Deori Samachar देवरी समाचार

Deori Samachar देवरी समाचार मध्य प्रदेश एवं अपने आस-पास के समाचार ?

17/07/2025
देवरी धूलतरा से बिजोरा जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया पूर्णतः क्षतिग्रस्त
16/07/2025

देवरी धूलतरा से बिजोरा जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया पूर्णतः क्षतिग्रस्त

*अन्नदाता परेशानः पुलिस ने संभाला मोर्चा, दी समझाइश**यूरिया खाद न मिलने पर किसानों में भारी आक्रोश, कूपन के लिए किसानों ...
16/07/2025

*अन्नदाता परेशानः पुलिस ने संभाला मोर्चा, दी समझाइश*

*यूरिया खाद न मिलने पर किसानों में भारी आक्रोश, कूपन के लिए किसानों की हुई धक्का मुक्की*

*खाद कि किल्लत से किसान परेशान, व्यापारियों की बल्ले बल्ले , जमकर चल रही खाद की कालाबाजारी*

देवरी कला-: यूरिया व डीएपी खाद लेने के लिए किसान परेशान हो रहे हैं सुबह 6:30 बजे से ही खाद के कूपन लेने के किसानो की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लग जाती है और यह कूपन वाली भीड़ दोपहर 12 बजे तक लगी रहती है किसानो को जैसे तैसे भारी भीड़ में धक्को से कूपन मिल पाते हैं और जब खाद लेने की बारी आती है तो पता चलता है कि खाद है ही नहीं। किसान यहां यूरिया लेने के लिए सुबह से ही किसानों की काफी लंबी लाइन लग गई थी। घंटों लाइन में लगे किसानों को जब यूरिया नहीं मिलता तो किसान निराश होकर घर लौट जाता है

किसानों की मांग थी कि फसलों के लिए यूरिया व डीएपी की जरूरत है लेकिन खाद नहीं दिया जा रहा है। जिससे फसलों के उत्पादन पर असर पड़ेगा। जहां किसानों को समझाइश देकर यातायात बहाल कराया जाता है

पुलिस को भीड नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा

जब किसान सुबह से शाम तक भूखा प्यासा लाइन में लगा रहा और जब खाद मिलने की बारी आई तो अधिकारियों द्वारा बोल दिया गया कि खाद खत्म हो गया है अपने अपने घर जाओ जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया

किसानों का आरोप है कि

बाजार में खाद विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी कर यूरिया , डीएपी महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। जिससे बाजार से मजबूरन खरीदना पड रहा है। व्यापारियों द्वारा यूरिया खाद की 270 की बोरी 480 से लेकर 500 तक बेची जा रही है। और डीएपी की 1350 की बोरी को 1900 से लेकर 2000 तक में बेचा जा रहा है जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा बाजार में कालाबाजारी का खेल

अरुणोदय स्कूल देवरी में फर्जी मान्यता को लेकर बीईओ ने एसडीएम को भेजी जांच एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर के निर्देश पर हो स...
16/07/2025

अरुणोदय स्कूल देवरी में फर्जी मान्यता को लेकर बीईओ ने एसडीएम को भेजी जांच

एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर के निर्देश पर हो सकती है स्कूल पर कार्रवाई

देवरी(सागर)। बीआरसी अधिकारी द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए निजी शैक्षणिक संस्थाओं को मान्यता प्रदान की गई।मध्य प्रदेश शासन द्वारा निजी स्कूल के संबंध में राजपत्र में प्रकाशित नियमों को दरकिनार करते हुए तत्कालीन बीआरसी अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से निजी स्कूलों को मान्यता दी, जिसके चलते क्षेत्र में ऐसे स्कूल संचालित हैं जिन स्कूलों में बैठने के लिए विद्यार्थियों को टाट पट्टी भी उपलब्ध नहीं है ।ऐसा ही एक निजी ग्राम मोकला में संचालित है जो अरुणोदय स्कूल के नाम पर संचालित किया जा रहा है। उक्त स्कूल में प्राथमिक रूप से विद्यार्थियों को बैठने के लिए टाट पट्टी तक नहीं है एक कच्ची मकान में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों को पीने के पानी ,शौचालय तक की प्राथमिक सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा कि यह आखिर फर्जी मान्यता किसने दी और कैसे दी।

