07/10/2025
आपसी रंजिश में बैंक प्रबंधक पर फायरिंग, पिस्टल व कारतूस के साथ दो आरोपी हिरासत में.......
देवघर_ कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट क्लिनिक के पास मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अपराधियों ने आपसी रंजिश के तहत एक बैंक प्रबंधक को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। यह घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। संयोगवश, फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और मौके पर मौजूद दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। घटना की सूचना कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल को दी गई, जिन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों आरोपी कुंडा थाना क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी के निवासी हैं।पुलिस ने मौके पर तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें बैंक प्रबंधक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी। हालांकि, किस कारण रंजिश हुई और इसमें कौन-कौन शामिल हैं, इसको लेकर फिलहाल पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड व सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनके पास हथियार कहां से आए और फायरिंग के पीछे वास्तविक मकसद क्या था।घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। लोग डरे-सहमे नजर आए और क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई और समय रहते अपराधियों को दबोच लिया गया। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हिरासत में लिए गए युवकों के मोबाइल की भी जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस हमले की योजना किसने बनाई थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।