22/07/2025
स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
देवली, नगर कांग्रेस कमेटी देवली ने स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम देवली एसडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि स्मार्ट मीटर योजना से आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसमें अत्यधिक बिलिंग, तकनीकी खामियां और गोपनीयता संबंधी, विवाद निस्तारण आदि शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर योजना के तहत मीटर परिवर्तन के लिए उपभोक्ता की अनुमति और सहमति आवश्यक है, जबकि कंपनी द्वारा बिना किसी सूचना के अवैधानिक तरीके से स्थापित मीटर को मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर नया स्मार्ट मीटर लगा दिया जाता है। ज्ञापन में कहा कि स्मार्ट मीटर योजना से अधिक बिल राशि आने से गरीब और बीपीएल परिवारों को गंभीर संकट उत्पन्न होगा और गोपनीयता संबंधी चिंताओं को लेकर गंभीर आपत्तियां व्यक्त की जा रही हैं।
कांग्रेस नेताओ की मांग है कि अनिवार्य स्मार्ट मीटर स्थापना पर तत्काल रोक लगाई जाए और मौजूदा शिकायतो की स्वतंत्र जांच करवाई जाए और गलत बिलो की धनवापसी सुनिश्चित कि जाये।इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष महादेव मीना,शहर अध्यक्ष सौरभ जिंदल, कुलदीप सिंह राजावत, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गर्ग, विनोद पुजारी, इरफान आजमी, आशाराम धाकड़, दिपेंद्र चोधरी, गोरधन सरपंच, सत्यनारायण सरसडी पार्षद, कुन्दन नथैया पार्षद,,शम्मी भाई, टीकम चंद सेन,नीरज शर्मा, राज़ू पाठक, प्रेम देवी, राजीव जैन, राम निवास मीणा, नन्द किशोर पार्षद , राजेन्द्र चांवरिया, गेंदी लाल,अनुज खटीक, कालूराम मीणा, सम्पत सुवालका,नीरज मीणा,आशीष सोनी, मनजीत सिंह काका, राम लाल जाट,सजग खंडेलवाल,अमन,सरताज मोहम्मद उपस्थित रहे।