फर्जी मान्यता का बड़ा खेल

निजी स्कूलों की मान्यता के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित राजपत्र के अनुसार तय मापदंड एवं नियमों का पालन करते हुए मान्यता दी जाती है इसके लिए ऑनलाइन एप्स के माध्यम से आवेदन किया जाता है जिसमें सभी डॉक्यूमेंट सबमिट किए जाते हैं बीआरसी अधिकारी द्वारा आवेदन का सत्यापन करते हैं और यह बताते हैं कि शासन की तय नियम अनुसार ही स्कूल को मान्यता दी गई है यानी देवरी में पूरा खेल 20 से 50 हजार तक में चलता है और फर्जी मान्यता मिल जाती है। इस फर्जी मान्यता के खेल में बीआरसी अधिकारी के साथ वरिष्ठ अधिकारी की विधि भगत होती है क्योंकि उन्हें सूचना मिलने के बाद भी वह भी कोई कार्यवाही नहीं करते।देवरी में ऐसे दो दर्जन से अधिक स्कूल संचालित है जिन्हें फर्जी तरीके से मान्यता दी गई है और यह सब खेल बीआरसी अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी की मिली भगत से हुआ है।अब जब एक-एक स्कूल के संबंध में शिकायत मिल रही है एसडीएम के निर्देश के बाद जांच हो रही है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शुभंकर गुप्ता ने बताया कि ग्राम मोकला में संचालित अरुणोदय स्कूल की शिकायत के आधार पर बीआरसी अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए थे बीआरसी अधिकारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन पंचनामा सहित प्रस्तुत किया गया है जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उचित कार्रवाई हेतु भेजा गया है। अरुणोदय स्कूल द्वारा कच्चे एवं क्षतिग्रस्त भवन में स्कूल का संचालन किया जाता था जिसको लेकर बीआरसी ने जांच कर यह पुष्टि की है की स्कूल जर्जर भवन में संचालित है।

फोटो -- 19
++++++++++++++++++++++++++
मारई माता मंदिर के परक्रमा के लिए स्वीकृत राशि से कार्य नहीं हुआ पूर्ण कार्य

पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक को पत्र लिखकर कार्य पूर्ण करने की मांग

जरूआखेड़ा(सागर)।ग्राम पंचायत बनहट से 1 कि. मी. दूर स्थित मारई माता मंदिर है, जो आस्था केंद्र है।पूर्व में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के पद पर थे,अपने ग्राम पंचायत बनहट में मारई माता मंदिर की छत के लिए जो राशि पूर्व मे 1 लाख स्वीकृत की उस राशि से कार्य पूर्ण नही हुआ।अभी भी मंदिर के परक्रमा की छत नहीं हुई है आपसे निवेदन है कि मंदिर के परक्रमा की छत के लिए और राशि प्रदान की जाए। पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द राशि स्वीकृत की जाए जिससे मंदिर का आगे का कार्य शुरू हो जाएगा।

ढाई करोड रुपए की लागत से गुणवत्ता को दरकिनार कर बनाया जा रहा पुल निर्माणाधीन बृज के आसपास आ रही दरार को किया जा रहा नजरअ...
16/07/2025

ढाई करोड रुपए की लागत से गुणवत्ता को दरकिनार कर बनाया जा रहा पुल

निर्माणाधीन बृज के आसपास आ रही दरार को किया जा रहा नजरअंदाज

देवरी(सागर)।लोक निर्माण विभाग की ब्रिज कॉरपोरेशन द्वारा ढाई करोड रुपए की लागत से ठेकेदार के माध्यम से देवरी नगर के बीच झुनकू पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण के दौरान घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री के उपयोग किए जाने की बात सामने आती रही है। जंग लगे हुए सरिया का उपयोग कर ब्रिज का निर्माण कार्य किया गया है लेकिन अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी उन्होंने ब्रिज निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जिसके चलते ब्रिज के साइड में कई स्थान पर दरार देखी जा रही है।जब अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी जा रही है तो अधिकारी का कहना है कि यह सामान्य क्रैकर्स है इसे कुछ नहीं होता लेकिन जब उच्च गुणवत्ता से ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो अधिकारी द्वारा सर्पाकार दरारों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है जबकि लोक निर्माण विभाग के मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य हो लेकिन पूर्ण गुणवत्ता की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। ब्रिज निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिक मात्रा में गिट्टी का उपयोग किया गया है बेहद जंग लगे हुए सरिया का उपयोग ब्रज में किया जा रहा था लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा इसे नहीं रोका गया इसी प्रकार जिसके चलते ब्रिज के साइड में निर्माण पूर्ण न होने के बाद भी दरार देखी जा रही है। दरार को ठेकेदार द्वारा सीमेंट के मसले से भरवाया जा रहा है ताकि कोई भी देख ना सके तो वही अधिकारी इस गंभीरता से नहीं ले रहे और नजरअंदाज करने में लगे हुए हैं। जबकि उच्च गुणवत्ता से निर्माण कार्य हेतु शासन द्वारा ढाई करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

दी।

16/07/2025

देवरी का नाम बदलने का प्रस्ताव विधानसभा में विधायक द्वारा पेश किया जा चुका है और नगर पालिका परिषद देवरी भी प्रस्ताव पास कर शासन को भेज चुकी है.... अब 200 वर्ष पुराना नाम देवपुरी से जल्द पहचाना जाएगा देवरी

देवरी में हर्षित जैन तनय सुरेश जैन के द्वारा शहजपुर रोड में फर्म सुरेश कुमार तनय दरबारी लाल जैन पर छापा  *अवैध रूप से स्...
16/07/2025

