16/07/2025
*अन्नदाता परेशानः पुलिस ने संभाला मोर्चा, दी समझाइश*
*यूरिया खाद न मिलने पर किसानों में भारी आक्रोश, कूपन के लिए किसानों की हुई धक्का मुक्की*
*खाद कि किल्लत से किसान परेशान, व्यापारियों की बल्ले बल्ले , जमकर चल रही खाद की कालाबाजारी*
देवरी कला-: यूरिया व डीएपी खाद लेने के लिए किसान परेशान हो रहे हैं सुबह 6:30 बजे से ही खाद के कूपन लेने के किसानो की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लग जाती है और यह कूपन वाली भीड़ दोपहर 12 बजे तक लगी रहती है किसानो को जैसे तैसे भारी भीड़ में धक्को से कूपन मिल पाते हैं और जब खाद लेने की बारी आती है तो पता चलता है कि खाद है ही नहीं। किसान यहां यूरिया लेने के लिए सुबह से ही किसानों की काफी लंबी लाइन लग गई थी। घंटों लाइन में लगे किसानों को जब यूरिया नहीं मिलता तो किसान निराश होकर घर लौट जाता है
किसानों की मांग थी कि फसलों के लिए यूरिया व डीएपी की जरूरत है लेकिन खाद नहीं दिया जा रहा है। जिससे फसलों के उत्पादन पर असर पड़ेगा। जहां किसानों को समझाइश देकर यातायात बहाल कराया जाता है
पुलिस को भीड नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा
जब किसान सुबह से शाम तक भूखा प्यासा लाइन में लगा रहा और जब खाद मिलने की बारी आई तो अधिकारियों द्वारा बोल दिया गया कि खाद खत्म हो गया है अपने अपने घर जाओ जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया
किसानों का आरोप है कि
बाजार में खाद विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी कर यूरिया , डीएपी महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। जिससे बाजार से मजबूरन खरीदना पड रहा है। व्यापारियों द्वारा यूरिया खाद की 270 की बोरी 480 से लेकर 500 तक बेची जा रही है। और डीएपी की 1350 की बोरी को 1900 से लेकर 2000 तक में बेचा जा रहा है जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा बाजार में कालाबाजारी का खेल