Tonk Live

Tonk Live This is the group of news reporters those who are providing you the latest news about District Tonk .

12/12/2025

देवली अभिभाषक संघ वार्षिक चुनाव 2025-26
ललित चौहान 17 मतों से अध्यक्ष पद पर विजयी

देवली। देवली अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव 2025-26 का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कुल 78 अधिवक्ताओं में से 76 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक न्यायालय परिसर में चली, जहाँ शुरुआत से अंतिम मत तक अधिवक्ताओं में चुनावी चर्चाएं और हार-जीत के अनुमान चलते रहे।

चुनाव के दौरान मतदाताओं द्वारा अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के समर्थन में उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। अंतिम समय तक भी अधिवक्ताओं ने अपने पक्ष में मतदान की अपील जारी रखी।

निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल मीणा तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र जैन द्वितीय और शिवजीराम डडवाड़िया ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नियमों के अनुसार योग्य मतदाताओं के द्वारा मतदान सम्पन्न कराया गया। मतदान उपरांत प्रत्यक्षी की मौजूदगी में मतगणना की गई और विजेताओं की घोषणा की गई।

अध्यक्ष पद का परिणाम

अध्यक्ष पद पर भारत सिंह सोलंकी और ललित चौहान के बीच सीधा मुकाबला रहा, जिसमें

ललित चौहान –46 वोट और भारत सिंह सोलंकी – 29 वोट
नोटा में – 1 वोट
इस प्रकार ललित चौहान 17 मतों के अंतर से विजेता घोषित हुए। इसके बाद आयोजित शपथ समारोह में न्यायिक अधिकारियों द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

11/12/2025

#देवली ,उपखंड क्षेत्र को क्रय विक्रय सहकारी समिति देवली में किसानों को यूरिया खाद के दो-दो बैंक वितरित किए गए जिसमें टोंक जिलों के किसानों को भी एक-एक बैग यूरिया खाद का उपलब्ध कराया गया। जानकारी देते हुए संबंधित कृषि विभाग अधिकारी नरेंद्र सिंह मीणा ने बतायाकी आज 760 यूरिया खाद के बैग क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें पुलिस प्रशासन की देखरेख में किसानों को लाइन लगाकर प्रति किसान को आधार कार्ड ओर राशन कार्ड माध्यम से 1 बेग वितरित किए जर रहे हैं। यह यूरिया खाद का वितरण टोकन प्रणाली से लागू किया गया जिसके माध्यम से किसानों को क्रमवार खाद्य प्राप्त हो रहा है।

 #टोंक में सऊद सईदी को बनाया  जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष
22/11/2025

#टोंक में सऊद सईदी को बनाया जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष

22/11/2025

देवली,शहर के उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर पिछले पाँच दिनों से हिमांशु धाकड़ के समर्थन में चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार अपरान्ह समाप्त हो गया। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एस्कॉर्ट कर रही कार से टकराने पर हिमांशु धाकड़ की मौत हो गई थी।

22/11/2025

ब्रेकिंग न्यूज– धरना हुआ समाप्त
देवली उपखंड कार्यालय के बाहर हिमांशू धाकड़ के समर्थन में आयोजित धरना हुआ समाप्त

22/11/2025

नरेश मीणा 23 नवम्बर को देवली उपखंड कार्यालय के बाहर हिमांशू धाकड़ के समर्थन में आयोजित धरने में शामिल होगे

20/11/2025

नगर फोर्ट के सरकारी अस्पताल में पत्रकार के साथ सरकारी कर्मचारियों ने की बदसलूकी,

18/11/2025

देवली, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर से हुई हिमांशु धाकड़ की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर सर्वसमाज ने उपखंड अधिकारी कार्यालय देवली के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
पहले दिन यह धरना चांदली गांव के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें सर्वसमाज ने एकजुट होकर सहयोग किया। वहीं मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी देवली के माध्यम ज्ञापन सौपा गया।

17/11/2025

#देवली,फर्जी वसीयतनामा बनाकर करोड़ों की संपत्ति हड़पने की साजिश,
पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,उप-पंजीयक कार्यालय में पंजीकृत करवाया था कूटरचित दस्तावेज, स्वामी परमानंद भारती आश्रम की संपत्ति का है मामला

17/11/2025
15/11/2025

देवली , (टोंक) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 59 वे (GD) आरक्षक बेच का दीक्षांत समारोह आज अत्यंत गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी क्षेत्र बल के महानिरीक्षक आईपीएस अभिषेक गोयल शामिल हुए
बल प्राचार्या डीआईजी नरेन्द्र देवानंद ने राष्टीय ध्वज तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के ध्वज को साक्षी बनाकर सभी प्रशिक्षणार्थियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गई।

Address

Deoli
304804

Telephone

+919413284751

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tonk Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tonk Live:

Share