देवरी में हर्षित जैन तनय सुरेश जैन के द्वारा शहजपुर रोड में फर्म सुरेश कुमार तनय दरबारी लाल जैन पर छापा

*अवैध रूप से स्टॉक में रखा गया खाद ,भंडार केंद्र को किया गया सील*

सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर देवरी एसडीएम श्रीमान मुनव्वर खान के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारण करने पर खाद भंडार केंद्र को सील किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम श्री मुनव्वर खान ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से खाद का भंडारण या कालाबाजारी नहीं होना चाहिए जिसके परिपेक्ष में लगातार निगरानी की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज
देवरी में हर्षित जैन तनय सुरेश जैन के द्वारा शहजपुर रोड में फर्म सुरेश कुमार तनय दरबारी लाल जैन के द्वारा अपने दुकान के भंडारण कमरों में डीएपी,ssp, पोटाश का भंडारण किया गया है।उक्त फर्म अधिकृत विक्रेता है किंतु भंडारण में पाई गई खाद के आवक की रसीदें नहीं है,तथा श्रोत से भेजी गई खाद का कोई प्रमाण नहीं है।pos मशीन में आवक भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है। किसी भी प्रकार की साक्ष्य उपलब्ध न होने पर
भंडारण को सील किया जा रहा है,तथा कार्यवाही की जा रही है।
राजस्व कृषि और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम श्री मुनव्वर खान ने बताया कि भंडारण केंद्र पर लगभग 800 बोरी उर्वरक खाद अवैध रूप से भंडारण पाया गया भंडारण केंद्र पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई इसी प्रकार विक्रय पंजी एवं स्टाफ पंजी भी उपलब्ध नहीं थी।

ग्राम पंचायत तीतरपानी में घटिया एवं गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण आदेशों का उल्लंघन..पंचायत दर्पण पोर्टल पर डाले जा रहे धु...
16/07/2025

ग्राम पंचायत तीतरपानी में घटिया एवं गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण

आदेशों का उल्लंघन..पंचायत दर्पण पोर्टल पर डाले जा रहे धुंधले बिल

देवरी(सागर)। देवरी जनपद के अंतर्गत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तीतरपानी में खुला भ्रष्टाचार चल रहा है। बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहे हैं,शासन द्वारा लाखों रुपए की राशि गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य के लिए दी जा रही है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा जो नाली का निर्माण किया जा रहा है वह बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन है जिसके चलते नाली कई स्थान से क्षतिग्रस्त भी हो रही है। इसी प्रकार सीसी रोड का घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है तय माप दंड के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। नेशनल हाईवे 44 से वन विभाग की ओर जाने वाली सड़क पर बनाई गई , नेशनल हाईवे 44 के पास नाली बनाई गई, पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन किया गया है। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि ग्राम पंचायत द्वारा किए गए सभी निर्माण कार्यों की टीम गठित कर जांच कराई जाए एवं ग्राम पंचायत द्वारा किए गए समस्त भुगतानों की जांच हो क्योंकि इसमें बहुत अधिक वित्तीय अनियमितता है नाडेफ की सफाई के नाम पर फर्जी तरीके से बिल के भुगतान किए गए हैं। पंचायत दर्पण पोर्टल पर धुंधली बिल डाले गए हैं ताकि किसी को समझ में ना आए की पंचायत द्वारा किस प्रकार से फर्जी भुगतान किया जा रहे हैं। ग्राम पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्य के नाम पर केवल बंदर बांट हो रहा है। ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार 37500 की राशि अन्य सामग्री किराए के नाम पर निकाली गई है इसी प्रकार अन्य सामग्री के नाम पर 15000 अन्य सामग्री राशि का पेमेंट हेतु बिल फीड किया गया है लेकिन जो बिल डाले गए हैं वह इतने धुंधले हैं कि स्पष्ट समझ में नहीं आ रहे जबकि पंचायत दर्पण पोर्टल में बिल डालने का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा किए गए भुगतान आम व्यक्ति को दिखाई ना दे इसलिए इस प्रकार के बिल डाले जा रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा इसी प्रकार सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य शिवकुमार लोधी के घर से मुकेश मनिहार के घर तक 51500 इसी प्रकार 84999 की राशि का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार सीसी रोड निर्माण कार्य शिवकुमार लोधी के घर से मुकेश मनिहार के घर तक 60000 की राशि का भुगतान दिखाया गया है । दिनांक 9 मई 2025 के ईपीओ के अनुसार राशि निकाली गई है। पंचायत द्वारा किए गए समस्त भुगतान की जांच की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

इनका कहना है

ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए पुरानी निर्माण कार्य का मूल्यांकन किया गया है, अभी नए कार्य का मूल्यांकन नहीं हुआ ,यदि घटिया कार्य है तो मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

बीडी गौंड उपयंत्री जनपद देवरी

Address

Deori Khas

Telephone

+919993965202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deori Samachar देवरी समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deori Samachar देवरी समाचार:

Share