
08/09/2025
थाना देवरी के आरक्षक पर मारपीट और धमकी का आरोप, अधिवक्ताओं ने सौंपी शिकायत
कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी, पूर्व में भी मारपीट के मामले उठे
देवरी(सागर)। देवरी अधिवक्ता संघ ने शनिवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) को ज्ञापन सौंपकर थाना देवरी में पदस्थ एक आरक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि आरक्षक ने अधिवक्ता पंकज कुमार सेन के साथ गाली-गलौज, मारपीट और अभद्र व्यवहार किया तथा झूठी एफआईआर दर्ज करने की धमकी भी दी।जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता पंकज कुमार सेन (एनरोलमेंट नंबर एमपी/629/2021) शनिवार को अपने पक्षकार हेमंत सोलंकी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेने थाना देवरी पहुंचे थे। इसी दौरान एक आरक्षक द्वारा कथित रूप से उनके साथ अभद्रता की गई और उन्हें धमकियां दी गईं।अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मिथिलेश ब्रह्मपुरिया, सचिव पवन मिश्रा, लीलाधर यादव, अतुल ढिमोले, बैजनाथ सेन, गजेंद्र गुरु, अमित मिश्रा, संजय पस्तरिया, आशीष सेन, कपिल सेन सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
पूर्व में भी दर्ज हो चुके हैं विवाद के मामले
बताया गया कि थाना देवरी में पदस्थ आरक्षकों पर पूर्व में भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं। कुछ समय पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सरपंच पति सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। हालांकि, उस समय दबाव में शिकायत वापस लेने की बात भी सामने आई थी।