Deori Samachar देवरी समाचार

Deori Samachar देवरी समाचार मध्य प्रदेश एवं अपने आस-पास के समाचार ?

01/11/2025
अधिकारियों ने माना कि ग्राम चिरचिटा सुखजू में बन रहे शासकीय हाई स्कूल का निर्माण कार्य घटिया हो रहा है इसलिए इसको पुनः त...
30/10/2025

अधिकारियों ने माना कि ग्राम चिरचिटा सुखजू में बन रहे शासकीय हाई स्कूल का निर्माण कार्य घटिया हो रहा है इसलिए इसको पुनः तोड़कर सुधार किया जाएगा।अब निर्माण कार्य में पुनः सुधार कराया जा रहा है।

ठेकेदार ने सीधे लाइन से लिया बिजली कनेक्शन, पत्रकारों के पहुंचते ही कटवाई रसीददेवरी(सागर)।शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण क...
30/10/2025

ठेकेदार ने सीधे लाइन से लिया बिजली कनेक्शन, पत्रकारों के पहुंचते ही कटवाई रसीद

देवरी(सागर)।शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार द्वारा ग्राम चिरचिटा सुखजू में निर्माणाधीन हाई स्कूल भवन के लिए सीधे विद्युत लाइन से कनेक्शन लेकर भारी मशीनों और बोरिंग मोटर से कार्य कराया जा रहा था।सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार पिछले कई दिनों से बिना अनुमति के विद्युत आपूर्ति का उपयोग कर रहा था। जब इस बात की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो ठेकेदार के कर्मचारी जल्दबाजी में विद्युत विभाग पहुंचे और तत्काल अस्थायी कनेक्शन की रसीद कटवाई।विद्युत विभाग के प्रभारी मनदीप ने बताया कि आज अनूप कुमार दुबे के नाम पर अस्थायी कनेक्शन की रसीद जारी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि “आपके माध्यम से जो जानकारी मिली है कि अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी की जा रही थी, इस मामले की जांच कराई जाएगी।ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कई दिनों तक सीधे लाइन से कनेक्शन लेकर काम किया गया, जिससे विद्युत विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ है और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रही।अब ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि विद्युत विभाग यह जांच करे कि वर्क ऑर्डर जारी होने से लेकर अस्थायी कनेक्शन मिलने तक कितने दिनों तक अवैध विद्युत उपयोग हुआ और विभाग को कितना घाटा पहुंचा।
#देवरी #सागर #बिजलीचोरी #निर्माणकार्य #पत्रकारिता #मध्यप्रदेश #खबरें #ठेकेदार #विद्युतविभाग

#विद्युतचोरी_पर_कार्रवाई_हो
#मप्रपूर्व_वितरण_कंपनी_सावधान
#सीधीलाइनसेबिजलीचोरी
#विद्युतविभाग_जांच_करे
#ग्रामीणक्षेत्र_में_बिजलीचोरी
#ठेकेदार_पर_कार्रवाई
#देवरी_सागर_समाचार
#जनहित_में_समाचार
#भ्रष्टाचार_के_खिलाफ
#मध्यप्रदेश_विद्युत_विभाग

#सत्य_की_आवाज़

तिखी उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण पर उठे सवाल ,अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं हुई कार्यवाहीरहली(सागर)।रहली तहसील के तिखी ग...
30/10/2025

तिखी उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण पर उठे सवाल ,अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं हुई कार्यवाही

रहली(सागर)।रहली तहसील के तिखी ग्राम में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानक सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है और ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कार्य स्थल पर सीमेंट, रेत और गिट्टी की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की है, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, किंतु ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण की नींव और कॉलम में दरारें आने लगी हैं, जिससे भविष्य में भवन की सुरक्षा पर भी संकट खड़ा हो सकता है।इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने के उपरांत भी संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत के कारण आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। विभागीय स्तर पर न तो स्थल निरीक्षण किया गया और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन स्तर से जांच कर दोषी ठेकेदार एवं अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके और भविष्य में जनता के धन का दुरुपयोग न हो।

