Deori Samachar देवरी समाचार

Deori Samachar देवरी समाचार मध्य प्रदेश एवं अपने आस-पास के समाचार ?

थाना देवरी के आरक्षक पर मारपीट और धमकी का आरोप, अधिवक्ताओं ने सौंपी शिकायतकार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी, पूर्व मे...
08/09/2025

थाना देवरी के आरक्षक पर मारपीट और धमकी का आरोप, अधिवक्ताओं ने सौंपी शिकायत

कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी, पूर्व में भी मारपीट के मामले उठे

देवरी(सागर)। देवरी अधिवक्ता संघ ने शनिवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) को ज्ञापन सौंपकर थाना देवरी में पदस्थ एक आरक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि आरक्षक ने अधिवक्ता पंकज कुमार सेन के साथ गाली-गलौज, मारपीट और अभद्र व्यवहार किया तथा झूठी एफआईआर दर्ज करने की धमकी भी दी।जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता पंकज कुमार सेन (एनरोलमेंट नंबर एमपी/629/2021) शनिवार को अपने पक्षकार हेमंत सोलंकी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेने थाना देवरी पहुंचे थे। इसी दौरान एक आरक्षक द्वारा कथित रूप से उनके साथ अभद्रता की गई और उन्हें धमकियां दी गईं।अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मिथिलेश ब्रह्मपुरिया, सचिव पवन मिश्रा, लीलाधर यादव, अतुल ढिमोले, बैजनाथ सेन, गजेंद्र गुरु, अमित मिश्रा, संजय पस्तरिया, आशीष सेन, कपिल सेन सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

पूर्व में भी दर्ज हो चुके हैं विवाद के मामले
बताया गया कि थाना देवरी में पदस्थ आरक्षकों पर पूर्व में भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं। कुछ समय पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सरपंच पति सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। हालांकि, उस समय दबाव में शिकायत वापस लेने की बात भी सामने आई थी।

गरीबों का राशन डकारने वालों पर कब होगी कार्रवाई ? जबलपुर में एफआईआर, सागर में फाइलें अब भी अटकींसागर।गरीबों को मिलने वाल...
08/09/2025

गरीबों का राशन डकारने वालों पर कब होगी कार्रवाई ?

जबलपुर में एफआईआर, सागर में फाइलें अब भी अटकीं

सागर।गरीबों को मिलने वाले करोड़ों रुपए के राशन स्टॉक में बड़े घोटाले का खुलासा होने के बावजूद सागर जिले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि जबलपुर में इसी तरह के मामले में कमिश्नर के निर्देश के बाद चार अफसर सहित 33 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सागर में हुआ यह घोटाला भी करोड़ों रुपए का बताया जा रहा है, जो कोरोना काल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सामने आया था।

सूत्रों के अनुसार, राशन दुकानों से गेहूं, चावल, शक्कर और नमक का ऑफलाइन वितरण किया गया, जबकि सरकार ने ऑनलाइन वितरण के आदेश दिए थे। बाद में इस गड़बड़ी को छुपाने के लिए ऑनलाइन स्टॉक में हेरफेर किया गया। यह पूरा खेल खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ। मामले की शिकायत संचनालय तक पहुंची और कलेक्टर को जांच के निर्देश भी दिए गए, लेकिन तीन साल बाद भी फाइल कार्रवाई के इंतजार में धूल खा रही है।
जानकारों का कहना है कि यदि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए तो करोड़ों रुपए के गबन का खुलासा होगा और कई राशन विक्रेता एवं अधिकारी कार्रवाई के घेरे में आएंगे। हालांकि अधिकारी जांच से बचते नजर आ रहे हैं।अधिकारियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की संलिप्तता को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि सभी कार्य ऑनलाइन हैं और अधिकतर सभी अधिकारियों के लॉगिन का उपयोग ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा हैं। सागर जिले में भी छूट अन्य विभाग के अधिकारियों के माध्यम से जांच कराई जानी चाहिए।

गौरतलब है कि जबलपुर मामले में तत्कालीन फूड कमिश्नर सीवी चक्रवर्ती और वर्तमान कमिश्नर कर्मवीर शर्मा ने चार बार कलेक्टर को कार्रवाई के लिए रिमाइंडर भेजे थे। वहीं, अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी विभागीय आदेश पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सागर की जनता अब यह सवाल उठा रही है कि कोरोना काल में गरीबों का राशन डकारने वाले आखिर कब सलाखों के पीछे होंगे। जिले में इस घोटाले की सूक्ष्म जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है।

देवरी अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधिकारी को सौंपा ज्ञापनथाने में अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार व धमकी का मामलादेवरी कला। देवरी अध...
07/09/2025

देवरी अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
थाने में अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार व धमकी का मामला

देवरी कला। देवरी अधिवक्ता संघ ने शनिवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) को ज्ञापन सौंपकर थाना देवरी में पदस्थ एक आरक्षक पर अधिवक्ता पंकज कुमार सेन के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने तथा झूठी एफआईआर दर्ज करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

अधिवक्ता पंकज कुमार सेन (एनरोलमेंट नंबर एमपी/629/2021) शनिवार को अपने पक्षकार की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेने थाना देवरी पहुंचे थे। उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक खान से हेमंत सोलंकी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मांगी। इस दौरान मौजूद एक आरक्षक द्वारा कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें धमकियां दी गईं।

अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन के माध्यम से दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

07/09/2025
06/09/2025
06/09/2025

देखिए हम कैसा पानी पी रहे हैं और क्या खा रहे हैं.....

