23/10/2024
जिंदगी में रिश्तों की अहमियत ( एक प्रेरणा दायक कहानी ) part -1
एक बार नारद जी भगवान विष्णु के पास गए और उन्होंने उनसे एक भक्त के बारे में पूछा, कि हे प्रभु आप ने अपने जिस भक्त को स्वर्ग भेजा है वो तो दिन भर में बस एक बार आपका नाम लेता था ।ओर आपने उसे स्वर्ग भेज दिया 😞 पर जो भक्त हर हमेशा आपका नाम जपता है उस पर आपका ध्यान भी नहीं जाता है 😔😞 ऐसा क्यू प्रभु 🙏 तब भगवान विष्णु ने कहा कि नारद आपको लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो आप मुझे साबित कर दीजिए 😞 फिर आप जो कहेंगे वही सही तो नारद जी को समझ में कुछ नहीं आया फिर भी वो बोले ठीक है प्रभु बताइए हमें क्या करना है 😞🙏
तब भगवान विष्णु ने नारद जी को एक तेल से भरा हुआ कटोरा दिया😊 और कहा कि इसे लेके जाइए नारद जी ओर पूरे ब्रह्मांड के तीन चक्कर लगा के आइए ,🥺🤔 ओर ध्यान रखिएगा की इस से एक बूंद तेल गिरना नहीं चाहिए ,🙏😊 नारद जी को कुछ समझ नहीं आया 🤔🤔 लेकिन वो फिर भी चले गए ,ओर पूरे ब्रह्मांड के तीन चक्कर लगा बड़ी कठिनाई से आ गए 🙏 तो भगवान विष्णु ने उनसे पूछा कि बताइए नारद जी अपने कितनी बार मेरा नाम लिया इस काम के वक्त 🤔🤔 तो नारद जी ने कहा पता नहीं प्रभु 🙏 मेरा तो सारा ध्यान इस कटोरे को संभालने में था 🙏🙏 मेरा तो कही ओर ध्यान ही नहीं गया 🙏 अब आप समझे मेरा ये भक्त दिन भर इसी तरह कड़ी मेहनत करता था और ☺️ ओर नेकी और सच्चाई के रास्ते पे चलता था , 🙏 ओर इतनी कड़ी मेहनत के बावजूद वो दिन भर में समय निकाल कर एक बार मेरा नाम लेता था 🙏 इसलिए मैंने उसे स्वर्ग भेजा ❤️ नारद जी ,🙏 नतमस्तक होते हुए बोले कि आप ओर आपकी लीला प्रभु कोई नहीं समझ सकता है 🙏🙏🙏