King News 24

King News 24 किसी भी खबर या विज्ञापन के लिए संपर्क करें
कृष्णा शाही 9973288212

08/01/2026

जामताड़ा की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भड़के विधायक उदय शंकर सिंह (चुन्ना सिंह)

08/01/2026

ड्रीम11 की तर्ज पर टीम बनाकर खेलने का मौका👇 जानकारी के लिए संपर्क करें 9508825453 व्हाट्सएप पर
Download 👇👇

https://web-in.comegamehub.com/en/affiliate-invited?c=6CSNZU23&s=1

Referal code 👉👉👉. 6CSNZU23

07/01/2026
06/01/2026

ेवघर🛕🕉❤️🙏🏻 देवघर पुलिस की बड़ी सफलता, ड्रोन चोर सलाखों के पीछे.....................
CrimeNews
deoghar
DeogharPolice

06/01/2026

देवघर पुलिस की बड़ी सफलता, ड्रोन चोर सलाखों के पीछे.....................


देवघर : जंगल से पांच साइबर ठग गिरफ्तार, PM किसान और PhonePe के नाम पर ठगीदेवघर। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ...
06/01/2026

देवघर : जंगल से पांच साइबर ठग गिरफ्तार, PM किसान और PhonePe के नाम पर ठगी

देवघर। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सौरभ के आदेश पर और पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा के निर्देशन में 5 जनवरी 2026 को पथरड्डा ओपी, सारठ थाना क्षेत्र के सुराभूरा जंगल में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक जंगल में बैठकर फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल और सिम की जांच में खुलासा हुआ कि ये लोग PhonePe यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर, PM किसान योजना के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर तथा Airtel Payment Bank से जुड़ी मदद के बहाने लोगों को ठगते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में देवानंद कुमार दास, बिमल कुमार, यूमन दास, अरुण दास और सूरज कुमार दास शामिल हैं। सभी देवघर जिले के अलग–अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इनके पास से पांच मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
छापामारी में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक त्रिलोचन तामसोय, सहायक अवर निरीक्षक सूरज कुमार और पथरड्डा ओपी की पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी फर्जी कॉल, लिंक या कैशबैक ऑफर से सतर्क रहें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।





जान बचाने वाली 108 एंबुलेंस खुद बनी बीमार...................
06/01/2026

जान बचाने वाली 108 एंबुलेंस खुद बनी बीमार...................

06/01/2026

आख़िर क्यों अधिकांश फेरीवाले स्वयं को मुर्शिदाबाद का निवासी बताते हैं
?

ठंड के प्रकोप को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 08 जनवरी तक बंद रहेंगे।...........
05/01/2026

ठंड के प्रकोप को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 08 जनवरी तक बंद रहेंगे।...........



FC DC स्टार ने जीता तिलका मांझी क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब, रानी डिडा दुमका को 3–1 से हराया.....................,.....
05/01/2026

FC DC स्टार ने जीता तिलका मांझी क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब, रानी डिडा दुमका को 3–1 से हराया.....................,...





खरबिल्ला स्थित तिलका मांझी क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद महोदया श्रीमती पार्वती देवी, नंदराम कुंवर जी एवं विधायक श्री मान देवेंद्र कुंवर की ओर से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता देवनाथ जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देवनाथ जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और किक मारकर मैच का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए देवनाथ जी ने कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को बेहतर खेल नीति बनाने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्रीय और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। अवसरों की कमी के कारण कई प्रतिभाएँ आगे नहीं बढ़ पाती हैं।
फाइनल मुकाबले में FC DC स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रानी डिडा दुमका को 3–1 से पराजित कर प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया। विजेता टीम FC DC स्टार को ₹60,000 की पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम रानी डिडा दुमका को ₹40,000 की राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को ₹15,000 की पुरस्कार राशि दी गई।
इस मौके पर पूर्व मुखिया किनाराम हेमब्रम, इगनातियुस मुर्मू समिति के सचिव संतलाल मुर्मू, देवलाल सोरेन, सनातन टुडू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और हजारों दर्शक मौजूद रहे।

देवघर–दुमका रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, एक व्यक्ति की मौतमौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
04/01/2026

देवघर–दुमका रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, एक व्यक्ति की मौत
मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।



04/01/2026

Mela 2026 Shuru – आस्था का महासंगम! हर-हर गंगे!”....



Address

Deoghar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when King News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share