प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही,त्योहारों पर भी राहों में मुश्किलें, पुल निर्माण कार्य अधूराझुनकू नदी पर 6...
06/09/2025

प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही,त्योहारों पर भी राहों में मुश्किलें, पुल निर्माण कार्य अधूरा

झुनकू नदी पर 6 माह से अधूरा पुल, डायवर्टेड सड़क न होने से परेशान जनता

देवरी(सागर)।नगर के मध्य स्थित झुनकू नदी पर बनने वाला उच्च स्तरीय पुल निर्माणाधीन है, लेकिन कार्य शुरू हुए 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद न तो पुल तैयार हुआ है और न ही यातायात के लिए कोई डायवर्टेड सड़क बनाई गई। लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) ने पुराने पुल को तोड़ने में तो तेजी दिखाई, लेकिन नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।

वर्तमान में मात्र 10 फीट चौड़ी संकरी सड़क से वाहनों का आवागमन हो रहा है, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है। पुल निर्माण स्थल के दोनों ओर ठेकेदार ने मिट्टी डालकर सड़क बंद कर दी है, पर डायवर्सन मार्ग तैयार नहीं किया।

त्योहारों और आयोजनों में भी बढ़ी परेशानी

रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव जैसे बड़े त्योहार बीत गए, लेकिन पुल का काम अधूरा ही पड़ा है। अब नवरात्रि जैसे बड़े पर्व भी नजदीक हैं, जिससे नगरवासियों की चिंता बढ़ गई है। पुल का काम अधूरा रहने के कारण अस्पताल, थाने, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचना लोगों के लिए चुनौती बन गया है। मरीजों और बुजुर्गों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

टूटी पुलिया और जाम से बिगड़ी स्थिति

डायवर्टेड सड़क न होने के कारण संकरी पुलिया से गुजरते समय आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। पुलिया की हालत बेहद खराब है और यह अब खतरनाक हो चुकी है।

करोड़ों का प्रोजेक्ट, गुणवत्ता पर सवाल

तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुल का निर्माण होना है। टेंडर में निर्माण की समयसीमा 12 माह (वर्षा ऋतु को छोड़कर) तय की गई थी, लेकिन आधे से अधिक समय बीतने के बावजूद काम की रफ्तार बेहद धीमी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य हो रहा है, सुरक्षा मानकों पर कोई ध्यान नहीं।

प्रशासनिक लापरवाही से बढ़ा आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य में लापरवाही और डायवर्टेड सड़क न बनाने से हो रहे हादसों के लिए विभाग जिम्मेदार है। अधिकारी मौके पर नज़र नहीं आते और न ही समस्याओं का संज्ञान ले रहे हैं। लोगों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

मुख्य बिंदु:

6 माह से पुल निर्माण कार्य अधूरा

कोई डायवर्टेड सड़क नहीं बनाई गई

हादसों और ट्रैफिक जाम की स्थिति गंभीर

निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी

शासकीय कन्या छात्रावास महाराजपुर के अधीक्षक कक्ष की स्थिति जर्जर 6 माह में छात्रावास भवन की मरम्मत नहीं करा पा रहे पीडब्...
06/09/2025

शासकीय कन्या छात्रावास महाराजपुर के अधीक्षक कक्ष की स्थिति जर्जर

6 माह में छात्रावास भवन की मरम्मत नहीं करा पा रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार

देवरी(सागर)। शासकीय कन्या छात्रावास महाराजपुर में अधीक्षक कक्ष की स्थिति बेहद जर्जर है। कई स्थानों पर दिवाले गिरने की स्थिति में आ गया है। भवन से पानी टपकता रहता है स्थिति यह है कि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है लेकिन छात्रावास कक्ष के भवन की मरम्मत के लिए शासन द्वारा कोई राशि स्वीकृत नहीं की गई है ना ही मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। वही लोग निर्माण विभाग द्वारा छात्रावास भवन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। मरम्मत को लेकर लगभग 6 माह हो गए हैं और मरम्मत का कार्य बहुत धीमी गति से कराया जा रहा है।शासन द्वारा 10 लाखों रुपए के लगभग राशि छात्रावास की मरम्मत के लिए टेंडर के माध्यम से स्वीकृत की गई थी लेकिन छात्रावास में मरम्मत के नाम पर केवल छुटपुट कार्य कराए जा रहे हैं। छात्रावास भवन की छत पर संदला का कार्य किया जाना था लेकिन यह भी नाम मात्र का किया गया है।मरम्मत के नाम पर केवल दरारों को भरने का कार्य एवं फर्श पर सामान्य कार्य ही हुआ है।आशंका जताई जा रही है कि लगभग 10 लाख रुपए की राशि की लीपापोती हो सकती है।