30/10/2025

देवरी के मृतक आदित्य सेन एवं अन्य दोस्त के साथ में हुई घटना संबंधी नए अपडेट वीडियो आए हैं सामने.... कैसे बचे अन्य दोस्त.. रेस्क्यू

ठेकेदार ने सीधे लाइन से लिया बिजली कनेक्शन, पत्रकारों के पहुंचते ही कटवाई रसीददेवरी(सागर)।शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण क...
30/10/2025

ठेकेदार ने सीधे लाइन से लिया बिजली कनेक्शन, पत्रकारों के पहुंचते ही कटवाई रसीद

देवरी(सागर)।शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार द्वारा ग्राम चिरचिटा सुखजू में निर्माणाधीन हाई स्कूल भवन के लिए सीधे विद्युत लाइन से कनेक्शन लेकर भारी मशीनों और बोरिंग मोटर से कार्य कराया जा रहा था।सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार पिछले कई दिनों से बिना अनुमति के विद्युत आपूर्ति का उपयोग कर रहा था। जब इस बात की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो ठेकेदार के कर्मचारी जल्दबाजी में विद्युत विभाग पहुंचे और तत्काल अस्थायी कनेक्शन की रसीद कटवाई।विद्युत विभाग के प्रभारी मनदीप ने बताया कि आज अनूप कुमार दुबे के नाम पर अस्थायी कनेक्शन की रसीद जारी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि “आपके माध्यम से जो जानकारी मिली है कि अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी की जा रही थी, इस मामले की जांच कराई जाएगी।ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कई दिनों तक सीधे लाइन से कनेक्शन लेकर काम किया गया, जिससे विद्युत विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ है और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रही।अब ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि विद्युत विभाग यह जांच करे कि वर्क ऑर्डर जारी होने से लेकर अस्थायी कनेक्शन मिलने तक कितने दिनों तक अवैध विद्युत उपयोग हुआ और विभाग को कितना घाटा पहुंचा।
#देवरी #सागर #बिजलीचोरी #निर्माणकार्य #पत्रकारिता #मध्यप्रदेश #खबरें #ठेकेदार #विद्युतविभाग

#विद्युतचोरी_पर_कार्रवाई_हो
#मप्रपूर्व_वितरण_कंपनी_सावधान
#सीधीलाइनसेबिजलीचोरी
#विद्युतविभाग_जांच_करे
#ग्रामीणक्षेत्र_में_बिजलीचोरी
#ठेकेदार_पर_कार्रवाई
#देवरी_सागर_समाचार
#जनहित_में_समाचार
#भ्रष्टाचार_के_खिलाफ
#मध्यप्रदेश_विद्युत_विभाग

#सत्य_की_आवाज़

प्रदेश टुडे
29/10/2025

प्रदेश टुडे

एक करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहे स्कूल भवन में मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोगशिकायत के बाद अधिकारियों ने कहा — घटिया निर्मा...
29/10/2025

एक करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहे स्कूल भवन में मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोग

शिकायत के बाद अधिकारियों ने कहा — घटिया निर्माण कार्य को तोड़ा जाएगा

सागर।जिले के देवरी विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिरचिटा सुखजू में लगभग ₹1 करोड़ 15 लाख की लागत से शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी है। यह कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (आरईएस) क्रमांक-2 द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने प्रारंभ से ही घटिया निर्माण कार्य को लेकर शिकायतें की थीं। स्थानीय समाचार पत्र के संवाददाता की टीम जब स्थल निरीक्षण के लिए पहुँची, तो पाया गया कि निर्माण में मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही, जंग लगे सरिए भी लगाए जा रहे हैं। इन सभी बातों के प्रमाण मौजूद हैं।इस संबंध में कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि “मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि घटिया कार्य पाया गया, तो सुधार कराया जाएगा।”ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही और समय पर निरीक्षण न होने के कारण निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यद्यपि अधिकारी ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्थिति इससे भिन्न दिखाई दे रही है।

