Amit das

Amit das _आनंद का नहीं ठिकाना ____________....... ♡´・ᴗ・`♡____________मेरे मालिक खड़े हैं दरबार में____🙇‍♀️.

05/08/2025

🔱 क्या कांवड़ यात्रा शास्त्रसम्मत है? संत रामपाल जी महाराज का स्पष्ट विचार 🔱

हर साल सावन में करोड़ों लोग कांवड़ यात्रा करते हैं — गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, यह सोचकर कि भगवान शिव प्रसन्न होंगे। लेकिन क्या यह साधना वास्तव में शास्त्रानुसार है? वेद, उपनिषद, गीता और शिवपुराण जैसे किसी भी प्रामाणिक ग्रंथ में "कांवड़ यात्रा" का कोई आदेश या प्रमाण नहीं मिलता। बल्कि, संत रामपाल जी महाराज जी स्पष्ट रूप से बताते हैं कि — "जो भी साधना शास्त्रविरुद्ध होती है, वह निरर्थक और हानिकारक होती है।" भगवान गीता अध्याय 16 श्लोक 23-24 में स्वयं श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो मनमानी भक्ति करता है, वह न तो सिद्धि को प्राप्त कर सकता है, न सुख और न ही मोक्ष।

संत रामपाल जी महाराज जी ने बताया कि ईश्वर को पाने का एकमात्र रास्ता शास्त्रसम्मत भक्ति है, जो सत्यगुरु से दीक्षा लेने के बाद की जाती है। गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से न तो पाप मिटते हैं और न ही भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इसीलिए उन्होंने समाज से अपील की है कि "भीड़ के पीछे नहीं, ज्ञान के पीछे चलो।"

👉 अब समय आ गया है कि हम आँखें खोलें और शास्त्रों के आधार पर सही साधना करें।
#कांवड़_यात्रा #शास्त्रसम्मत_भक्ति
#संतरामपालजीमहाराज
#ज्ञान_की_आवाज
#भगवद्गीता
#वेदों_का_सत्य
#सत्य_साधना
#अंधभक्ति_से_सावधान
#भक्ति_में_क्रांति






























































































🎬 नितिन दास का पर्दाफाश – किस्त 3🔥 अब नहीं बच पाएगा झूठ!तथ्यों की तेज़ रोशनी में सच होगा उजागर, और हर झूठ होगा बेनकाब!📅 ...
04/08/2025

🎬 नितिन दास का पर्दाफाश – किस्त 3
🔥 अब नहीं बच पाएगा झूठ!
तथ्यों की तेज़ रोशनी में सच होगा उजागर, और हर झूठ होगा बेनकाब!

📅 रिलीज़ डेट: शनिवार, 9 अगस्त 2025
🕛 समय: दोपहर 12:00 बजे

📺 देखिए सिर्फ़:
🔹 [Factful Debates] YouTube चैनल पर
🔹 Sant Rampal Ji Maharaj App पर

👇 तैयार हो जाइए एक और खुलासे के लिए!
💬 क्या आप किस्त 3 देखने के लिए उत्साहित हैं? कमेंट में जरूर बताएं!

Factful Debates

17/02/2025

गरीब, ऐसा सतगुरु हम मिल्या सुरति सिंधु के नाल।
ज्ञान योग और भक्ति सब दीन्हीं नजर निहाल ।।

25/01/2025
With स्वर्ण युग – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
06/01/2025

With स्वर्ण युग – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

17/08/2024
17/08/2024





17/08/2024

IMA का बड़ा ऐलान, 17 अगस्त को आपातकालीन सेवा छोड़कर सभी मेडिकल सेवाएं बंद

06/04/2024

वेदों अनुसार परमात्मा की परवरिश की लीला ।

06/04/2024

कबीर परमेश्वर पृथ्वी पर 3 तरह से लीला करते हैं

🥰

🙏🏻

ंदेश #सनातन #मानव_जीवो

Address

Deoghar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amit das posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amit das:

Share