05/01/2026
FC DC स्टार ने जीता तिलका मांझी क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब, रानी डिडा दुमका को 3–1 से हराया.....................,...
खरबिल्ला स्थित तिलका मांझी क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद महोदया श्रीमती पार्वती देवी, नंदराम कुंवर जी एवं विधायक श्री मान देवेंद्र कुंवर की ओर से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता देवनाथ जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देवनाथ जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और किक मारकर मैच का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए देवनाथ जी ने कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को बेहतर खेल नीति बनाने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्रीय और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। अवसरों की कमी के कारण कई प्रतिभाएँ आगे नहीं बढ़ पाती हैं।
फाइनल मुकाबले में FC DC स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रानी डिडा दुमका को 3–1 से पराजित कर प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया। विजेता टीम FC DC स्टार को ₹60,000 की पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम रानी डिडा दुमका को ₹40,000 की राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को ₹15,000 की पुरस्कार राशि दी गई।
इस मौके पर पूर्व मुखिया किनाराम हेमब्रम, इगनातियुस मुर्मू समिति के सचिव संतलाल मुर्मू, देवलाल सोरेन, सनातन टुडू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और हजारों दर्शक मौजूद रहे।