Jharkhand 24 News

Jharkhand 24 News this is a Hindi news fb site.you may watch and read all types of jharkhand24news like crime, poltical, social, health, education, entertainment etc.

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से बाबा धाम देवघर की पांव पैदल कांवड़ यात्रा शुरू.....
16/08/2025

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से बाबा धाम देवघर की पांव पैदल कांवड़ यात्रा शुरू.....

झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित...झारखण्ड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित....
15/08/2025

झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित...

झारखण्ड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित...

दो बाइको में भीषण टक्कर, दो की मौत एक घायल,मरने वाले में मुखिया पुत्र भी है.......देवघर के पालाजोरी थाना क्षेत्र के जरगड...
15/08/2025

दो बाइको में भीषण टक्कर, दो की मौत एक घायल,मरने वाले में मुखिया पुत्र भी है.......

देवघर के पालाजोरी थाना क्षेत्र के जरगडी गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीषण दुर्घटना घटी हैं।बताया जा रहा है कि पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित जरगडी गांव के समीप दो बाइक में इतना जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक सवार दो की मौत जबकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया।एक बाइक जामताड़ा की ओर से आ रहा था जबकी दूसरी बाइक जामताड़ा की ओर जा रहा था।इस भीषण दुर्घटना में स्थानीय मटियारा पंचायत के मुखिया नौशाद हक़ का छोटा पुत्र जीशान अंसारी और दूसरा मृतक आसना गांव निवासी 19 वर्षीय मुन्ना मुर्मू है।वही तीसरा घायल जो बहुत गंभीर बताया जा रहा है उसका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज़ कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद मृतकों के गांव में मातम पसर गया है।घटना ऐसी थी की दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।

15/08/2025

देवघर के नगर स्टेडियम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज,इस बार बहुत सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह...

79वें स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाई.......

14/08/2025

फेरी वाले से छिनतई करने के दौरान मारा चाकू,नगद लेकर फरार हुए बदमाश,गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर.....

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में परमेश कुमार गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है।बताया जा रहा है कि परमेश गुप्ता फेरी का काम करता है जो प्रतिदिन अपने मोटर साइकिल पर बर्तनों को लाद कर गली गली बेचने का काम करता है।आज भी वह अपने देवघर के छत्तीसी से बर्तन बेचने निकला था।जब वह जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा में पास पहुँचा तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।अचानक हुए हमला से परमेश गुप्ता घायल हो गया और वही सड़क पर गिर गया।बदमाशों ने उसके पास से लगभग 8 हज़ार रुपए और कुछ बर्तन लूट कर फरार हो गए।राह चलते लोगों ने जसीडीह थाना को घटना की सूचना दी।आनन फानन में गंभीर रूप से घायल परमेश गुप्ता को सदर अस्पताल लाया गया।चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज़ करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।घायल परमेश गुप्ता मूलतः बिहार के बांका जिला के सुईया का रहने वाला है।

देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई है कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु प्रति सप्ताह मंगलवार,...
13/08/2025

देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई है कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु प्रति सप्ताह मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। साथ ही उक्त आयोजन की समयावधि पूर्वाह्न 10ः30 से 11ः30 बजे तक होगी।

इसके अलावा प्राप्त सभी आवेदनों को जन शिकायत कोषांग में कम्प्यूटर में दर्ज करते हुए विभिन्न संबंधित कार्यालयों/पदाधिकारियों को भेजा जायेगा एवं नियमित अनुश्रवण किया जायेगा, चूंकि जनता दरबार में आने वाले कई मामले अन्तर्विभागीय प्रकृति के होते हैं, ऐसे में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों का जनता दरबार में उपस्थिति रहेगी, ताकि संबंधित पदाधिकारी अपने अन्तर्विभागीय कार्यों हेतु आपस में विमर्श कर कार्यों का सम्पादन कर सकते है। इसके अतिरिक्त जनता दरबार के आयोजन के दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने कार्यालय के एक दक्ष कर्मी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में उपस्थित रहेंगे।

* (Deoghar)*

देवघर"डीसी–एसपी ने स्वतंत्रता दिवस परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण...आज स्थानीय केकेएन स्टेडियम में उपायुक्त नमन प्रिय...
13/08/2025

देवघर"डीसी–एसपी ने स्वतंत्रता दिवस परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण...

आज स्थानीय केकेएन स्टेडियम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडूग की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसके अलावे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जैप-5 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी कैडेरों, स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया।

इसके अलावे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास पूर्व से ही चल रहा था, जिसके तहत् आज दिनांक- 13.08.2025 को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें। साथ ही उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय ध्वजारोहण हेतु मुख्य समारोह के साथ-साथ संध्या पहर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड की कला संस्कृति एवं इतिहास के साथ-साथ देश की गौरवशाली गाथा को भी प्रदर्शित किया जाएगा...!

13/08/2025

Deoghar_jasidih railway station platform No.1 massage centre mein mahila grahak ka bana Raha tha video.......

यह वीडियो श्रावणी मेला के दौरान का बताया जा रहा है।


12/08/2025

देवघर विधायक सुरेश पासवान ने श्रावणी मेला 2025को बताया सफल, अधिकारियों को दिया धन्यवाद, अधिकारियों से किया आग्रह अधिकारी जनता के बैकलॉग कार्यों को अब करें पूरा.....!

11/08/2025

सूर्या हांसदा पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर" 25 मामलों में था वॉन्टेड, भारी मात्रा में हथियार बरामद"गोड्डा एसपी ने दी पूरी जानकारी जाने क्या है मामला....

11/08/2025

पहाड़ी पर अचानक भूस्खलन" आज सुबह हजारीबाग के बभनबे गांव में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।

फिलहाल प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने और पहाड़ी के पास अनावश्यक रूप से न जाने की अपील कर रहे हैं...!

11/08/2025

Big breking भाजपा नेता सूर्या हांसदा पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर...

पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता सूर्या हांसदा को पुलिस ने किया एनकाउंटर।
,कई अपराधिक मामलों में थे, नामजद,कई महीनों से चल रहे थे फरार।
,ललमटिया जंगलों में मुठभेड़ में हुए मौत।
कल मोहनपुर देवघर में हुए थे गिरफ्तार , उनके निशानदेही पर ललमटिया जंगल में छुपाए हथियार को बरामद करने ले गई थी पुलिस , पुलिस का हथियार छीन भागने की की कोशिश , मुठभेड़ में हुई मौत।
लंबे समय से फरार सूर्या हांसदा कई संगीन मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान ललमटिया में गोलीबारी हुए।
वर्तमान में इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती, माहौल तनावपूर्ण।
देवघर में हुए गिरफ्तारी की सूचना सूर्या हंसदा का माता नीलमणि मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी।
परिवार वालों का आरोप है कि फर्जी एनकाउंटर बात कर किया गया हत्या...!

Address

Village. Sadhodih, Po. Rohni , Ps. Jadidih , Dist. Deoghar
Deoghar
814152

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand 24 News:

Share