल आदि शामिल थे।
#कांवरियापथ #कांवरियासेवा

12/07/2025

नंदी बम सेवा शिविर में बाबा भोले की आरती करते नंदी बम ओर उनके टीम के सदस्य।

12/07/2025

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर टॉवर चौक पर बनी मानव श्रृंखला।WORC संस्थापक डॉ. एन.डी. मिश्रा ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम की संभाली कमान।

11/07/2025

सावन में बाबा बैधनाथ मंदिर में पूजा का महत्व और कैसे करे बाबा को प्रसन्न। सीधा बाबा मंदिर पंडा सह प्रतिनिधि सरदार पंडा बाबा झा से जानिए।

Address

Deogarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Deoghar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Deoghar Live:

Share