जबकि उक्त राशि से बेहद गुणवत्तापूर्ण छात्रावास के कुछ कक्ष भी तैयार हो सकते थे लेकिन 10 लख रुपए केवल मरम्मत के नाम पर अपव्यय किया जा रहा है। छात्रावास भवन में बिजली के बहुत पुराने लोहे के पाइप डाले हुए हैं जो हमेशा क्षतिग्रस्त होते रहते हैं मरम्मत के दौरान विद्युत कार्य को भी पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इसी प्रकार भवन में छात्रावास का किचन बाथरूम में मरम्मत एवं टाइल्स का कार्य किया जाना आवश्यक है लेकिन देखना यह है कि लगभग 10 लाख रुपए की राशि से ठेकेदार द्वारा कितना अच्छा कार्य कराया जा रहा है एवं विभाग के अधिकारी द्वारा इसका मूल्यांकन किस प्रकार से किया जाता है।

ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस में अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन ने किया स्वागतमुस्लिम भाइयों को गले लगाकर दी शुभकामनाएं, कि फूलो...
06/09/2025

ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस में अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन ने किया स्वागत

मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर दी शुभकामनाएं, कि फूलों की वर्षा

देवरी(सागर)। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अलकेश जैन ने ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस का स्वागत करते हुए मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने फूलों की वर्षा की और मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर मालाएं पहनाईं। इस अवसर पर उनके समर्थक भी मौजूद रहे।शुक्रवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ नमाज अदा की और अमन-चैन एवं भाईचारे की दुआ मांगी।जुलूस में युवा हाथों में झंडे लेकर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। शहर के हर चौराहे पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया और जल व मिठाई का वितरण हुआ।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर तैनाती की। शहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, वहीं ग्रामीण थानों की पुलिस भी मुस्तैद रही।जुलूस में शामिल मौलानाओं ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उनका जीवन इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देने वाला था। मिलाद-उन-नबी के दिन को उनके जीवन और शिक्षाओं को समर्पित माना जाता है।

06/09/2025

ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाला भव्य जुलूस

नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतज़ाम

देवरी(सागर)।हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन(ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर देवरी नगर में मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जलसे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर की सभी मस्जिदों में उलमाओं ने व्याख्यान देते हुए हजरत मुहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
गांधी वार्ड मुस्लिम कमेटी के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस की शुरुआत की गई। रंगरेज़ मोहल्ला, कांसखेड़ा मोहल्ला, साह मोहल्ला और संजय नगर से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग बसस्टैंड पर एकत्र हुए, जहाँ से विशाल जुलूस का शुभारंभ हुआ। नगरवासियों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया।जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए झुनकू नदी के छोटे पुल, विवेकानंद चौराहा, संजय नगर, बाजार वार्ड की छोटी मस्जिद, लच्छू तिराहा, गांधी वार्ड, जैन मंदिर, बसस्टैंड, नगरपालिका चौराहा होते हुए मदीना मस्जिद पर संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।इस जलसे में देवरी नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विद्युत विभाग का दफ्तर: घटिया मरम्मत से खराब हो रही दीवाल दीवारों से रिस रहा पानी, टूटी खिड़किया...
06/09/2025

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विद्युत विभाग का दफ्तर: घटिया मरम्मत से खराब हो रही दीवाल

दीवारों से रिस रहा पानी, टूटी खिड़कियां जस की तस, खराब हो रहा विभाग का रिकॉर्ड

सागर।केसली विकासखंड स्थित मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड का कार्यालय घटिया मरम्मत कार्य का शिकार हो गया है। विभाग की सिविल शाखा द्वारा ठेकेदार से कराया गया यह कार्य कुछ ही दिनों में लीकेज और सिडन की स्थिति में पहुंच गया है। छत से पानी टपकने से विभागीय रिकॉर्ड खराब हो रहा है, जबकि टूटी-फूटी खिड़कियां जस की तस पड़ी हैं।
सूत्रों के अनुसार, सागर सिविल विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियंता (केसली प्रथम एवं द्वितीय) कार्यालय की मरम्मत के नाम पर केवल लीपा-पोती कर दी गई। खिड़कियां बदली नहीं गईं, छोटी खिड़की खुले हैं और सीधे पानी अंदर घुस रहा है। सहायक अभियंता कार्यालय में रखी अलमारी भी भीगकर खराब हो रही है।विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही साफ झलकती है। महीनों तक चलने वाले इस मरम्मत कार्य में खर्च की गई राशि की जानकारी विभाग द्वारा उजागर नहीं की गई, लेकिन हालात बताते हैं कि यह कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इसका खामियाजा अब विभागीय कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

Address

Deori Khas
470002

Telephone

+919993965202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deori Samachar देवरी समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deori Samachar देवरी समाचार:

Share