Deoghar Meri Jaan

Deoghar Meri Jaan शिव की नगरी देवघर शहर नही सुकून हैं
(2)

आज अनंत चतुर्दशी पर बाबा बैद्यनाथ जी का दिव्य दर्शन
06/09/2025

आज अनंत चतुर्दशी पर बाबा बैद्यनाथ जी का दिव्य दर्शन

अब सत्संग चौक रहा कहां बस नाम का रह गया है अब सत्संग ओवरब्रिज हो गया
05/09/2025

अब सत्संग चौक रहा कहां बस नाम का रह गया है अब सत्संग ओवरब्रिज हो गया

पूरे ब्रह्मांड में दो ही जगह विष्णु पद चिन्ह है एक देवघर के हरलाजोरी मंदिर में दूसरा गया जी बिहार में
05/09/2025

पूरे ब्रह्मांड में दो ही जगह विष्णु पद चिन्ह है एक देवघर के हरलाजोरी मंदिर में दूसरा गया जी बिहार में

माता बुढ़ेश्वरी वंश वृद्धि, माता तिलेश्वरी करती हैं धन संपदा से परिपूर्णदेवघर-रांची मुख्य मार्ग से पश्चिम महज एक किलोमीट...
05/09/2025

माता बुढ़ेश्वरी वंश वृद्धि, माता तिलेश्वरी करती हैं धन संपदा से परिपूर्ण
देवघर-रांची मुख्य मार्ग से पश्चिम महज एक किलोमीटर की दूरी पर देवीपुर और बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सात चट्टानों के एक ही आग्नेय पत्थरों से बने भव्य पहाड़ पर बने एक खुबसूरत गुफा में माता बुढ़ेश्वरी का भव्य मंदिर है। वहीं एक ऊंचे पहाड़ पर माता तिलैश्वरी का खुबसूरत मंदिर है। पतरो नदी के तट पर पहाड़ों की गुफा में विराजमान माता बुढ़ेश्वरी के बारे में धारणा है कि लोग सच्चे मन से जो मनोकामना लेकर जाते हैं, मनोवांछित फल अवश्य मिलता है। जहां माता बुढ़ेश्वरी वंश में वृद्धि करती हैं, वहीं माता तिलेश्वरी धन संपदा से परिपूर्ण कर देती हैं। यह पहाड़ और मंदिर कई रहस्यों को समेटकर रखे हुए है।

जय बाबा बासुकीनाथ ऐसे ही आपका आशीर्वाद बना रहे सभी  भक्तों पर
05/09/2025

जय बाबा बासुकीनाथ
ऐसे ही आपका आशीर्वाद बना रहे सभी भक्तों पर

मां का दर्शनचितोलोढ़िया
04/09/2025

मां का दर्शन
चितोलोढ़िया

अगले महीने से देवघर टू गुवाहाटी विमान सेवा शुरू
04/09/2025

अगले महीने से देवघर टू गुवाहाटी विमान सेवा शुरू

जय मां काली
04/09/2025

जय मां काली

04/09/2025
जय हो बाबा बैद्यनाथ कीआप सभी पर महादेव की कृपादृष्टि और आशीर्वाद बना रहे।
04/09/2025

जय हो बाबा बैद्यनाथ की
आप सभी पर महादेव की कृपादृष्टि और आशीर्वाद बना रहे।

03/09/2025

सुबह के 5 :12 हो रहे है
कौन कौन उठ चुके है

देवघर AIIMS में नई व्यवस्था शुरू ,निजी वाहनों की एंट्री होगी बंद, मरीजों को बैटरी चालित गाड़ी से मिलेगी सुविधा।देवघर :– ...
03/09/2025

देवघर AIIMS में नई व्यवस्था शुरू ,निजी वाहनों की एंट्री होगी बंद, मरीजों को बैटरी चालित गाड़ी से मिलेगी सुविधा।

देवघर :– जिला के देवीपुर स्थित AIIMS में अब निजी वाहनों को अस्पताल कैंपस के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मरीजों और उनके परिजनों के लिए नई व्यवस्था के तहत मुख्य द्वार से बैटरी चालित गाड़ी के जरिये अस्पताल परिसर के अंदर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

वही AIIMS प्रबंधन के अनुसार चाहे पहली बार विजिट हो या री-विज़िट, सभी मरीजों व परिजनों को टोकन लेना अनिवार्य होगा। यह टोकन ABHA Card / ABHA Mobile App अथवा अन्य पंजीकरण ऐप से रजिस्ट्रेशन और QR कोड स्कैन करने के बाद मिलेगा।

मरीजों और परिजनों को क्या फायदा होगा :– 01)अस्पताल परिसर के अंदर भीड़ और ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी।
02)मरीजों को एक गेट से दूसरे गेट तक या दूर-दराज की इमारतों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।
03)परिसर के वातावरण को प्रदूषण और ध्वनि रहित बनाने में सहयोग मिलेगा।
04) एम्स सुरक्षा व्यवस्था और भी बेहतर तरीके से लागू हो सकेगी।
यह व्यवस्था मरीजों की सुविधा और अस्पताल प्रबंधन को सुचारू बनाने के लिए लागू की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी देवघर एम्स निर्देशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने दी।

Address

Belabagan
Deoghar
814112

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoghar Meri Jaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoghar Meri Jaan:

Share