Aarya Bhardwaj

Aarya Bhardwaj Content Creator

ॐ श्री श्याम देवाय नमः happy new year सब को बाबा श्याम की कृपा सब पर सदा बनी रहे 🙏🙏
01/01/2025

ॐ श्री श्याम देवाय नमः happy new year सब को बाबा श्याम की कृपा सब पर सदा बनी रहे 🙏🙏

My new look 🥰🥰
04/12/2024

My new look 🥰🥰

Happy birthday khatu shyam jii 🙏🙏
13/11/2024

Happy birthday khatu shyam jii 🙏🙏

Night & morning 😊
31/10/2024

Night & morning 😊

अगर इसके बिना दिवाली माना सकते हो तो फिर सब को Happy Diwali 🎇🪔🎇🪔
31/10/2024

अगर इसके बिना दिवाली माना सकते हो तो फिर
सब को Happy Diwali 🎇🪔🎇🪔

Happy Dhanteras 🙏
29/10/2024

Happy Dhanteras 🙏

Night wali selfe 😊😊 good night everyone 🥱🥱
28/10/2024

Night wali selfe 😊😊 good night everyone 🥱🥱

Good night everyone 🩷❤️
25/10/2024

Good night everyone 🩷❤️

23/10/2024

जिंदगी में रिश्तों की अहमियत (एक प्रेरणा दायक कहानी)

(Part-2 )

दुनियां में हर इंसान अपने रिश्ते को उस तेल के कटोरे के तरह सांभाल के चलता है और हमेशा इस बात का ख्याल रखता है कि कहीं इस कटोरे से एक बूंद तेल गिर न जाए 🥺🥺 उसके बदले वो न जाने कितनी कठिनाइयों का सामना करता है ,😞😞😔 पर जब वो अंतिम में अपनी मंजिल तक पहुंचता है तो लोग ये देखते है कि , किसके कटोरे से कितना तेल गिरा है 🤨🤨
कोई ये नहीं देखता है कि इस तेल के कटोरे को बचा के चलने में इसको कितने मुश्किलों का सामना करना पड़ा है 😔😔😞
यही जिंदगी है ,इंसान की मेहनत और परवाह को कोई नहीं देखता है 😞 देखता है तो उस से होने वाली एक गलती को 😔

23/10/2024

जिंदगी में रिश्तों की अहमियत ( एक प्रेरणा दायक कहानी ) part -1

एक बार नारद जी भगवान विष्णु के पास गए और उन्होंने उनसे एक भक्त के बारे में पूछा, कि हे प्रभु आप ने अपने जिस भक्त को स्वर्ग भेजा है वो तो दिन भर में बस एक बार आपका नाम लेता था ।ओर आपने उसे स्वर्ग भेज दिया 😞 पर जो भक्त हर हमेशा आपका नाम जपता है उस पर आपका ध्यान भी नहीं जाता है 😔😞 ऐसा क्यू प्रभु 🙏 तब भगवान विष्णु ने कहा कि नारद आपको लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो आप मुझे साबित कर दीजिए 😞 फिर आप जो कहेंगे वही सही तो नारद जी को समझ में कुछ नहीं आया फिर भी वो बोले ठीक है प्रभु बताइए हमें क्या करना है 😞🙏

तब भगवान विष्णु ने नारद जी को एक तेल से भरा हुआ कटोरा दिया😊 और कहा कि इसे लेके जाइए नारद जी ओर पूरे ब्रह्मांड के तीन चक्कर लगा के आइए ,🥺🤔 ओर ध्यान रखिएगा की इस से एक बूंद तेल गिरना नहीं चाहिए ,🙏😊 नारद जी को कुछ समझ नहीं आया 🤔🤔 लेकिन वो फिर भी चले गए ,ओर पूरे ब्रह्मांड के तीन चक्कर लगा बड़ी कठिनाई से आ गए 🙏 तो भगवान विष्णु ने उनसे पूछा कि बताइए नारद जी अपने कितनी बार मेरा नाम लिया इस काम के वक्त 🤔🤔 तो नारद जी ने कहा पता नहीं प्रभु 🙏 मेरा तो सारा ध्यान इस कटोरे को संभालने में था 🙏🙏 मेरा तो कही ओर ध्यान ही नहीं गया 🙏 अब आप समझे मेरा ये भक्त दिन भर इसी तरह कड़ी मेहनत करता था और ☺️ ओर नेकी और सच्चाई के रास्ते पे चलता था , 🙏 ओर इतनी कड़ी मेहनत के बावजूद वो दिन भर में समय निकाल कर एक बार मेरा नाम लेता था 🙏 इसलिए मैंने उसे स्वर्ग भेजा ❤️ नारद जी ,🙏 नतमस्तक होते हुए बोले कि आप ओर आपकी लीला प्रभु कोई नहीं समझ सकता है 🙏🙏🙏

Sasnskari Babu wala look 😍☺️😁
13/10/2024

Sasnskari Babu wala look 😍☺️😁

Address

Deoghar

Opening Hours

Monday 4pm - 5pm
Wednesday 4pm - 5pm
Friday 4pm - 5pm
Sunday 10am - 12pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarya Bhardwaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aarya Bhardwaj:

Share