Tonk Live

Tonk Live This is the group of news reporters those who are providing you the latest news about District Tonk .

27/07/2025

देवली, #टोंक 27/07/2025 बीसलपुर डेम से अतिरिक्त पानी के निकासी के लिए गेटों की संख्या और मात्रा बढ़ाई, देवली क्षेत्र के बीसलपुर बांध से अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए अब दो गेट खोलकर पानी की नीकासी की जा रही है। बीसलपुर नियंत्रण कक्ष की सूचना के मुताबिक पूर्व में गत 24 जुलाई को गेट नं 10 खोला गया था, जिसे अब 2 मीटर बढ़ाया गया है, जिससे 12020 क्यूसेक पानी निकल रहा है, जबकि रविवार को गेट नं 11 को एक मीटर खोला गया है, जिससे 6010 क्यूसेक पानी निष्कासित किया जा रहा है। कुल 18030 क्यूसेक पानी निकासी कि जा रही है।

24/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़..आज शाम 4 बाद बजे खुलेंगे बीसलपुर बाँध के गेट, लगातार दुसरे वर्ष खुलेगे, सायरन बजाकर लोगों को किया जा रहा हैं अलर्ट

24/07/2025

सभी #डाक्टर के नाम एक बिटिया का संदेश जरूर सुने।

22/07/2025

बीसलपुर डेम के गेट खुलने का इंतजार करना पड़ सकता है। अभी डैम का जलस्तर नही पहुंचा पूर्ण भराव तक

22/07/2025
22/07/2025

स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

देवली, नगर कांग्रेस कमेटी देवली ने स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम देवली एसडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि स्मार्ट मीटर योजना से आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसमें अत्यधिक बिलिंग, तकनीकी खामियां और गोपनीयता संबंधी, विवाद निस्तारण आदि शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर योजना के तहत मीटर परिवर्तन के लिए उपभोक्ता की अनुमति और सहमति आवश्यक है, जबकि कंपनी द्वारा बिना किसी सूचना के अवैधानिक तरीके से स्थापित मीटर को मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर नया स्मार्ट मीटर लगा दिया जाता है। ज्ञापन में कहा कि स्मार्ट मीटर योजना से अधिक बिल राशि आने से गरीब और बीपीएल परिवारों को गंभीर संकट उत्पन्न होगा और गोपनीयता संबंधी चिंताओं को लेकर गंभीर आपत्तियां व्यक्त की जा रही हैं।
कांग्रेस नेताओ की मांग है कि अनिवार्य स्मार्ट मीटर स्थापना पर तत्काल रोक लगाई जाए और मौजूदा शिकायतो की स्वतंत्र जांच करवाई जाए और गलत बिलो की धनवापसी सुनिश्चित कि जाये।इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष महादेव मीना,शहर अध्यक्ष सौरभ जिंदल, कुलदीप सिंह राजावत, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गर्ग, विनोद पुजारी, इरफान आजमी, आशाराम धाकड़, दिपेंद्र ‌चोधरी, गोरधन सरपंच, सत्यनारायण सरसडी पार्षद, कुन्दन नथैया पार्षद,,शम्मी भाई, टीकम चंद सेन,नीरज शर्मा, राज़ू पाठक, प्रेम देवी, राजीव जैन, राम निवास मीणा, नन्द किशोर पार्षद , राजेन्द्र चांवरिया, गेंदी लाल,अनुज खटीक, कालूराम मीणा, सम्पत सुवालका,नीरज मीणा,आशीष सोनी, मनजीत सिंह काका, राम लाल जाट,सजग खंडेलवाल,अमन,सरताज मोहम्मद उपस्थित रहे।

02/07/2025

देवली-ग्वाला समाज देवली के तत्वाधान में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के 51 वे जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

30/06/2025

#टोंक जिले की देवली में टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरिश्चंद्र मीना देवली क्षेत्र के दौरे पर रहे देवली में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक मैं भाग लिया
, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवली की ओर से कांग्रेस कार्यालय में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में सांसद हरीश चंद्र मीना, जिलाध्यक्ष हरिभाई बैरवा, देवली उनियारा विधानसभा प्रभारी कविता गुर्जर, कांग्रेस मीना कस्तूरचंद मीणा समेत 11 मंडल अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष सौरभ जिंदल का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में देवली उनियारा विधानसभा प्रभारी कविता गुर्जर ने संगठनात्मक कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। जिलाध्यक्ष हरिभाई ने राहुल गांधी और खड़गे के हाथ मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है। सांसद हरिश्चंद्र मीना ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मजबूत है और नगर पालिका और पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी और दोनों चुनाव में जीत हासिल करेगी।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष महादेव मीना, नव नियुक्त नगर अध्यक्ष सौरभ जिंदल, धीरज मीणा दूनी, दीपेंद्र चौधरी, पारस साहू मोंटी, नरेश वर्मा, आशाराम, इरफान आजमी, बीरबल, विनोद जैन, यशकरण, राजू चौधरी, पूर्व अध्यक्ष विनोद पुजारी, मुकेश गर्ग, नगर पालिका पार्षद सत्यनारायण सरसड़ी, रामनिवास मीणा, नंद किशोर माली, शानू अब्बासी, नीरज शर्मा, टीकम सेन, शम्मी रंगरेज, राहुल बलसोरा, राजीव जैन, रोहित, चांद खां मसूरी सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

30/06/2025

#टोंक जिले की देवली में टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरिश्चंद्र मीना देवली क्षेत्र के दौरे पर रहे देवली में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक मैं भाग लिया

श्री धाकड़ महासभा युवा संघ टोंक की जिला कार्यकारिणी घोषित
30/06/2025

श्री धाकड़ महासभा युवा संघ टोंक की जिला कार्यकारिणी घोषित

ब्लॉक शिक्षाधिकारी का वैष्णव समाज बन्धुओ ने किया स्वागत
26/06/2025

ब्लॉक शिक्षाधिकारी का वैष्णव समाज बन्धुओ ने किया स्वागत

Address

Deoli
304804

Telephone

+919413284751

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tonk Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tonk Live:

Share