12/10/2025
देवघर सदर अस्पताल आये दिन हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है यहाँ दूर दूर से मरीज तो आते हैं लेकिन हो जाता है शिकार, कोई पैसे का तो कोई जान का ऐसा ही घटना कल रात को हुआ मरीज बिल्कुल स्वस्थ थी नॉर्मल से बच्चे को भी जन्म दी लेकिन नर्स और बिना डॉक्टर की मौजूदगी के कारण इस बेचारी की जान चली गई बड़ी उम्मीद थी बेटा का लेकिन उससे पहले चल बसी क्या कसूर था इनका क्या गरीब आदमी के लिए सरकारी अस्पताल नहीं है क्या उनका ईलाज सुचारु रुप से नहीं होना चाहिए क्या सरकार का दायित्व नहीं बनता है कि ऐसे मनमानी करने वाले नर्स और डॉक्टर पर शिकंजा कसा जाए जब सरकारी अस्पताल है तो डिलीवरी के लिए पैसे का डिमांड आखिर क्यों होती है कौन है जो इस पैसे का उपयोग करते हैं किसने आदेश दे रखा है कि हर मरीज से 5000-10000हजार का डिमांड करो तब बच्चा होगा नहीं तो यहाँ एडमिट नहीं लेगें जब सारे जाँच सदर में मौजूद है तो फिर बाहर क्यों सहिया द्वारा भेजा जाता है आखिर ये कमिशन कहाँ जाता है कौन खाता है ये तमाम बातें जनता जानना चाहिए झारखंड सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से क्या है जवाब आपके पास क्या आप उस मासूम बच्चे की माँ को वापिस कर सकते हैं क्या आपके पास है जवाब बोलिये 😭😭😭👇
Dr Nishikant Dubey
Irfan Ansari
Hafizul Hassan
Hemant Soren
Suresh Paswan
Narendra Modi
Narayan Das
Ganga Narayan Singh
Jlkm Yuva Morcha Deoghar
निर्मला भारती
Babulal Marandi
DcDeoghar
Pradeep Yadav
Tufan Mahtha