सूत्रों के अनुसार, विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ हिस्सों में सुधार के निर्देश दिए गए हैं, परंतु यह देखना शेष है कि वास्तव में सुधार होगा या नहीं। ग्रामवासियों ने कहा कि वर्षों से वे इस विद्यालय भवन की मांग कर रहे थे, और स्थानीय विधायक बृजबिहारी पटेरिया के प्रयासों से भवन स्वीकृत हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि “जब भवन पर एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है, तो निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि भविष्य में कोई गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो।वर्तमान में भवन के पिलर निर्माण कार्य जारी हैं, जिनकी गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। घटिया सामग्री का उपयोग भवन की मजबूती पर संदेह पैदा कर रहा है।

इनका कहना है:

“उक्त निर्माण कार्य को लेकर गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया है। जो भी घटिया निर्माण कार्य पाया जाएगा, उसे तोड़वाया जाएगा।”

— गुरुकुल प्रभाकर, सहायक यंत्री, आरईएस देवरी
#सागरसमाचार #देवरीन्यूज #ग्रामीणविकास #स्कूलनिर्माण #आरईएसविभाग #घटियानिर्माण #मध्यप्रदेशसमाचार

एक करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहे स्कूल भवन में मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोगशिकायत के बाद अधिकारियों ने कहा — घटिया निर्मा...
29/10/2025

एक करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहे स्कूल भवन में मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोग

शिकायत के बाद अधिकारियों ने कहा — घटिया निर्माण कार्य को तोड़ा जाएगा

सागर।जिले के देवरी विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिरचिटा सुखजू में लगभग ₹1 करोड़ 15 लाख की लागत से शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी है। यह कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (आरईएस) क्रमांक-2 द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने प्रारंभ से ही घटिया निर्माण कार्य को लेकर शिकायतें की थीं। स्थानीय समाचार पत्र के संवाददाता की टीम जब स्थल निरीक्षण के लिए पहुँची, तो पाया गया कि निर्माण में मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही, जंग लगे सरिए भी लगाए जा रहे हैं। इन सभी बातों के प्रमाण मौजूद हैं।इस संबंध में कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि “मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि घटिया कार्य पाया गया, तो सुधार कराया जाएगा।”ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही और समय पर निरीक्षण न होने के कारण निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यद्यपि अधिकारी ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्थिति इससे भिन्न दिखाई दे रही है।

सूत्रों के अनुसार, विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ हिस्सों में सुधार के निर्देश दिए गए हैं, परंतु यह देखना शेष है कि वास्तव में सुधार होगा या नहीं। ग्रामवासियों ने कहा कि वर्षों से वे इस विद्यालय भवन की मांग कर रहे थे, और स्थानीय विधायक बृजबिहारी पटेरिया के प्रयासों से भवन स्वीकृत हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि “जब भवन पर एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है, तो निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि भविष्य में कोई गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो।वर्तमान में भवन के पिलर निर्माण कार्य जारी हैं, जिनकी गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। घटिया सामग्री का उपयोग भवन की मजबूती पर संदेह पैदा कर रहा है।

इनका कहना है:

“उक्त निर्माण कार्य को लेकर गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया है। जो भी घटिया निर्माण कार्य पाया जाएगा, उसे तोड़वाया जाएगा।”

— गुरुकुल प्रभाकर, सहायक यंत्री, आरईएस देवरी
#सागरसमाचार #देवरीन्यूज #ग्रामीणविकास #स्कूलनिर्माण #आरईएसविभाग #घटियानिर्माण #मध्यप्रदेशसमाचार

Address

Deori Khas
470002

Telephone

+919993965202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deori Samachar देवरी समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deori Samachar देवरी समाचार:

Share