Tonk Live

Tonk Live This is the group of news reporters those who are providing you the latest news about District Tonk .

09/10/2025

दुखद समाचार
टोंक सवाईमाधोपुर सांसद हरीश चंद्र जी मीणा के पुत्र का असामयिक निधन भगवान उनकी आत्मा को शान्तिप्रदान करें 💐💐🙏🙏

05/10/2025

देवली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकला, जगह-जगह हुआ स्वागत

03/10/2025

देवली शहर में बंगाली कॉलोनी से शहर के विभिन्न चौराहे से गुजरती हुई दुर्गा माता की विसर्जन यात्रा निकाली गई इस से पूर्व बंगाली कॉलोनी में दस दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान बंगाली समाज द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया इस दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम समाज की महिलाएं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ माता दुर्गा की आराधना व आरती की l

20/09/2025

टोंक में शुक्रवार की रात टोंक जिला मुख्यालय पर बहिर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को अफवाह को लेकर समुदाय विशेष के सेकड़ो लोग एकत्र हो गए ओर कार्यवाही की मांग के साथ नारे बाजी ओर प्रदर्शन किया इस दौरान भीड़ एक कारखाने तक पंहुच गई ओर भीड़ द्दारा कारखाने में रखी मशीनों में तोड़फोड़ की ओर एक मोटर साइकिल में भी तोड़फोड़ की है जिसकी सूचना पर शहर के तीन थानों के साथ ही आसपास के थानों का जाब्ता मोके पर पंहुचा इस दौरान पुलिस को लोगो को वंहा से हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी बाद में समुदाय विशेष की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर कार्यवाही के लिए एक रिपोर्ट पुलिस को दी गई वही पुलिस अधिकारीयो ने कहा कि मोके पर शांति है अफवाहों पर ध्यान नही देवे,पुलिस ने कहा कि हमे रिपोर्ट मिली है लेकिन सोशल मीडिया पर टिप्पणी का साक्ष्य उपलब्ध नही कराया गया है ।

टोंक ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डाटोसरा का देवली में स्वागत
10/09/2025

टोंक ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डाटोसरा का देवली में स्वागत

04/09/2025

देवली श्री गणेश महोत्सव में नगर पालिका द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवि प्रदीप पंवार और मेरठ से कवियत्री डॉ. शुभम त्यागी के बीच नोक-झोंक

03/09/2025

देवली श्री गणेश महोत्सव में नगर पालिका द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन

03/09/2025

देवली श्री गणेश महोत्सव में नगर पालिका द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में टोंक जिले के लावा हरि सिंह के युवा कवि सूरत अजनबी के द्वारा दी गई अपनी प्रस्तुतियां

03/09/2025

देवली श्री गणेश महोत्सव 2025 में नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

देवली विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में नगरपालिका देवली के सौजन्य से अख...
01/09/2025

देवली विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में नगरपालिका देवली के सौजन्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन दिनाँक 2 सितंबर 2025 को आमंत्रितकविगण:-
स्थान- अटल उद्यान टीन शेड, समय रात्रि 8:00 बजे से,

 #देवली गणेश महोत्सव में आज 31/08/2025  को कोटा के इवेंट पार्टी श्याम व्यास & टीम द्वारा भवई नृत्य, भजनों के साथ सजीव झा...
31/08/2025

#देवली गणेश महोत्सव में आज 31/08/2025 को कोटा के इवेंट पार्टी श्याम व्यास & टीम द्वारा भवई नृत्य, भजनों के साथ सजीव झांकियों का प्रदर्शन जिसमें माँ काली दिव्य रूप, महाकाल, हनुमान जी का विराट स्वरूप, राधा कृष्ण की सजीव झांकिया के साथ अपने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी स्थान- अटल उद्यान, समय रात्रि 8:00 बजे,

Address

Deoli
304804

Telephone

+919413284751

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tonk Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tonk Live:

Share